आने वाले वेडिंग सीजन में अगर आपकी भी शादी फिक्स है और आप अपनी वेडिंग से जुड़े फंक्शन के लिए आउटफिट और ज्वैलरी तलाश रही हैं तो आपको एक बार बार Amazon Great Indian Festival Sale को जरूर देख लेना चाहिए। खासतौर पर यदि आप अपनी वेडिंग मेहंदी फंक्शन के लिए डिजाइनर लेहंगा और एक्सेसरीज खोज रही हैं तो Amazon Sale को चेकआउट करने के बाद आपकी यह तलाश पूरी हो जाएगी। यहां आपको मात्र 5000 रुपए के अंदर ही लेहंगे से लेकर मेहंदी कोन तक सभी कुछ मिल जाएगा।
आपको Amazon में चल रही सेल से कई डिजाइनर लेहंगे मिल जाएंगे लेकिन आपको यदि खासतौर पर मेहंदी के लिए लेहंगा चाहिए तो आपको एक बार Zeel Clothing Women's Silk Lehenga Choli पर जरूर नजर डालनी चाहिए। मेहंदी के फंक्शन के लिए यह बहुत ही अच्छा विकल्प है। बेस्ट बात तो यह है कि बाजार में यह लेहंगा आपको 5999 रुपए का मिलेगा जबकि आप यदि इसे Amazon Sale से खरीदती हैं तो आपको यह मात्र 3799 रुपए में मिल जाएगा।
यदि आप यह लेहंगा चुन रही हैं और इस लेहंगे को आप अपनी मेहंदी के फंक्शन में पहनने वाली हैं तो जाहिर आप इसके साथ ज्वैलरी भी पहनेंगी। मेहंदी फंक्शन में आपको थोड़ा लाइट लुक ही रखना चाहिए। ऐसे में आप पर्ल ज्वैलरी पहन सकती हैं। आप को एक बार Aradhya Off White Gold-Plated Jadau Choker Necklace Set देखना चाहिए। यह आपके इस लेहंगे के साथ बहुत ही सुंदर नजर आएगा। बेस्ट बात तो यह है कि यह लाइट वेटेड है और अपनी मार्केट वैल्यू 2800 रुपए की जगह यह 599 रुपए में आपको Amazon Sale से मिल जाएगा।
मेहंदी लुक के लिए आप यदि अपने बालों में बन बना लेती हैं तो यह आपके लिए ज्यादा कंफर्टेबल हो सकता है। दरअसल, मेहंदी के दौरान आपके हाथ बिजी हो जाते हैं। बार-बार बालों को संभालने में आपको परेशानी आ सकती है। इसलिए अगर आप अपने मेहंदी लुक में बालों में बन बना रही हैं तो आपको अपने बालों में Anuradha Art Studded Pearl Beaded Strings With Golden Droplet Hair Brooch लगाना चाहिए। यह आपके बालों को बहुत ही अच्छा लुक देगा। बाजार में आपको यह हेयर ब्रोच 500 रुपए का मिलेगा मगर आप इसे यदि Amazon Sale से खरीदती हैं तो यह आपको मात्र 245 रुपए में ही मिल जाएगा।
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एक सुंदर सा ग्रीन कलर का पोटली बैग जरूर खरीदें। यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा। अगर आप लाइट ग्रीन कलर का लेहंगा पहन रही हैं तो आपको थोड़ा कंट्रास्ट कलर ही चुनना चाहिए। आप इस तरह के लेहंगे के साथ डार्क ग्रीन कलर का पेटली बैग ले सकती हैं। आपको एक नजर Shubh Shagun Women's Party-wear Handmade Mirror Work Potli बैग पर डालनी चाहिए। यह दिखने में खूबसूरत है आपके लेहंगे के साथ मैच भी कर रहा है और इसकी कीमत भी बहुत कम है। यह बाजार में आपको 899 रुपए में मिलेगा वहीं Amazon Sale से यह आपको मात्र 199 रुपए में ही मिल जाएगा।
मेहंदी के फंक्शन में हाथों में यदि आप Prem Dulhan Mehendi Cone से मेहंदी लगाएंगी तो यह बहुत रचेगी। खास बात तो यह है कि यह मेहंदी कैमिकल फ्री है। इसे लगाने के बाद आपके हाथों में नैचुरल कलर आएगा। और भी अच्छी बात यह है कि बहुत कम समय में ही यह मेहंदी रच जाती है।
अगर आपको अपने मेहंदी लुक के लिए शॉपिंग करनी है तो आप थोड़ा जल्दी करें क्योंकि Amazon Great Indian Festival Sale केवल 25 अक्टूबर तक ही है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।