पार्टी में जाना हम सभी को पसंद होता है। इसी वजह से जब इनवाइट आता है, तो हम अक्सर कुछ ऐसे लुक्स को रीक्रिएट करने के बारे में सोचते हैं, जिसे ट्राई करके हम सुंदर नजर आ सके। लेकिन जब हेयर स्टाइल क्रिएट करने की बारी आती है, तो ऐसे में हम हमेशा कंफ्यूज हो जाते हैं। इसकी वजह से हम पार्लर जाकर हेयर स्टाइल क्रिएट करवाते हैं। लेकिन आप चाहें तो इसे सिंपल तरीके से भी बना सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के हेयर स्टाइल को आप क्रिएट कर सकती हैं।
मेसी हेयर स्टाइल
आप अगर ऑफ शोल्डर ड्रेस को स्टाइल कर रही हैं, तो ऐसे में आप मेसी हेयर स्टाइल लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आपको बालों को कर्ल करना है। इसके बाद साइड पार्टिशन करके बालों में ब्रेड बनाना है। इसके बाद पीछे की तरफ इसमें बन बनाकर इससे बालों को थोड़ा ओपन रखें। इसमें हेयर एक्सेसरीज को लगाएं। आगे के कुछ बालों को बाहर निकालें। इस तरह के से आपका हेयर स्टाइल बन जाएगा। साथ ही, आपका लुक भी अट्रैक्टिव नजर आएगा। इस तरह के हेयर स्टाइल को आप डे या नाइट पार्टी के लिए क्रिएट कर सकती हैं।
हेयर बैंड के साथ हेयर स्टाइल
पार्टी लुक के लिए आप तस्वीर में नजर आने वाले हेयर स्टाइल को क्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के हेयर स्टाइल के लिए आपको बीच के पार्टिशन के साथ स्लीक स्ट्रेट हेयर स्टाइल को क्रिएट करें। इसके साथ हेयर बैंड को लगाएं। इससे आपका हेयर स्टाइल अट्रैक्टिव लगेगा। मार्केट में इस तरह के हेयर बैंड मार्केट में 100 से 200 रुपये में मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: ओपन हेयर स्टाइल के साथ अच्छे लगेंगे ये लॉन्ग इयररिंग्स, देखें डिजाइंस
पफ के साथ पोनीटेल हेयर स्टाइल
आप लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए पफ के साथ पोनीटेल हेयर स्टाइल क्रिएट करना है। इस तरह के हेयर स्टाइल के लिए पहने आपको पफ बनाना है। फिर पोनीटेल को क्रिएट करना बै। इसके बाद इसमें अच्छी सी फैंसी एक्सेसरीज को लगाना है। इससे आपका पार्टी लुक अच्छा लगेगा। मार्केट में इस तरह के लुक के साथ आप सुंदर नजर आएंगी।
इसे भी पढ़ें:Hairstyles for round faces : गोल चेहरे वाली महिलाएं चाहती हैं ब्यूटीफुल लुक तो ये हेयर स्टाइल करें ट्राई
इस तरह के हेयर स्टाइल आसानी से बन जाएंगे। साथ ही, इससे आपका लुक भी अट्रैक्टिव नजर आएगा। साथ ही, आपको अलग ट्रेंड फॉलो करने को मिलेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों