Hill Station पर जा रही हैं वेकेशन मनाने? सूटकेस में जरूर रखें ये 3 स्टाइलिश आउटफिट्स

यदि आपका भी दोस्तों या फैमिली के साथ हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान बन रहा है और अपने ऑउटफिट को लेकर कंफ्यूज हैं तो आज हम आपको ऐसे ऑउटफिट दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप वेकेशन पर कैरी करके खुद को स्मार्ट लुक दे सकती हैं।
Trendy travel outfits

लड़कियों को घूमना बेहद पसंद होता है। वहीं अगर दोस्तों के साथ वेकेशन पर जाने का प्लान बन रहा है फिर तो एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ जाती है। वेकेशन का असली मजा वैसे पहाड़ों की वादियों के बीच होता है। प्रकृति के बेहद नजदीक, कल-कल बहती नदियां और ताजी हवा दिल को सुकून देती है। जिसके चलते अधिकतर लोगों के लिए दोस्तों के साथ घूमने का मतलब पहाड़ ही होता है। पहाड़ों पर फोटोज भी बेहद खूबसूरत आती हैं। ऐसे में लड़कियों के लिए हिल स्टेशन फेवरेट स्पॉट होते हैं। वहीं अब वेकेशन की बात हो और गर्ल्स के ऑउटफिट का जिक्र न हो ऐसा तो मुमकिन नहीं है। लड़कियां घूमने जाने के करीब एक महीने पहले ही अपने हर दिन का लुक डिसाइड कर लेते हैं।

आउटिंग के लिए अक्सर लड़कियां अपने ऑउटफिट को लेकर काफी परेशान भी रहती हैं। आखिर ऐसा क्या पहना जाए ताकि लुक स्मार्ट नजर आए। यदि आप भी बहुत जल्द अपने दोस्तों की टोली के साथ कहीं हिल स्टेशन घूमने जाने के प्लान बना रही हैं और अपनी ड्रेसेज सलेक्शन को लेकर परेशान हो रही हैं तो आज हम आपको कुछ ट्रेंडी ऑउटफिट का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको कैरी करके आप वेकेशन पर दोस्तों के ग्रुप में सबसे स्टाइलिश नजर आएंगी।

डेनिम शॉर्ट्स विद क्रॉप टॉप

हिल स्टेशन के लिए शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप बेस्ट रहते हैं। इनको पहनकर आप पहाड़ों पर ट्रेकिंग और आसानी से चल फिर सकती हैं। ऐसे में डेनिम शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस ऑउटफिट का सेट यंग गर्ल्स काफी पसंद करती हैं। आप डार्क कलर के डेनिम शॉर्ट्स संग कोई लाइट कलर का क्रॉप टॉप पेयर कर सकती हैं। साथ में व्हाइट कलर के स्पोर्ट्स शूज आपके लुक को परफेक्ट लुक देंगे। इस ऑउटफिट के साथ आप हाई बन हेयर स्टाइल लुक दे सकती है और चाहे रो स्कार्फ भी टाई कर सकती हैं।

shorts with crop top

प्रिंटेड जंपसूट

हिल स्टेशन पर यदि आपको स्टाइलिश और डिसेंट लुक चाहिए तो आप इस तरह के शार्ट जंपसूट कैरी कर सकती हैं। यह जंपसूट इजी टू कैरी होते हैं। इनको आप आसानी से घंटों तक पहन सकती हैं। यह लुक काफी ग्रेसफुल बना देते हैं। इनके संग आप हाई हील्स, ओपन हेयर और गॉगल्स लगाकर अपना लुक अट्रैक्टिव बना सकती हैं। साथ ही, आप हूप्स इयररिंग्स स्टाइल करके अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। इस ऑउटफिट में पहाड़ों पर आपकी फोटोज भी बेहतरीन आएंगी।

ये भी पढ़ें: प्रिंटेड जंपसूट डिजाइन देख आपका भी इन्हें पहनने का करेगा मन, देखें लेटेस्ट कलेक्शन

short jump suit

शार्ट बॉडीकॉन ड्रेस

आप पहाड़ों पर वेकेशन मनाने जा रही हैं तो शार्ट बॉडीकॉन ड्रेस बेस्ट चॉइस है। यदि आपका फिगर स्लिम है तो फिर तो आपका लुक बॉडीकॉन शार्ट ड्रेस पहनने के बाद बेहद मॉडर्न नजर आएगा। आप इस तरह की नूडल स्ट्रैप फ्लोरल प्रिंट शार्ट ड्रेस पहन सकती हैं। इस ड्रेस के संग आप हाई पोनी हील्स, फ्लेट स्लीपर या शूज कैरी कर सकती हैं। साथ में फंकी इयररिंग्स पेयर अप करके अपना लुक स्टाइलिश बना सकती हैं। ऐसी ड्रेसेस कंफर्ट और स्टाइल का बेस्ट कॉम्बिनेशन होती हैं।

ये भी पढ़ें: ये 3 लेटेस्ट डिजाइंस वाली बॉडीकॉन ड्रेस, जो फॉर्मल और क्लासी लुक पाने के लिए हैं बेस्ट ऑप्शन

short dress

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Myntra/meesho/Belliskey/Trendy Fashionable Women/Berrylush

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP