कान्स फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर के सिनेमा और फैशन के दिग्गज जुटते हैं। अदिति राव हैदरी, उर्वशी रौतेला, जान्हवी कपूर, फैशन अभिनेत्री रुचि गुर्जर, अनुष्का सेन और जैकलीन फर्नांडीज के बाद, ऐश्वर्या राय बच्चन के नए लुक ने सबका ध्यान खींच लिया है। इस बार फिर से ग्लैमर और स्टाइल के साथ बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और शालीन अदाकारा ऐश्वर्या ने अपनी उपस्थिति से फैंस को तारीफ करने पर मजबूर किया है।
कान्स 2025 में ऐश्वर्या ने एक बेहद मनमोहक अंदाज में रेड कार्पेट पर कदम रखा। एक ओर जहां, ऐश्वर्या की व्हाइट आउटफिट उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है, तो वहीं उनके माथे पर लगा सिंदूर, पारंपरिक भारतीय सौंदर्य की ओर इशारा कर रही है। ऐश्वर्या का यह अंदाज सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं है, बल्कि भारतीय संस्कृति और नारीत्व का एक सशक्त प्रतीक भी है, जिसे अभिनेत्री ने शाही अंदाज में पेश किया है।
सोशल मीडिया पर उनके फैंस खुशी से झूम उठे और 'क्वीन इज बैक' कहकर इंटरनेट पर खूब तारीफ कर रहे हैं। ऐश्वर्या ने इस बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक अदाकारा नहीं, बल्कि एक स्टाइल आइकन भी हैं। कान्स 2025 का यह रेड कार्पेट वाकई ऐश्वर्या के नाम रहा, जिन्होंने अपने लुक की एक अमिट छाप छोड़ी।
इसे भी पढ़ें- अदिति राव हैदरी ने कांस में बिखेरा अपनी खूबसूरती का जलवा, लाल साड़ी में ढाया कहर
View this post on Instagram
कान्स 2025 में ऐश्वर्या ने एक शानदार आइवरी (हल्के क्रीम रंग) और सुनहरे रंग के पारंपरिक लिबास में सबका ध्यान खींचा। उन्होंने इसके साथ ऐसे गहने पहने थे, जो शाही लुक दे रहे थे। लेकिन जिस चीज ने सबका ध्यान सबसे ज्यादा खींचा, वह था- उनके मांग में लगा लाल सिंदूर। यह भारतीय परंपरा का एक खास निशान है, जिसे ऐश्वर्या ने किसी ताज की तरह गर्व से फ्लॉन्ट किया। उनकी गहरे मरून रंग की लिपस्टिक, खूबसूरत नेकलेस और खुले बाल इस पूरे लुक को शानदार बना रहे थे। ऐश्वर्या के इस आउटफिट के साथ एक केप-स्टाइल दुपट्टा था, जो उनके लुक को एंहान्स कर रहा था। ऐश्वर्या ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह ट्रेंड्स को फॉलो नहीं करती हैं, बल्कि खुद नए ट्रेंड्स बनाती हैं। कान्स 2025 में उनकी यह अपीयरेंस अभी से सबसे यादगार मानी जा रही है।
इसे भी पढ़ें- सिर पर घूंघट ओढ़े रेड कार्पेट पर पहुंची जाह्नवी कपूर, देखें लुक की तस्वीरें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।