आलिया भट्ट का नया लुक लग रहा है दीपिका पादुकोण का ‘कॉपी कैट’

अपनी फिल्‍म ‘कलंक’ के प्रमोशन में बिजी आलिया भट्ट के ए‍थनिक लुक हो रहे हैं वायरल। लोग कह रहे हैं कि उन्‍होंने दीपिका पादुकोण का लुक कॉपी किया है। 

alia bhatt deepika copy cat

बॉलीवुड की बबली एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट आजकल काफी चर्चा में हैं। जहां एक तरफ वह अपने बॉयफ्रेंड रणवीर कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं वहीं दूसरी तरफ अपनी अपकमिंग फिल्‍म ‘कलंक’ को लेकर भी वह चर्चा में हैं। करण जौहर की इस फिल्‍म में आलिया भट्ट को एथनिक लुक दिया गया है। उनके इस लुक की तारीफ हर जगह हो रही है। वैसे फिल्‍म ‘कलंक’ ही नहीं बल्कि असल लाइफ में भी फिल्‍म प्रमोशन के दौरान आलिया के बेहतरीन एथनिक लुक देखने को मिल रहे हैं। वह कभी शरारे में नजर आती हैं तो कभी सलवार कमीज में। उनके आउटफिट से लेकर हेयर स्‍टाइल, ज्‍वेलरी सभी कुछ बेहद खास नजर आ रहे हैं। मगर, उनके इस लुक के लिए उन्‍हें ट्रोल भी किया जा रहा है। लोगों का मानना है कि उन्‍होंने बॉलीवड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण का लुक चुराया है।

Alia bhatt kalank actress new ethinc look will gives you serious fashion goals

आलिया भट्ट का ट्रेडिशनल अवतार

आलिया भट्ट फिल्‍म ‘कलंक’ में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनके पोस्‍टर लुक को देख कर सभी का मानना है कि यह लुक दीपिका पादुकोण की फिल्‍म ‘पद्मावत’ की लुक की तरह है। अभी तक तो बात केवल पोस्‍टर तक थी मगर, अब लोग आलिया भट्ट के प्रमोशन लुक्‍स पर भी उंगली उठाने लगे हैं और कह रहे हैं कि वह दीपिका को कॉपी कर रही हैं। आलिया भट्ट ने इंस्‍टाग्राम पर अपने कुछ प्रमोशनल लुक्‍स की तस्‍वीरें शेयर की हैं।

पहली तस्‍वीर में उन्‍होंने पिंक रंग की सलवार कमीज पहनी हुई है। उनका यह लुक जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही उनकी तारीफ भी की जा रही। मगर, लोगों को दूसरी तरफ यह भी लग रहा है कि आलिया भट्ट ने दीपिका पादुकोण का लुक कॉपी किया है।

alia bhatt troll

इस लुक के लिए आलिया ने Ekaya लग्जरी ब्रांड का खूबसूरत पिंक कलर का बनारसी सूट पहना हुआ है। अपने इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने लाइट मेकअप, स्मोकी आइज, न्यूड लिपस्टिक के साथ लोअर पौनी टेल बनाई हुई है। उनके इस लुक को दीपिका पादुकोण के आफ्टर मैरिज लुक से कंपेयर किया जा रहा है। आलिया ने इस सूट के साथ कानों में हैवी ईयरिंग्‍स पहनी हुई हैं। इसके साथ ही माथे पर छोटी सी बिंदी भी लगाई हुई है। आलिया का यह लुक दीपिका से काफी मेल खाता है। मगर, आलिया इस लुक में काफी सुंदर नजर आ रही हैं।

Recommended Video

लोग क्‍या कर रहे हैं कमेंट

लोग आलिया भट्ट को इस लुक के लिए काफी ट्रोल कर रहे हैं। कोई कह रहा है, ‘आलिया दीपिका को हमेशा कॉपी करती है।’ तो कोई कह रहा है, ‘आलिया भट्ट तुमने दीपिका से रणबीर कपूर को तो छीन लिया है अब तुम उसके स्‍टाइल को तो मत छीनो।’ आपको बता दें कि पिंक कुर्ते के साथ थान आलिया ने एक आइवरी कलर के अनारकली सूट के साथ भी एक पिकचर शेयर की है। इस पिक्‍चर में आलिया एक बार फिर दीपिका की तरह नजर आ रही हैं। खैर, आलिया ने दीपिका का लुक कितना कॉपी किया यह कहना तो बड़ा मुश्किल है। मगर, आलिया अपने दोनों ही लुक में बहुत सुंदर नजर आ रही हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP