आलिया भट्ट के पहने नोज रिंग के ये लेटेस्ट डिजाइंस आपके लुक को बनाएंगे खास

किसी भी लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आपको चेहरे के हिसाब से ही ज्वेलरी को चुनना चाहिए और उसे अपने लुक के हिसाब से ही स्टाइल करना चाहिए।

 
alia bhatt inspired nose ring design

स्टाइलिश दिखने के हम क्या-कुछ नहीं करते हैं और इसके लिए हम आए दिन लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से अपने लुक को स्टाइल करते हैं। किसी भी लुक को स्टाइल करने के लिए ज्वेलरी का रोल अहम होता है और नए डिजाइंस के लिए अक्सर हम सेलिब्रिटीज के लुक्स को रीक्रिएट करते हैं।

सेलिब्रिटीज की बात करें तो आजकल एक्ट्रेस आलिया भट्ट के पहने हुए नोज रिंग आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं आलिया भट्ट के पहने हुए नोज रिंग्स जो आपको मार्केट में कम से कम दामों में आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही बताएंगे इन नोज रिंग्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स।

सिंपल रिंग स्टाइल नोज पिन

alia bhatt simple nose ring

आलिया ने मूवी में कई तरीके की नोज पिन को कैरी किया है। वहीं इन सबके बीच आलिया ने सिंपल सी नोज रिंग को स्टाइल किया है। इस तरह की नोज पिन आप वेस्टर्न से लेकर इंडो-वेस्टर्न या ट्रेडिशनल वियर के साथ भी कैरी कर सकती हैं। अगर आपकी नोज पियर्सिंग नहीं हो रखी है तो भी आपको इसमें मार्केट से कई ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें :आलिया भट्ट के स्टाइल किए गए ये ब्लाउज डिजाइंस आप भी कर सकती हैं साड़ी के साथ स्टाइल

सिंगल स्टोन नोज रिंग

alia bhatt single stone nose ring

अगर आप ज्यादा बड़े साइज की नोज पिन को कैरी नहीं करना चाहती हैं तो आलिया भट्ट की पहनी हुई इस सिंपल सी स्टोन वाली नोज रिंग की तरह दिखने वाला कोई डिजाइन खरीद सकती हैं। इसमें आपको को डिजाइन व कलर ऑप्शन देखने को आसानी से मिल जाएंगे।

बोहो स्टाइल नोज रिंग

boho nose ring alia bhatt

इस तरह की नोज रिंग खासकर गोल चेहरे पर खूबसूरत नजर आती है। बता दें कि इस तरह की मिलती-जुलती नोज रिंग आपको मार्केट में लगभग 50 रूपये से लेकर 150 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की नोज पिन को आप वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल वियर तक के साथ कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :गोल चेहरे पर खूब जचेंगे नोज पिंस के ये खास डिजाइंस

नोज पिन को स्टाइल करने का तरीका

alia bhatt inspired nose pin

  • किसी भी तरह की नोज पिन को खरीदने से पहले आप अपने फेस शेप को जरूर समझ लें ताकि आपके चेहरे पर नोज पिन का डिजाइन खिलकर नजर आए।
  • नोज पिन के डिजाइन को पहनी हुई बाकी ज्वेलरी से मैचिंग डिजाइन का ही चुनें।

अगर आपको आलिया भट्ट के पहने नोज रिंग के ये लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP