हर राज्य के गहनों की कुछ खासियत होती है। बंगाली दुल्हन का पहनावा ही अलग नहीं होता बल्कि उनकी ब्राइडल ज्वेलरी भी बेहद खूबसूरत होती है। बंगाली ज्वेलरी में 5 गहने ऐसे होते हैं जिनके बिना दुल्हन का श्रृंगार अधूरा माना जाता है। हम बात कर रहे हैं। बंगाली ब्राइडल ज्वेलरी के इन 5 गहनों का नाम है सीता हार, पट्टी हार, कान झुमका, टिकली और चुर। अब ये गहने कौन से हैं और बंगाली दुल्हन इन्हें कैसे और कहां पहनती हैं हम आपको ये बताते हैं। यू तो आपने कई बंगाली बॉलीवुड एक्ट्रेस को उनकी शादी में या फिर फिल्म में उनकी बंगाली शादी के दौरान इन गहनों से सजा देखा होगा लेकिन इन गहनों को असल में क्या कहते हैं और बंगाली ब्राइडल ज्वेलरी जब कोई बंगाली दुल्हन पहनती है तो उनके लिए ये सब क्यों जरूरी होते हैं आइए आपको बताते हैं।
बॉलीवुड की बंगाली बोल्ड ब्यूटी बिपाशा बासू ने यू तो अपनी शादी मे फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का डिज़ाइनर ब्राइडल लहंगा पहना था इसके अलावा अगर उनकी ब्राडल ज्वेलरी की बात करें तो वो ट्रेडिशनल थी लेकिन एकदम बंगाली कही जाए ऐसी नहीं थी। वहीं दूसरी तरफ बिपाशा बासू की बहन ने अपनी शादी पर जो गहने पहने थे वो ट्रेडिशनल ब्राइडल बंगाली ज्वेलरी ही थी।
View this post on Instagram
बिपाशा बासू की बहन विजयता बासू ने अपनी शादी पर जो ब्राइडल ज्वेलरी पहनी थी वो ट्रेडिशनली बंगाली गहने थे। सीता हार से लेकर पट्टी हार, कान झुमका, टिकली और चुर सब गहने पहनकर ही विजयता ने अपना बंगाली ब्राडल लुक कम्पलीट किया था। अब आपको बताते हैं कि ये गहने कौन से है। वैसे तो आप कुछ गहनों के नाम से ही पहचान गई होंगी लेकिन कुछ गहनों के नाम बंगाली में है इसलिए हम आपको अब एक-एक कर सभी गहनों के बारे में भी बताते हैं।
सीता हार- सीता हार बंगाली ब्राइडल ज्वेलरी में सबसे जरूरी होता है। बंगाली ब्राइड के गले में सोने के कई हार हो सकते हैं लेकिन जो हार सबसे नीचे तक होता है उसे सीता हार कहते हैं वैसे इसे नॉर्थ इंडिया में लोग रानी हार भी कहते हैं लेकिन उसके डिज़ाइनर में थोड़ा फर्क होता है।
पट्टी हार- बंगाली ब्राइड पट्टी हार भी पहनती है। ये लेयर्ड होता है। इसमें नेकलेस की पट्टी गले के करीब होती है जो दुल्हन के चेहरे पर भी रिफ्लेक्ट करती है। बंगाली गोल्ड भी थोड़ा अलग होता है इसलिए उसकी चमक भी बाकी गहनों के मुकाबले में अलग होती है।
कान झुमका- दुल्हन के लिबास में तैयार हुई बंगाली ब्राइड के कानों में आपको अधिकतर झुमका ही नज़र आएगा। झुमके के डिज़ाइन की बात करें तो ये कई तरह के होते हैं लेकिन ट्रेडिशनल डिज़ाइन बिपाशा बासू की बहन की तरह ही होता है।
इसे जरूर पढ़ें- बॉलीवुड हिरोइन्स की शादी के गहनों के डिज़ाइन में क्या था खास
टिकली- बंगाली में टिकली को मांग टीका कहा जाता है। ट्रेडिशनल गहनों में मांग टीका भी दुल्हन के लिए बेहद जरुरी होता है। माथा पट्टी के डिज़ाइन भी कई तरह के होते हैं।
चुर- चुर असल में कंगन को कहते हैं। बंगाली लोग हाथों में पहनी जाने वाली चूड़ियों और कड़ों को चुर ही रहते हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।