Eid Fashion 2023 : ईद के मौके पर पहनें अनारकली सूट, दिखेंगी लाजवाब

अपने लुक को स्टाइल करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से परफेक्ट आउटफिट पसंद करनी चाहिए और फिर उसे लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से स्टाइल करना चाहिए।

anarkali suit designs for eid in hindi

ईद के खास मौके पर हम सभी नए-नए कपड़े पहनना पसंद करते हैं। वहीं आजकल मार्केट में कई तरह की ट्रेडिशनल आउटफिट मिल जाएंगी, जिसे आप ईद के मौके पर पहन सकती हैं।

बात अगर ट्रेडिशनल लुक की करें तो ईद के मौके पर आप अनारकली सूट को पहन सकती हैं। साथ ही इन्हें अपनी बॉडी टाइप के अनुसार स्टाइल भी कर सकती हैं।

अगर आप भी ईद के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट ढूंढ रही हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं अनारकली सूट के कुछ लेटेस्ट और स्टाइलिश डिजाइंस। साथ ही बताएंगे इन लुक्स को स्टाइल करने के कुछ खास टिप्स।

क्लासी ब्लैक अनारकली सूट

black anarkali suit

ब्लैक कलर अपनेआप में काफी स्टाइलिश और बोल्ड नजर आता है। वहीं इस खूबसूरत आउटफिट को डिजाइनर आनंद काबरा ने डिजाइन किया है। इस तरह का मिलता-जुलता फ्लोर टच लेंथ अनारकली सूट आपको मार्केट में करीब 1500 रुपये से लेकर 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप ओपन स्लीक हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही सिल्वर ज्वेलरी को कैरी कर लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :Feather स्टाइल वाली ट्रेडिशनल आउटफिट्स को इन स्टाइलिंग टिप्स की मदद से करें स्टाइल

लेस वर्क अनारकली सूट

lace work anarkali

इस तरह का अनारकली सूट आप खुद फैब्रिक लेकर कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। बता दें कि इस खूबसूरत आउटफिट को डिजाइनर पुनीत बलाना ने डिजाइन किया है। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में करीब 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप गोल्डन या ग्रीन कलर के स्टोन वाली ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए मेसी हेयर स्टाइल चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :इन 3 आसान तरीकों से घर बैठे तैयार करें पार्टी वियर आउटफिट, बदल देंगे आपका लुक

फ्लोरल डिजाइन अनारकली सूट

floral design anarkali

इस खूबसूरत फ्लोरल डिजाइन वाले अनारकली सूट को डिजाइनर ब्रांड नीलू इंडिया ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता अनारकली सूट आपको मार्केट में करीब 1500 रुपये से लेकर 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के आउटफिट के साथ आप हैवी इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं और उसे ताजे गजरे की मदद से सजा सकती हैं।

अगर आपको ईद के लिए अनारकली सूट के डिजाइंस और उनसे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP