किसी भी लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको कई बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है। वहीं स्टाइलिश दिखने की बात करें तो हर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का अपना एक स्टाइल स्टेटमेंट है जो उनके लुक को आकर्षक बनाने में मदद करता है। कई फैंस इनके इन स्टाइलिश लुक्स से काफी हद तक प्रभावित भी हो जाते हैं और इन्हीं लुक्स को अपने बजट में रीक्रिएट भी करते हैं।
रीक्रिएट करने की बात करें तो किसी भी लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक सीमित बजट को चुनना बेहद जरूरी होता है और सेलिब्रिटीज के पहने हुए इन डिजाइनर कपड़ों के दाम बहुत ज्यादा होते हैं, जिसे हर कोई नहीं खरीद सकता है।इसलिए हम आपको दिखाने वाले हैं एक्ट्रेसेस के स्टाइल किए हुए कुछ ऐसे आउटफिट्स, जिसे आप पॉकेट फ्रेंडली बजट में आसानी से रीक्रिएट लार सकती हैं और अपने लुक को कर सकती हैं अपग्रेड।
हिना खान
आजकल प्लाजो के साथ आप अनारकली सूट को पहनना काफी पसंद किया जाने लगा है। वहीं ये चलन में भी काफी नजर आ रहा है।इस तरह के सूट के मिलते-जुलते सूट आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 1800 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। इस खूबसूरत अनारकली को डिजाइनर पौलमी और हर्ष ने डिजाइन किया है।
HZ Tip : गले में चोकर और गोल डिजाइन के इयररिंग्स पहन लुक को कम्प्लीट करें। साथ ही इस तरह के सूट के साथ आप मेसी ब्रेड बनाकर उसका बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं।इसे भी पढ़ें :ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखने के लिए पहने चिकनकारी आउटफिट
रश्मि देसाई
View this post on Instagram
गर्मियों में कूल स्टाइलिंग करना किसे पसंद नहीं होता है। एक्ट्रेस का पहना हुआ यह को-ऑर्ड सेट काफी कलरफुल है। बता दें कि इस स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट को डिजाइनर ब्रांड How When Where Clothing द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह के आउटफिट आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए मेसी पोनीटेल हेयर स्टाइल को बना सकती हैं। साथ ही कानों में हूप इयररिंग्स को पहन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :कुर्ती घेरे के ये लेटेस्ट डिजाइन आपके लुक में लगा देंगे चार चांद
पलक तिवारी![palak tiwari gown]()
थाई-हाई स्लिट कट गाउन आपको काफी बोल्ड लुक देने में मदद करेगा। वहीं इस खूबसूरत सीक्वेन वर्क बॉडीकॉन गाउन को सिल्की नंदा द्वारा डिजाइन की गई है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता गाउन आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए हाफ बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। वहीं इस तरह के लुक के साथ आप मेकअप के लिए न्यूड कलर को चुन सकती हैं।
अगर आपको एक्ट्रेसेस के पहनें इस हफ्ते के ये स्टाइलिश लुक्स और उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों