Vrindavan Outfits: लगना है सुंदर तो वृंदावन में पहनें ये आउटफिट्स, फोटो आएगी परफेक्ट

वृंदावन की गलियों में हर कोई गोपियां बनकर घुम रहा होता है। आप भी अगर वहां पर अचअछा दिखना चाहती हैं, तो इसके लिए अलग-अलग तरह के आउटफिट को स्टाइल कर सकती हैं।
image

बाहर घुमना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम अक्सर ऐसी जगह को एक्सपलोर करना पसंद करते हैं, जहां पर देखने के लिए अच्छी जगहें हो साथ ही, भगवान के मंदिर के दर्शन भी करने को मिले। अप्रैल के महीने में हम काशी गए थे। वहां पर हमने मंदिर के दर्शन के साथ-साथ कई सारे घाट घुमे। इस ट्रिप के लिए हम कई सारे आउटफिट्स को लेकर गए। जिसे हमने पहनकर काफी सारी तस्वीरें खींचवाई। ऐसे ही हम अगली ट्रीप के लिए वृंदावन जाने का प्लान कर रहे हैं, जहां पहनने के लिए हम अपने बैग में क्या रखने वाले हैं, चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।

लहंगा चोली रखना न भूलें

वृंदावन में हर कोई गोपी बनकर घुम रहा होता है। इसलिए ज्यादातर लड़कियां लहंगा और चोली को ही स्टाइल करना सबसे ज्यादा पसंद करती हैं। हम भी इस बार अपने बैग में इसे रखने के बारे में सोच रहे हैं। इसके लिए हम प्रिंटेड डिजाइन वाले लहंगे के साथ प्लेन चोली को स्टाइल करेंगे। इसके साथ गोटा वर्क वाली चुनरी और सिंपल हेयर स्टाइल के साथ लुक को कंप्लीट करेंगे। इससे हमारा लुक काफी अच्छा लगेगा। इस तरह के आउटफिट्स आपको मार्केट में 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएंगे।

Lehenga choli (2)

कॉटन की साड़ी करेंगे स्टाइल

गर्मी का महीना है। वृंदावन में वैसे भी काफी गर्मी रहती है। ऐसे में बैग में कैरी करने के लिए कॉटन की साड़ी बेस्ट है। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद गर्मी भी कम लगेगा। साथ ही, मंदिरों में एथनिक आउटफिट भी आसानी से पहन पाएंगे। साड़ी में आप प्लेन से लेकर प्रिंटेड डिजाइन अपनी पसंद का ले सकते है। साथ में पहनने के लिए ज्वेलरी और हेयर को सिंपल रखें। लुक काफी सुंदर लगेगा।

Cotton saree (2)

इसे भी पढ़ें: Banaras Outfits: गर्मियों में बनारस घूमने का है प्लान, तो इस तरह के कपड़ों को करें बैग में पैक

अनारकली सूट करें स्टाइल

अगर आपको भी कृष्ण के भजनों पर नाचना है, तो इसके लिए घेर वाले अनारकली सूट को अपने बैग में जरूर पैक करें। इससे आपकी तस्वीरें काफी अच्छी आएंगी। साथ ही, आपको घेरदार आउटफिट पहनने को मिल जाएगा। इसे आप सिंपल और लाइट कलर में खरीदें। इससे आपको गर्मी का अहसास कम होगा।

Anarkali suit (3)

इसे भी पढ़ें:Light Weight Saree: कॉलेज प्रोफेसर जरूर ट्राई करें ये 5 खूबसूरत लाइट वेइट साड़ियां, देखें डिजाइन

इस बार आप वृंदावन की ट्रीप पर इन आउटफिट को जरूर कैरी करें। इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको हमारी तरह ज्यादा ऑप्शन सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP