Bandhani Saree Designs : फेस्टिव सीजन में आप भी चाहती हैं न्यू लुक तो ट्राई करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाली बांधनी साड़ी

फेस्टिव सीजन में अगर कुछ न्यू ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस लेटेस्ट डिजाइंस वाली बांधनी साड़ी वियर कर सकती हैं और इस तरह की साड़ी में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी।

bandhani saree design for festive season

साड़ी महिलाओं को पहनना सबसे ज्यादा पसंद होता हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि साड़ी कई सारे खास मौकों पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस तरह के आउटफिट में जहाँ आपका लुक रॉयल नजर आता है तो वहीं आप भीड़ से भी अलग बाजार आते है जिन्हें आप कई सारे खास मौकों पर पहन सकती हैं लेकिन अगर आप फेस्टिव सीजन में न्यू लुक चाहती हैं तो आप ये बांधनी साड़ी वियर कर सकती हैं। इस तरह की बांधनी साड़ी में जहां आपका खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी रॉयल नजर आएगा।

ऑर्गेंजा बांधनी साड़ी

Organza Bandhani Saree

न्यू लुक के लिए आप इस तरह की ऑर्गेंजा बांधनी साड़ी ट्राई कर सकती हैं। यह साड़ी ऑर्गेंजा फैब्रिक में है और इस साडी के बॉर्डर पर एम्ब्रायडरी की गई है। वहीं इस तरह की साड़ी न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है और इस साड़ी को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 3000 रूपये में खरीद सकती हैं।

इस साड़ी को आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। वहीं ज्वेलरी में आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Organza Suit For Office: ऑफिस में रोजाना पहनने के लिए बेस्ट हैं ऑर्गेंजा सलवार-सूट, देखें नए डिजाइंस

मल्टी कलर बांधनी साड़ी

multi colour bandhani saree

अगर अप रॉयल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की मल्टी कलर बांधनी साड़ी वियर कर सकती हैं। यह बांधनी साड़ी जोर्जेट फैब्रिक में है और इस तरह की साड़ी न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इस तरह की साड़ी को आप बाजार से ले सकती हैं साथ ऑफलाइन भी आपको ये साड़ी 2000 से 4000 रुपये की कीमत में मिल सकती हैं।

इस साड़ी के साथ आप चोकर या कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

सिल्क साड़ी

silk saree for new designs

यह सिल्क साड़ी भी न्यू लुक पाने के लिए पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। ये साड़ी सिल्क फैब्रिक में है और इस तरह की साड़ी को आप 3000 रुपये की कीमत में मिल सकती हैं।इस तरह की साड़ी के साथ आप परल वर्क वाली ज्वेलरी साथ ही फ्लैट्स भी पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Suit Designs: : रिसेप्शन पार्टी में चाहती हैं चांद-सा दिखना तो ट्राई करें ये शानदार पाकिस्तानी सूट

अगर आपको बांधनी साड़ी की ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit:myntra, nykaafashion

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP