Alia Bhatt's sarees on Sale: क्या आप भी RRKPK से आलिया भट्ट की ड्रीमी साड़ी चाहती हैं, तो यहां से खरीदें अपनी Fav One

तुम क्या मिले से लेकर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी तो आप सभी ने देख ली होगी। इस फिल्म में कहानी के अलावा यदि किसी चीज को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है तो वह है आलिया भट्ट की शिफॉन साड़ी।

manish malhota website

"रॉकी या रानी की प्रेम कहानी"के बाद आलिया भट्ट की शिफॉन साड़ी ने सोशल मीडिया और इंटरनेट पर हलचल मचा दिया है। फिल्म में आलिया भट्ट के साड़ियों के कलेक्शन को देखने के बाद आजकल सभी लड़कियां और महिलाएं ई-कॉमर्स साइट पर आलिया जैसी साड़यों की खोज कर रहीं हैं, जैसा की आलिया भट्ट यानी रानी ने फिल्म और प्रमोशन के दौरान पहना था। यदि आप भी आलिया की खुबसुरत साड़ियों की तलाश इंटरनेट पर कर रहीं हैं और आपको मिल नहीं रहा है, तो आपके लिए गुड न्यूज है। यदि आप डुप्लिकेट साड़ी के बजाए आलिया की असली साड़ियों का कलेक्शन अपने वॉरड्रोब में चाहती हैं, तो आप घर बैठे इन साड़ियों के कलेक्शन को खरीद सकती हैं चलिए जानते हैं कैसे।

सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई साड़ियों का कलेक्शन अब उनकी वेबसाइट पर सेल के लिए अवेलेबल है। आलिया भट्ट की एक campaign MiSu है, यह साड़ियों का सेल करना उसी पहल का एक हिस्सा है। यह पहल वॉरड्रोब शेयर करने से जुड़ी कैंपेन का हिस्सा है, जो कि कपड़ों को लैंडफिल में जाने से और रीसाइक्लिंग करने से रोकने पर जोर देती है।

आलिया भट्ट ने दी साड़ियों की सेल की जानकारी

where to buy alia's chiffon saree

आलिया भट्ट ने आज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट और स्टोरी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने साड़ियों की सेल की जानकारी दी है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है, "MiSu , मेरी अलमारी साझा करने की पहल, रीसाइक्लिंग और लैंडफिल से कपड़े बचाने पर केंद्रित है, यह अपना 13 वां एडिशन लॉन्च कर रही है जो कि मेरे लिए बहुत खास है।" उन्होंने आगे कहा, "मेरी साड़ियों के लिए बहुत प्यार, जो मैंने फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहनी थी, इसे आप तक पहुंचाने में मैं और मनीश मिलकर काम कर रहे हैं, माय डियर रानी। इन साड़ियों से होने वाली कमाई का 100 प्रतिशत आय 'SNEHA' 'स्नेहा' के माध्यम से कमजोर महिलाएं और बच्चों के देखभाल में खर्च की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: आलिया भट्ट के स्टाइल किए गए ये ब्लाउज डिजाइंस आप भी कर सकती हैं साड़ी के साथ स्टाइल

आलिया भट्ट की रॉकी और रानी की साड़ी कहां से खरीदें

आलिया का साड़ी कलेक्शन manishmalhotra.in वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। आप जितनी चाहे उतनी साड़ियां खरीद सकती हैं। मनीष मल्होत्रा ने अपनी IG स्टोरी पर रॉकी और रानी की कई तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें आलिया भट्ट को दुल्हन के रूप में दिखाया गया है। रॉकी और रानी में आलिया की साड़ी पहनने के बाद शिफॉन की साड़ी का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है, जिसके कारण इस समय वेबसाइट पर बहुत अधिक ट्रैफिक आ रहा है। हर कोई आलिया की साड़ी खरीदना चाह रहा है।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड के रोमांटिक गानों की तरह होना है तैयार तो इस तरह से करें शिफॉन साड़ी को स्टाइल

ये रही आलिया भट्ट की साड़ी से जुड़ी कुछ जानकारी, अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP