रोजाना बालों में ब्रेड्स बनाने से मिलते हैं ये पांच फायदे

 अक्सर हमें ब्रेड्स बनाना काफी बोरिंग लगता है। लेकिन अगर बालों में हर दिन ब्रेड्स बनाई जाए जो इससे बालों को बहुत लाभ मिलता है। जानिए इस लेख में।

advantages of braiding hair

बचपन में हम सभी स्कूल में चोटी बनाकर जाया करते थे। लेकिन जैसे-जैसे हम बड़े होते गए, वह चोटी कहीं खोती चली गई। आज हम स्टाइलिश दिखने के लिए बालों को कर्ल करने से लेकर ओपन हेयर लुक रखना काफी पसंद करते हैं। यकीनन यह आपके लुक को स्टनिंग बनाता है। वहीं दूसरी ओर हमें चोटी बनाना बेहद ही बोरिंग लगता है। ऐसा माना जाता है कि चोटी तो केवल छोटी लड़कियां बनाती हैं।

लेकिन क्या आपको पता है कि चोटी बनाना बालों के लिए काफी अच्छा होता है। अगर आप नियमित रूप से बालों में चोटी बनाती हैं तो इससे ना केवल आपके बाल संवरे हुए नजर आते हैं, बल्कि इससे आपके बालों को अन्य भी कई फायदे मिलते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बालों में ब्रेड बनाने के कुछ बेमिसाल फायदों के बारे में बता रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप फिर से अपने बालों की चोटी बनाना चाहेंगी-

बालों का टूटना होता है कम

less hair fall

अगर आप अपने बालों में चोटी बनाती हैं तो इससे आपके बालों के टूटने की समस्या काफी हद तक कम हो जाती है। सबसे पहले तो ओपन हेयर अधिक टूटते हैं, लेकिन बालों की चोटी बनाने से बाल अधिक आर्गेनाइज्ड रहते हैं और टूटते भी कम हैं। इतना ही नहीं, चोटी बनाने से बालों को डिटैंगल करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। अगर पोनीटेल या ओपन हेयर को डिटैंगल करते हुए वे काफी उलझे होते हैं और इसलिए वे अधिक टूटते हैं।

समय की होती है बचत

take less time

चोटी बनाने का दूसरा लाभ यह होता है कि इसमें आपको अधिक समय खर्च नहीं करना पड़ता। वहीं, अगर आपक कोई फैन्सी हेयरस्टाइल बनाती हैं तो उसमें काफी समय लगता है। यहां तक कि आपके हाथ भी दुखने लगते हैं। इतना ही नहीं, चोटी में आपके बाल लगभग सुलझे रहते हैं तो ऐसे में चोटी को खोलकर दूसरा स्टाइल बनाने में अपेक्षा कम समय व मेहनत खर्च करनी पड़ती है।

इसे भी पढ़ें:इन ब्रेड हेयर स्टाइल्स में आप लगेंगी बेहद खूबसूरत, जरूर करें ट्राई

मिलते हैं नेचुरल कर्ल

अक्सर हम अपने बालों को स्टाइल करने के लिए उसे कर्ल या वेवी लुक देना चाहते हैं। जिसके लिए हीट स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल किया जाता है। ये टूल्स बालों को काफी डैमेज करते हैं। लेकिन अगर आप रात में बालों में चोटी बनाकर सोती हैं तो अगली सुबह आपको नेचुरल कर्ल मिलते हैं। इन नो हीट कर्ल से बालों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है।

इसे भी पढ़ें:यह हेयरस्टाइल जॉब इंटरव्यू के लिए हैं एकदम परफेक्ट, आप भी करें ट्राई

हेयर ग्रोथ में मिलती है मदद

natural curl

ऐसा माना जाता है कि बालों से ब्रेड बनाने से हेयर लेंथ को मेंटेन रखने में मदद मिलती है। साथ ही साथ, इससे बालों की ग्रोथ भी बूस्ट होती है। दरअसल, जब आपके बालों की चोटी बनी हुई होगी, तो आप बार-बार अपने बालों को ब्रश नहीं करेंगी, जिससे बालों का टूटने काफी कम होगा। साथ ही साथ, ब्रेड्स बालों में हाइड्रेशन को लॉक करता है, जिससे हेल्दी हेयर ग्रोथ में मदद मिलेगी।

स्कैल्प को मिलता है लाभ

आपको शायद पता ना हो, लेकिन ब्रेड्स बनाना आपके बालों के साथ-साथ स्कैल्प के लिए भी काफी अच्छा है। जब आप ब्रेड्स बनाती है तो इससे स्कैल्प पर होने वाला फ्रिक्शन काफी कम हो जाता है। जिससे आपके लिए अपनी स्कैल्प हेल्थ का ख्याल रखना अधिक आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ब्रेड्स बनाने से आपको सोते समय भी अपने बालों व स्कैल्प का ख्याल रखने में मदद मिलती है, क्योंकि फ्रिक्शन काफी कम होता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP