बॉलीवुड के महानायक अमिताब बच्चन की बेट श्वेता नंदा की शादी की तस्वीरें इस वक्त साशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। दअरलस, यह तस्वीरें फेमस फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। अबू जानी संदीप खोसला ने फैशन डिजाइनिंग की फील्ड में अपने 35 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर अबू जानी संदीप खोसला ने अपने इंस्टा अकाउंट पर उस ईवेंट की तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके करियर का पहला इतना बड़ा ईवेंट था। जी हां, अबू जानी संदीप खोसला ने बिग-बी की बेटी श्वेता बच्चन की शादी में उनके लिए वेडिंग कॉस्ट्यूम्स डिजाइन किए थे।
इसे जरूर पढ़ें: नीता अंबानी के सारे स्टाइलिश लहंगा लुक जो बेटी ईशा अंबानी की शादी में छाए रहे
वर्ष 1997 में हुई श्वेता नंदा की शादी की यह तस्वीरें अबू जानी संदीप खोसला को उनकी मां एवं बॉलीवुड की वेटरेन एक्ट्रेस जय बच्चन ने दी हैं। जया बच्चन को शुक्रिया करते हुए अबू जानी संदीप खोसला ने एक तस्वीर के साथ कैप्शनलिखा है, ‘1997 में श्वेता नंदा की जब शादी हुई तो उनकी शादी में पहली बार हमें कॉस्ट्यूम्स डिजाइन करने का मौका मिला। यह हमारे लिए पहला सबसे बड़ा ईवेंट था। श्वेता ने के लिए हमने तब सफेद रंग की ब्राइडल ड्रेस तैयार की थी। इतना ही नहीं हमने श्वेता के लिए उनके संगीत के ड्रेस भी तैयार की थी। वह अपने सभी फंक्शन में पीर जैसी दिख रही थीं। उनकी वह तस्वीर में मेरी फेवरेट है जिसमें वह अपने भाई अभिषेक बच्चन का हाथ पकड़ कर मंडप पर जा रही हैं। ’ ब्लैक लहंगे में लगना है खूबसूरत, कैरी करें ज़रा बॉलीवुड स्टाइल में
इसे जरूर पढ़ें: आखिर क्यों करीना कपूर ने पहना 25 साल पुराना डिजाइनर लहंगा ?
View this post on Instagram
अबू जानी संदीप खोसला ने शवेता बच्चन की मेहंदी की ड्रेस भी डिजाइन की थी। श्वेता बच्चन अपनी शादी में बंगाली ब्राइड बनी थीं और इसलिए उनके लगभग हर ड्रेस व्हाइट कलर की थी। अपनी मेहंदी पर भी श्वेता ने चिकनकाल वर्क वाली ड्रेस पहनी थी। इसके साथ उन्होंने फूलों का दुपट्टा और फूलों के गहने पहने थे। अबू जानी संदीप खोसला ने बताया कि, ‘बच्चन फैमिली के लिए काम करके बहुत अच्छा लगा। उन्होंने हमें बहुत सम्मान दिया और काम करने की आजादी भी दी। मैं मिस्टर एडं मिसेज बच्चन को थैंक्स कहना चाहूंगा कि उन्होंने ने हमें इतने बड़े अवसर का हिस्सा बनाया।’ अबू जानी संदीप खोसला ने श्वेता के संगीत के लेहंगे के बारे में भी बताया है, ‘श्वेता ने अपनी संगीत सेरिमनी में सफेद रंग का लेहंगा पहना था। उनके खिनखाब घागरे पर गोल्ड ब्रोकेड और चुन्नी पर गोल्ड जारदोजी वर्क था। इस ड्रेस में वह बेहद सुंदर नजर आ रही थीं।’
वहीं शादी में मरून कलर का वेलवेट लेहंगा पहना था। इसका ब्लाउज भी मरून कलर का था। यह रीगल लुक पर था और इसमें हैंड बूटी एम्ब्रॉयडरी की गई थी। इसके साथ ही इसे बादला और क्रिस्टल वर्क भी था। इस लेहंगे के साथ उन्होंने फ्रेंच नेट वाला दुपट्टा पहना था, जिस पर फ्लोरल बॉर्डर था। बॉलीवुड Divas के इन 5 यूनीक स्टाइल लंहगों से लें इंस्पिरेशन
गौरतलब है कि अबू जानी संदीप खोसला आज एक बहुत ही फेमस फैशन दिलाइन बन चुके हैं उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की शादी को भी कवर किया था। इन एक्ट्रेसेस ने अपनी शादी के कई फंक्शन में अबू जानी संदीप खोसला के डिजाइन किए हुए आउटफिट पहने थे। इतना ही नहीं देश के सबसे अमीर घराने अंबानी फैमिली के मुखिया मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी ने भी बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी की शादी में अबू जानी संदीप खोसला के डिजाइन किए हुए लेहंगे पहने थे। यहां तक की नीता अंबानी बहू के फेवरेट डिजाइनर्स कि लिस्ट में अबू जानी संदीप खोसला का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।