फैशन सेंस के मामले में कोई भी सेलेब्रिटी किसी दूसरे से कम नहीं है। हर सेलेब्रिटी का अपना अलग फैशन टेस्ट है। वैसे तो आए दिन कई तरह के फंक्शन और पार्टीज में इन्हें स्पॉट किया जाता है। वहीं इनके रेड कारपेट लुक्स भी कमाल के होते हैं।
बात अगर अतरंगी फैशन की करें तो हाल ही में हुए मेट गाला 2023 में कई जानी-मानी हस्तियां आई और उनके फैशन लुक्स ने फैंस के दिलों में एक अलग जगह भी बनाई तो कुछ के लुक्स फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आए, लेकिन सभी का फैशन टेस्ट काफी अलग रहा।
वहीं कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी मेट गाला 2023 में नजर आए। तो आइये देखते हैं इनके बेमिसाल लुक्स और जानेंगे इन लुक्स से जुड़ी कुछ रोचक बातें।
ईशा अंबानी प्रबल गुरुंग द्वारा डिजाइन किए गये कस्टमाइज साड़ी स्टाइल गाउन में नजर आई। वहीं इस खूबसूरत ट्रेल गाउन के साथ ईशा ने Chanel ब्रांड के स्टाइलिश क्लच को कैरी किया है। इस शिमरी साड़ी गाउन लुक के साथ ईशा ने स्टेटमेंट नेकपीस को पहना है। साथ ही हाथफूल के साथ लुक को आकर्षक बनाया है। वहीं बालों के लिए ईशा ने ओपन वेवी हेयर स्टाइल ही चुने हैं। साथ ही लुक को कम्प्लीट करने के लिए ईशा ने न्यूड मेकअप चुना है।
इसे भी पढ़ें : Met Gala 2023 की थीम के बारे में जानें
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा बेहद खूबसूरत थाई-हाई स्लिट कट गाउन में नजर आई। बता दें कि इस खूबसूरत रफल ग्लव्स के साथ स्टाइल किए गाउन को डिजाइनर ब्रांड वैलेंटिनो द्वारा डिजाइन किया गया है। वहीं एक्ट्रेस ने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए डिजाइनर ब्रांड Bulgari की एक्सेसरीज को स्टाइल किया है। बता दें कि प्रियंका और निक ने एक ही कलर कॉम्बिनेशन की आउटफिट को चुना है। प्रियंका ने बालों के लिए काफी स्टाइलिश बन हेयर स्टाइल को चुना है। साथ ही मिनिमल मेकअप के साथ लुक को कम्प्लीट किया है।
इसे भी पढ़ें : Met Gala के सबसे अजीबो-गरीब लुक्स जिसे देख फैंस बोले 'ये कैसा फैशन सेंस है?'
आलिया ने मेट गाला 2023 के लिए व्हाइट कलर के अम्ब्रेला गाउन को चुना है। बता दें कि इस खूबसूरत गाउन को डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया है। वहीं इस गाउन में 100,000 पर्ल्स लगाये गये हैं। साथ ही ये लुक सन 1992 में Chanel ब्रांड की सुपर मॉडल Claudia Schiffer के ब्राइडल लुक से इंस्पायर्ड है। ट्रेल गाउन के साथ आलिया ने बालों के लिए फ्रंट स्लीक लुक के साथ बचे बालों को ओपन रखा है। वहीं हेयर लुक को कम्प्लीट करने के लिए काफी खूबसूरत एक्सेसरी को स्टाइल किया है। इसके अलावा हाथ में भी हाथफूल स्टाइल एक्सेसरी को पहना है।
View this post on Instagram
बिज़नस वीमेन नताशा ने मेट गाला 2023 के लिए काफी खूबसूरत मिरर वर्क बॉडीकॉन गाउन को पहना है। साथ ही विंग आईलाइनर के साथ लुक को वॉल्यूम दी है। इसके अलावा बालों के लिए नताशा ने हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुना है और काफी खूबसूरत हेयर एक्सेसरीज के साथ लुक को कम्प्लीट किया है।
अगर आपको मेट गाला 2023 के बेमिसाल लुक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।