ट्रेडिशनल सूट के साथ डिजाइन करें ये खूबसूरत फिंगर रिंग, हाथों की खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

अगर आप भी अपने ट्रेडीशनल आउटफिट को खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो आप अपने आउटफिट के साथ फिंगर रिंग शामिल कर सकती हैं। यह आपके हाथों को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ आउटफिट को भी नया लुक देगी।
image

हर लड़की चाहती है कि आउटफिट से लेकर मेकअप तक हर एक चीज परफेक्ट हो और कुछ ऐसा जो उन्हें भीड़ से अलग दिखने में मदद करें। ऐसे में अगर आप किसी फंक्शन के लिए ट्रेडीशनल आउटफिट पहन रही है, तो इस आउटफिट को और खूबसूरत बनाने के लिए आप फिंगर रिंग का चयन भी कर सकते हैं। खूबसूरत फिंगर रिंग न केवल आपके हाथों को सुंदर दिखती है, बल्कि आपके आउटफिट को भी शानदार बनाने में मदद करती है। ऐसे में आइए जानते हैं ट्रेडीशनल आउटफिट के साथ पहनने के लिए कौन सी फिंगर रिंग सही रहेगी।

ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ फिंगर रिंग

finger rings (1)

अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ फिंगर रिंग पहनने वाली है, तो आपके लिए यह गोल्ड प्लेटेड कुंदन वाली अंगूठी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। यह आपके हाथों पर हाईलाइट होगी और आपके लुक को खूबसूरत बनाने में मदद करेगी। आप इस रिंग को ऑनलाइन 400 रूपए तक खरीद सकती हैं। आप चाहे तो इस रिंग को ट्रेडिशनल के अलावा साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं।

गोल्ड प्लेटेड स्टोन फिंगर रिंग

finger rings (4)

यही नहीं अपने लुक को परफेक्ट दिखाने के लिए आप आउटफिट के साथ गोल्ड प्लेटेड स्टोन वाली ये गोल्डन कलर की फिंगर रिंग भी कैरी कर सकती है। यह रिंग आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह मिल जाएगी। आप इसे ऑनलाइन 350 रुपए तक खरीद सकती है। इस रिंग को आप साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। गोल्ड प्लेटेड स्टोन वाली इस फिंगर रिंग को आपके हाथों में देखकर हर कोई इसकी तारीफ करेगा।

यह भी पढ़ें:Divya Khosla के ये इयररिंग्स डिजाइंस आएंगे पसंद, इन आउटफिट के साथ करें स्टाइल

सिल्वर प्लेटेड आर्टिफिशियल स्टोन फिंगर रिंग

finger rings (3)

अगर आप अपने आउटफिट के हिसाब से मैचिंग कलर वाली फिंगर रिंग पहनना चाहती हैं, तो यह सिल्वर प्लेटेड आर्टिफिशियल स्टोन फिंगर रिंग आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगी। आप अपने आउटफिट के हिसाब से इस फिंगर रिंग स्टोन की अलग अलग कलर में खरीद सकती है। यह फिंगर रिंग आपको ऑनलाइन 450 से 500 रुपए तक मिल जाएगी। यह रिंग आपके हाथों पर इतनी हाईलाइट होगी कि हर कोई आपकी रिंग की तारीफ करने लगेगा।

एडजेस्टेबल फिंगर रिंग

ring

अगर आप कुछ अलग और यूनिक फिंगर रिंग खोज रही हैं, तो पिंक सिल्वर प्लेटेड आर्टिफिशियल स्टोन एडजेस्टेबल फिंगर रिंग आपके लिए सही रहेगी। यह रिंग आपकी उंगलियों को खूबसूरत बनाएगी साथ ही एक नया लुक देने में मदद करेगी। आप इस रिंग को मैचिंग आउटफिट के साथ अलग-अलग कलर के हिसाब से भी खरीद सकती हैं। यह रिंग आपको ऑनलाइन 360 रुपए से लेकर 400 रुपए तक मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें:अगर सूट या कुर्ती कर रही हैं वियर, तो स्टाइलिश लुक के लिए साथ में स्टाइल करें ये न्यू डिजाइंस वाले इयरिंग्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit:myntra/Anouk/Ozanoo/SOHI

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP