Summer Saree Ideas: गर्मियों में पहनें इन 3 फैब्रिक की साड़ियां, नहीं होगा गर्मी का एहसास

Best saree fabric for summer: गर्मियों में आप यदि इन तीन फैब्रिक वाली साड़ियां पहनती हैं, तो आपको गर्मी का बिल्कुल भी एहसास नहीं होगा। साथ ही इनमे आपका लुक काफी स्टाइलिश भी नजर आएगा।
Cotton Sarees

गर्मी के मौसम में हमें कपड़े पहनने को लेकर काफी सोचना पड़ता है। जिसमें कपड़े के लुक से लेकर फैब्रिक तक का चयन बेहद जरूरी होता है। ताकि हम खुद को कंफर्ट और स्टाइलिश फील करा सके। ऐसे में एक परफेक्ट फैब्रिक और स्टाइल वाले कपड़े खरीदना भी एक चुनौती होती है। यह समस्या हमें एथनिक और वेस्टर्न दोनों के संग देखने को मिलती है। वहीं अगर आपको रोजाना काम के सिलसिले में घर से बाहर जाना पड़ता है फिर तो यह और बड़ा मुद्दा है। उमस भरी गर्मी में यदि आपने खराब फैब्रिक वाले कपड़े पहन लिए तो आपको तुरंत स्किन पर दाने और खुजली होने लगती है। ऐसे में इस मौसम में सही फैब्रिक का सलेक्शन करना बेहद जरूरी होता है।

यदि आप भी इस बात को लेकर परेशान रहती हैं, तो अब से आपको ऐसा करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। गर्मियों में यदि आपको साड़ी पहनना पसंद है तो आज हम आपको साड़ी के ऐसे तीन फैब्रिक बताने जा रहे हैं। जिनको आप गर्मियों में पहनकर खुद को खूबसूरत और आरामदायक फील करा सकती हैं। इस तरह की फैब्रिक वाली साड़ियां पहनने में भी काफी आसान होती हैं।

गर्मियों में पहनें इस फैब्रिक की साड़ियां (Best Saree Fabric For Summer)

यदि आप नीचे दिखाए जा रहे इन फैब्रिक की साड़ियां गर्मियों में पहनती हैं, तो आपको बिल्कुल भी गर्मी का एहसास नहीं होगा।

1 कॉटन फैब्रिक साड़ी

cotton saree

गर्मियो के लिए कॉटन फैब्रिक बेस्ट रहता है। वैसे तो यह हर मौसम में रॉयल लुक देती हैं, लेकिन गर्मियों में इनको पहनकर आपका लुक भीड़ से एकदम अलग नजर आता है। कॉटन की साड़ियां बेहद हल्दी और आरामदायक होती हैं। इसके साथ ही, गर्मियों में यह फैब्रिक पसीना सोखने में भी मदद करता है। इनको आप काफी लंबे समय तक आसानी से कैरी कर सकती हैं। कॉटन साड़ियां आपके सस्ते से लेकर लाखों की कीमत में डिफरेंट पैटर्न और रंगों में मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें: Floral Print Saree: फ्लोरल प्रिंट साड़ी के 5 लेटेस्ट डिजाइंस जो समर सीजन की वेडिंग के लिए हैं बेस्ट

2 शिफॉन फैब्रिक साड़ी

shiffon

यदि आपको साड़ी पहनकर एकदम लाइट फील करना है, तो आपके लिए शिफॉन की साड़ियां बेस्ट हैं। इनको शरीर पर पहनने के बाद फील ही नहीं होता है। इन साड़ियों का कपड़ा पतला होता है। ऐसे में गर्मियों के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है। इस तरह की साड़ियां आप रोजाना और पार्टी वियर दोनों तरीके से कैरी कर सकती हैं। शिफॉन फैब्रिक वाली साड़ियां ड्रेप करने में भी आसान होती हैं। यह आपको हर तरह के डिजाइन और पैटर्न में मिल जाती हैं।

3 टिशू सिल्क फैब्रिक साड़ी

tishu silk

बीते कुछ दिनों से टिशू सिल्क फैब्रिक काफी चलन में आया है। यह कपड़ा थोड़ा शाइनी होता है। ऐसे में यह साड़ियां पार्टी में आपको ग्लैमरस लुक देती हैं। टिशू साड़ियां भी काफी लाइटवेट होती हैं। इनके संग आप स्टाइलिश सा ब्लाउज पहनकर अपना लुक गॉर्जियस बना सकती हैं। हालांकि इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है। टिशू सिल्क फैब्रिक वाली साड़ियां वेडिंग फंक्शन के लिए बेस्ट रही हैं। यह लग्जरी साडी की श्रेणी में आती हैं।

ये भी पढ़ें: Saree Designs: समर सीजन में ये 6 साड़ियां ट्रेंडी लुक पाने के लिए है बेस्ट, देखें डिजाइंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram/𝐌𝐔𝐍𝐌𝐔𝐍 𝐃𝐔𝐓𝐓𝐀/Chitrangda Singh/Pratibha Ranta/nitansi goel/Akanksha Puri

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP