ऐश्वर्या राय के मंगलसूत्र की डोरी हुई छोटी, जानें इसकी असली वजह

शादी का मंगलसूत्र हर सुहागन महिला का सबसे खास गहना होता है। ऐश्वर्या राय को अभिषेक बच्चन ने शादी के दिन जो मंगलसूत्र पहनाया था अब ऐश्वर्या ने उसकी डोरी को छोटा करवा लिया है।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-08-16, 15:43 IST
aishwarya rai wedding mangalsutra main

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिषेक बच्चन से 19 अप्रैल 2007 में शादी की थी। उन्हें अभिषेक बच्चन ने शादी के दिन जो गोल्ड और डायमंड का मंगलसूत्र पहनाया था उसकी कीमत उस समय 45 लाख रुपये बतायी जा रही थी। शादी के ग्यारह साल बाद बढ़ती महंगाई के हिसाब से ये कीमत दोगुनी जरुर हो चुकी होगी। ऐश और अभिषेक की शादी हिन्दू रीति-रिवाज से हुई दोनों ने शादी के सात फेरे लिए अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या की मांग में सिंदूर भरा और उनके गले में मंगलसूत्र पहनाया था।

ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी की साड़ी

ऐश्वर्या राय ने अपनी शादी के दिन जो ब्राइडल साड़ी पहनी थी वो डिज़ाइन नहीं थी। ऐश्वर्या मंगलोरियन दुल्हन की तरह तैयार हुई थी। ऐश्वर्या ने गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी थी उनके गहने पोल्की और कुंदन के बने थे और सबसे खास बात ये है कि उन्होंने जो चोटी वाला हेयरस्टाइल बनाया था उस पर जो हेयरपिन लगे थे वो भी गोल्ड के ही बने हुए थे।

ऐश्वर्या राय बच्चन ने शादी के दिन लड़ी वाला मांग टीका पहना था। गले में हैवी नेकलेस और इयररिंग्स पहनें ऐश्वर्या ट्रेडिशनल मंगलोरियन दुल्हन की तरह तैयार हुई थी। उनकी शादी के बाद पहली पूजा के लिए जब वो तिरुपति बालाजी पहुंची तो उनके फैंस को उनके मंगलसूत्र की पहली झलक भी दिखी जो लंबा था और बहुत ही खूबसूरत भी था।

aishwarya rai abhishek bachchan wedding aradhya

ऐश्वर्या ने क्यों बदली मंगलसूत्र की डोरी

ऐश्वर्या राय शादी के बाद जो मंगलसूत्र पहनती थी वो आज भी वही पहनती हैं लेकिन अब उन्होंने उस मंगलसूत्र की डोरी को बदलवा लिया है। ऐश्वर्या राय शादी के बाद बड़ा मंगलसूत्र पहनती थी लेकिन आराध्या के जन्म के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन छोटा मंगलसूत्र पहनती हैं। 16 नवंबर 2011 को अराध्या के जन्म के बाद ऐश्वर्या ने हैवी और बड़ी ज्वेलरी पहनना बंद कर दिया। अराध्या ज्यादातर अपनी मम्मी के साथ ही रहना पसंद करती हैं और ऐश्वर्या ने भी अराध्या के बाद फिल्मों में काम करना कम कर दिया ऐसे में उन्होंने हर उस बात का खास ख्याल रखा जिससे उनकी बेटी को कोई दिक्कत ना हो। मंगलसूत्र की छोटी डोरी के साथ उसे पहनना आसान होता है और साथ में बेटी को संभालना भी आसान होता है। अराध्या छोटी हैं और मम्मी से ही हर पल चिपकी रहती हैं ऐसे में ऐश को बेटी के लिए ऐसी ही ज्वेलरी पहननी पड़ती है जो हल्की और छोटी हो।

aishwarya rai same mangalsutra diffrent dori

ऐश्वर्या चाहती तो अपने लिए दूसरे लेटेस्ट डिज़ाइन का मंगलसूत्र भी खरीद सकती थी लेकिन उनके लिए ये सोने या काले मोतियों से बना गहना नहीं बल्कि उनके और अभिषेक के अटूट रिश्ते का बंधन है यही वजह है कि उन्होंने अपने पुराने मंगलसूत्र की डोरी को छोटा करवाकर उसे फिर से बनवा लिया।

बच्चन खानदान में आने के बाद ऐश्वर्या ने इस खानदान की हर मर्यादा का पालन किया है और अब वो अपनी फैमिली में इतना बिज़ी हो चुकी हैं कि उनके पास फैमिली से ज्यादा किसी और चीज़ के बारे में सोचने के समय ही नहीं है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP