herzindagi
anita hassanandani bday main

अनीता हसनंदानी रील लाइफ ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी हैं काफी स्टाइलिश

अनीता हसनंदानी ने स्टाइल के मामले में अपनी एक अलग पहचान बना ली है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और डिफरेंट पोज में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अनीता की रियल लाइफ भी काफी हैपनिंग है और इसका श्रेय वह हमेशा अपने पति रोहित रेड्डी को देती हैं। अनिता अपने सोशल एकाउंट्स पर अकसर ही अपने पति रोहित के लिए अपना प्यार जाहिर करती रहती हैं। 
Editorial
Updated:- 2019-04-13, 18:01 IST

बॉलीवुड की फिल्मों से लेकर छोटे पर्दे के शो जैसे कि नागिन 3, काव्यांजलि, 'कसम से' और 'ये है मोहब्बतें' में अपने अभिनय से सभी को इम्प्रेस करने वाली अनीता हसनंदानी टीवी इंडस्ट्री की जाना-माना चेहरा हैं। अनीता ने बालाजी टेलीफिल्म्स के "कभी सौतन कभी सहेली" सीरियल से अपने कैरियर की शुरुवात की थी। हिंदी फिल्म कृष्णा कॉटेज में अभिनय कर चुकीं अनीता ने कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्‍मों में भी काम किया है। अनीता ने स्टाइल के मामले में अपनी एक अलग पहचान बना ली है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और डिफरेंट पोज में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

anita hassanandani bday inside

इसे जरूर पढ़ें: अनीता हंसनदानी अपने बिजनेसमैन पति से नहीं लेती हैं पैसे, खुद चलाती हैं खर्चे

नागिन 3 फेम एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं और उनके फैन्स की लिस्ट भी काफी लंबी है। अनीता अपनी एक्टिंग के अलावा अपने खूबसूरत लुक्स की वजह से भी जानी जाती हैं। अनीता असल जिंदगी में भी काफी स्टाइलिश है। यहां तक की उन्हें टेलीविजन की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस भी कहा जाता है। अक्सर उनके स्टाइल ट्रेडिंग बन जाते हैं लेकिन रियल लाइफ में वो किसी ट्रेंड को फॉलो नहीं करती।

 

अनीता इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर तरह के ड्रेस में खूबसूरत लगती हैं। अनीता खुद भी इंडियन के साथ साथ वेस्टर्न ड्रेसेज काफी पसंद करती हैं। अनीता का कहना है कि ड्रेस से न केवल आपकी पर्सनैलिटी लोगों को दिखती है बल्कि आपके मूड कैसा है ये भी आसानी से पता चल जाता है। बस इतना जरूर है कि जो भी पहने उसमें कम्फर्टेबल फील करें।

anita hassanandani bday inside

अनीता स्टाइलिश ब्लाउज पहनने के लिए काफी फेमस है और इस लुक में वो बहुत हॉट एंड सेक्सी लगती है। फैशन के बारे में अनीता का कहना है कि हमेशा अपने स्टाइल को बदलते रहना चाहिए हालांकि ज्यादातर मौके पर उन्हें सिंपल और क्लासी रहना पसंद है। अनीता को एसेसरीज और मेकअप भी काफी पसंद है।

anita hassanandani bday inside

अनीता एकता कपूर की फेवरेट एक्ट्रेस हैं और वो अक्सर उनके साथ पोज देती हुई नजर आती हैं। अनीता की रियल लाइफ भी काफी हैपनिंग है और इसका श्रेय वह हमेशा अपने पति रोहित रेड्डी को देती हैं। अनीता ने साल 2013 में रोहित रेड्डी से शादी की थी। अनिता अपने सोशल एकाउंट्स पर अकसर ही अपने पति रोहित के लिए अपना प्यार जाहिर करती रहती हैं। अनीता ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की थी।

anita hassanandani bday inside

 

इसे जरूर पढ़ें: प्रेग्नेंसी की खबरों पर दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्‍पी, जानें क्‍या कहा

इस तस्वीर में वो अपना बेबी बंप खुलेआम फ्लॉन्ट कर रही हैं। जिसके बाद ऐसी अटकलें लगाई जाने लगीं कि वो प्रेग्नेंट हैं। लेकिन कैप्शन में अनीता ने ये साफ कर दिया कि वो प्रेंग्नेंट हैं या नहीं। अनीता ने पति को टैग करते हुए लिखा कि 'अगर मैं खुलेआम फेक बेबी बंप के साथ ऐसी तस्वीरें शेयर कर सकती हूं तो रियल बेबी बंप के साथ क्या करूंगी। रोहित तुम्हें अपनी फोटोग्राफी स्किल और अच्छी करनी चाहिए।' अनीता ने अपने इस पोस्ट के साथ हैशटैग नागिन 3 लिखा। जिससे जाहिर होता है कि उन्होंने ये लुक सीरियल के लिए अपना रखा है। फैंस उन्हें आने वाले दिनों में नागिन 3 में बेबी बंप के साथ देख पाएंगे।

Photo courtesy- instagram.com(@anitahassanandani) 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।