ईद आने वाली है ऐसे में आउटफिट से लेकर ज्वेलरी तक की शॉपिंग करना आने शुरू कर दिया होगा ताकि जब ईद का दिन आए तो अच्छे से तैयार होकर उसे सेलिब्रेट करें। ऐसे में कई लड़कियां ऐसी होंगी जिन्होंने कुछ अलग और ट्रेंडी डिजाइन को स्टाइल करने के बारे में सोचा होगा। लेकिन इसके साथ किस तरह की ज्वेलरी अच्छी लगेगी शायद ही इसके बारे में उन्हें पता होगा।
अगर आपका भी यही सोचना है तो इसके लिए आपको जल्दी ही इन ट्रेंडिंग ज्वेलरी डिजाइन को देख लेना चाहिए। जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि इस बार ईद पर आपको कैसे दिखना है और कौन से आउटफिट के साथ इन्हें स्टाइल करना है।
पासा
कई लड़कियों को मांग टीका पहनना पसंद होता है। किसी को पासा इसको स्टाइल करने का भी सबका अलग-अलग तरीका होता है। कई लड़कियां होती हैं जो इसे सिर्फ अपनी शादी में पहनती हैं। लेकिन अगर आपकी नई शादी हुई है और ये आपकी पहली ईद है तो इस बार आपको इसे स्टाइल करना चाहिए। ये सबसे ज्यादा अच्छा शरारा सूट के साथ अच्छा लगता है, साथ ही आप इसे लहंगे से साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
पासा में अलग-अलग तरह के डिजाइन आपको मार्केट में मिल जाएंगे। जैसे- पर्ल, स्टोन और कुंदन वर्क आप इन्हें अपने आउटफिट से मैच करके स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक ये हल्के नेकलेस डिजाइन्स आपके लिए हो सकते हैं सबसे बेस्ट
लॉन्ग नेकलेस
वैसे तो गर्मी में सिंपल लुक रखना सबसे बेस्ट होता है लेकिन फेस्टिवल पर अच्छे से तैयार होना भी तो बनता है। ऐसे में आप ईद पर स्टाइल करने के लिए लॉन्ग नेकलेस (लेटेस्ट नेकलेस डिजाइन) को ट्राई कर सकती हैं। इस तरीके के नेकलेस डिजाइन साड़ी और सूट के साथ सबसे अच्छे लगते हैं। इसमें आप अलग-अलग तरीके और डिजाइन वाले नेकलेस खरीद सकती हैं।
आप चाहे तो अपने आउटफिट के कलर के हिसाब से भी इसे स्टाइल कर सकती हैं। इन नेकलेस की खास बात ये है कि, इसे आपके घर की हर एक महिला पहन सकती है। मार्केट में इसके अलग-अलग डिजाइन आपको देखने को मिल जाएंगे।
हैवी वर्क ईयरिंग्स
ईयरिंग्स आपको सिंपल भी मिल जाएंगे और हैवी वर्क वाले भी इसे आपको अपने आउटफिट और लुक के हिसाब से स्टाइल करना होगा। अगर आप इस बार ईद के मौके पर अपने लुक के साथ हैवी ईयररिंग्स (ईयररिंग्स स्टाइल) को स्टाइल करना चाहती हैं तो इसके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है इसमें आप कुंदन वर्क के साथ पर्ल डिजाइन को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स सबसे अच्छे लगते हैं हैवी सूट के साथ।
ऐसा इसलिए क्योंकि इन्हें स्टाइल करने के बाद आपको कोई और ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा भी आप अलग डिजाइन के इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Eid Look 2023 : पासा के ये 4 लेटेस्ट डिजाइंस ईद के मौके पर पहन सकती हैं आप, दिखेंगी लाजवाब
बैंगल्स विद फिंगर रिंग
आजकल ज्यादातर सबकुछ टू-इन वन आने लगा है। ऐसे में आप भी बैंगल्स के साथ फिंगर रिंग को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइन का ऑप्शन आपको सबसे अच्छा ऑनलाइन मिलेगा। इसमें आपको बैंगल्स का डिजाइन चूज करना है उसी के हिसाब से रिंग अटैच होकर आ जाएगी। इसमें आपको ऑक्सीडाइज्ड, गोल्ड और स्टोन वर्क डिजाइन मिल जाएंगे। जिन्हें आप अपने आउटफिट के साथ मैच करके स्टाइल कर सकती हैं।
ईद पर खूबसूरत दिखने के लिए यहां बताए गए ज्वेलरी डिजाइन को जरूर ट्राई करें और अपना एक्सपीरियंस हमारे साथ शेयर करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Credit- Myntra/ Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों