Glamarous Saree Looks: साड़ी में दिखें ग्‍लैमरस, अपनाएं तृप्ति डिमरी के ये फैशनेबल लुक्‍स

एनिमल फेम एक्‍ट्रेस  तृप्ति डिमरी के ये साड़ी लुक्‍स आपको दे सकते हैं डिफरेंट स्‍टाइल। ट्राई करने के लिए एक बार आर्टिकल को क्लिक करें और स्‍टाइल टिप्‍स जानें। 

animal fame actress triptii dimri glamarous saree looks pic

फिल्‍म "एनिमल" जब से रिलीज हुई तब से इस फिल्‍म क चर्चे चारों ओर हैं। इस फिल्‍म में कई एक्‍टर और एक्‍ट्रेसेस नजर आ रहे हैं और सभी अपने किरदार में बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं। मगर सबसे ज्‍यादा लोगों की जुबान पर जिसका नाम आ रहा है, वह न्‍यू संसेशन और नेशनल क्रश कहीं जाने वाली एक्‍ट्रेस तृप्ति डिमरी। तृप्ति इस इंडस्‍ट्री के लिए नई नहीं हैं। उन्‍होंने पहले भी कुछ फिल्‍मों मे काम किया है, मगर जो पहचान उन्‍हें इस फिल्‍म ने दिलाई है, वह उन्‍हें अब तक नहीं मिली थी।

खासतौर पर फिल्‍म में रणबीर के साथ दिए हुए इंटीमेट सीन ने तो तृप्ति को रातों-रात सुर्खियों पर पहुंचा दिया है। तृप्ति के ग्‍लैमरस लुक्‍स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसे में महिलाओं में तृप्ति के साड़ी लुक्‍स देखने का भी क्रेज देखा जा रहा है। 30 से 35 वर्ष की महिलाएं तृप्ति की तरह ही ग्‍लैमरस नजर आना चाहती हैं, मगर साड़ी में वो तृप्ति जैसी कैसे नजर आ सकती हैं, इसके लिए हम इस लेख में आपको तृप्ति के कुछ बेहतरीन साड़ी लुक्‍स दिखाएंगे।

इन साड़ी लुक्‍स को आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं और सिंपल सोबर साड़ी में भी तृप्ति की तरह ग्‍लैमरस लुक पा सकती हैं।

triptii dimri glamarous saree looks

ऑर्गेंजा साड़ी

लाइटवेट ऑर्गेंजा साड़ी में आपको बाजार में ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। इसमें आपको प्रिंटेड से लेकर लेस लगी हुई और एम्‍ब्रॉयडरी वाली साड़ी भी मिल जाएगी। ऊपर आप जो तस्‍वीर देख रही हैं उसमें तृप्ति ने भी ऐसी ही साड़ी पहनी हुई है। साड़ी के साथ उन्‍होंने बेहद सिंपल चौड़ी पट्टी वाला स्‍लीवलेस ब्‍लाउज पहना हुआ है। आपको बता दें कि आप भी इस तरह की साड़ी के साथ ऐसे ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं मगर ब्‍लाउज की बस्‍ट लेंथ बड़ी होनी चाहिए। आप चोली कट और छोटी लेंथ वाले ब्‍लाउज भी ऐसी साड़ी े साथ कैरी कर सकती हैं, मगर आप यदि ऐसा करने में सहज महसूस करें तब ही करें।

इस तरह की साड़ी के साथ आप स्‍टाइलिश एक्‍सेसरीज भी कैरी कर सकती हैं और अपने साड़ी लुक को ज्‍यादा ग्‍लैमरस बनाने के लिए आप तृप्ति की तरह सटल मेकअप कर सकती हैं। आपको बता दें कि बाजार में आपको ऑर्गेंजा की प्‍लेन और सिंपल साड़ी भी मिलेंगी, जिन्‍हें आप डिजाइनर ब्‍लाउज के साथ क्‍लब कर सकती हैं। यदि आप एक्‍सट्रा ऑर्डिनरी लुक चाहती हैं, तो आपको इस तरह की साड़ी के साथ बेल्‍ट भी कैरी करनी चाहिए।

triptii dimri glamarous pics

एम्‍ब्रॉयडरी वाली साड़ी

एम्‍ब्रॉयडरी वाली साड़ी में आपकेा बहुत सारे ऑप्‍शन बाजार में मिल जाएंगे, मगर जो बात चिकनकारी एम्‍ब्रॉयडरी में है वह किसी और में कहां। इस तस्‍वरी में तृप्ति ने चिकनकारी वाली साड़ी कैरी की हुई है। आपको इस तरह की साड़ी में बाजार में इतनी वैरायटी मिलेंगी आपके लिए यह तय करना मुश्किल हो जाएगा कि कौन सी साड़ी आप पर अच्‍छी लगेगी। वैसे चिकनकारी का काम आज से नहीं बल्कि जमानों से ट्रेंड का हिस्‍सा है और यह एक एवरग्रीन फैशन है।

आजकल तो इंडियन फैशन डिजाइनर्स आपको चिकनकारी में इतना ज्‍यादा प्रयोग करते हुए दिख जाएंगे कि आपको हर दिन में इसमें कुछ नया देखने को मिल जाएगा। आप इस तरह की साड़ी के साथ कोई भी डिजाइनर ब्‍लाउज कैरी करके ग्‍लैमरस लुक पा सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप ब्रालेट ब्‍लाउज, बीकिनी ब्‍लाउज या फिर प्‍लंजिंग ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं।

इस तरह की साड़ी में आप लाइटवेट ज्‍वेलरी पहन सकती हैं और मेकअप भी लाइट रखेंगी तो बेहतर लुक मिलेगा। इसमें आपको हैवी और लाइट एम्‍ब्रॉयडरी के साथ मोती और मुकेश का काम भी देखने को मिल जाएगा। वैसे तो आपको चिकनकारी में सबसे अच्‍छी साडि़यां लखनुऊ के चौक बाजार में मिल जाएंगी, मगर अब आपको यह साड़ी किसी भी अच्‍छे शोरूम में भी मिल जाएगी।

animal fame actress

टिशू सिल्‍क साड़ी

टिशू सिल्‍क साड़ी का फैशन एक बार फिर से परवान चढ़ रहा है। वैसे तो इस फैशन का कमबैक करवाने का श्रय फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा को जाता है, मगर आपको और भी बहुत सारे फैशन डिजाइनर्स कलेक्‍शन में टिशू सिल्‍क साड़ी मिल जाएंगी। अब इस तरह की साड़ी में आपको मैटेलिक कलर्स ज्‍यादा ट्रेंड में दिखेंगे। इतना ही नहीं टिशू में अब प्रिंट वाली साड़ी भी महिलाओं के बीच काफी पसंद की जा रही है। इस तस्‍वरी में तृप्ति ने ट्यूब ब्‍लाउज के साथ यह साड़ी कैरी की हुई है। आप भी ऐसा कर सकती हैं या फिर दूसरे ब्‍लाउज डिजाइंस भी इस तरह के साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। आपको बता दें किस पफ स्‍लीव्‍ज वाले ब्‍लाउज भी टिशू साड़ी के साथ बहुत खूबसूरत लगेंगे। आप इस तरह के साड़ी लुक के साथ मिनिमल मेकअप कर सकी हैं। यह आपके साड़ी लुक को और भी ज्‍यादा संवारेगा। वहीं आप लाइटवेट ज्‍वेलरी कल्‍ब करके अपने लुक को कंप्‍लीट कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP