Navratri Bangle Designs 2024: सलवार-सूट, साड़ी या शरारा तक के साथ में हम अपने ट्रेडिशनल लुक को कई तरह से स्टाइल करना पसंद करते हैं। ऐसे में चूड़ियों का रोल अहम होता है। ज्यादातर हम चूड़ियों का सेट खुद बनाते हैं और इनके साथ में कंगन को जोड़ते हैं।
ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगाने के लिए चूड़ियों का रोल अहम होता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कंगन के कुछ खूबसूरत डिजाइंस जिन्हें आप चूड़ियों के साथ सेट बनाकर पहन सकती हैं और अपने ट्रेडिशनल लुक को पूरा कर सकती हैं।
पेस्टल कलरके कपड़ों के साथ में इस तरह के पर्ल कंगन और लाइट कलर की चूड़ियां बेहद खूबसूरत लुक देने में मदद करती हैं। इसमें आप बारीक मोती वाले डिजाइन के कंगन को चुन सकती हैं। चूड़ियों के शुरुआत में और आखिर में चौड़े डिजाइन के कंगन को जोड़ सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Red Bangles: लाल रंग की चूड़ी के ये सेट हैं नए, देखें डिजाइंस और बढ़ाएं अपने हाथों की खूबसूरती
कुंदन डिजाइन देखने में काफी रॉयल लुक देने में सहायता करता है। इस तरह के आप 2- 2 कंगन चूड़ियों के शुरुआत और आखिर में मीडियम चौड़े कंगन खरीद सकती हैं। इसमें आपको गोल्डन के कई अलग-अलग शेड्स में डिजाइन देखने को मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Navratri Bangle Designs 2024: हाथों पर खूब जचेंगी लाल-हरी चूड़ियों के ये नए सेट, देखें डिजाइंस
कलरफुल में आप अपनी आउटफिट के रंग के हिसाब से बीड्स के अलग-अलग साइज वाली चूड़ियां और कंगन को आपस में मैच करके सेट बना सकती हैं। इसके अलावा अगर आपकी आउटफिट में एक से ज्यादा रंग मौजूद हैं तो इस कंगन और चूड़ियों का कलर कंट्रास्ट बनाकर हाथों में पहन सकती हैं।
अगर आपको चूड़ियों के लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: Meesho, flipkart, indiatrendshop
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।