सोनम कपूर और आनंद आहुजा की शादी के बाद अब बी-टाउन से एक और खुशखबरी आ रही है। खुशखबरी यह है कि बॉलीवुड की फिल्म जूली से करियर की शुरुआत करने वाली ऐक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी अपने बॉयफ्रेंड अंगद बेदी से शादी कर ली है।
जी हां, बिना किसी प्री- वेडिंग फंक्शन और अनाउंस्मेंट के नेहा धूपिया ने अचानक ही शादी कर ली है। आपको बता दें कि नेहा ने इंडियन क्रिकेट टीम के फेमस लेग स्पिनर रह चुके बिशन सिंह बेदीके बेटे के साथ शादी की है। पेशे से एक्टर और मॉडल अंगद कई रियालिटी शोज में दिख चुके हैं। नेहा धूपिया और अंगद की मुलाकात भी एक शो के दौरना हुई। दोनों में पहले दोस्ती और फिर प्यार परवान चढ़ा और अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
नेहा धूपिया ने की सिख रिति-रिवाज से शादी
सोनम कपूर और आनंद आहुजा के बाद अब नेहा और अंगद ने भी प्योर सिख अंदाज में शादी की है। नेहा धूपिया ने अपनी शादी की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम में पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि “Best decision of my life.. today, I married my best friend. Hello there, husband! वहीं अंगद अपने इंस्टा अकाउंट में वेडिंग फोटो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा है “Best friend.. now Wife!!! Well hello there Mrs BEDI!!! @nehadhupia.” दोनों की तस्वीरों को देख कर साफ पता चलता है कि शादी सिख रिति-रिवाज के साथ हुई है।
रिलेशनशिप को लेकर कभी ओपन नहीं हुईं नेहा धूपिया
नेहा धूपिया की फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चलीं मगर नेहा कई फैशन शो, रियालिटी शो और टॉक शो में बतौराव एंक्र और शो स्टॉपर नजर आती रहती हैं। नेहा बेहद बोल्ड स्वभाव की हैं और सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं मगर अंगद बेदी के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर नेहा कभी भी मीडिया में ओपन नहीं हुई।
दिल्ली में हुई शादी
नेहा धूपिया की पोस्ट की लोकेशन बता रही हैं कि उनकी शादी दिल्ली में हुई है। आपको बता दे कि नेहा धूपिया का बचपन दिल्ली में ही बीता है और उनकी पढ़ाई भी दिल्ली से ही हुई है। आज भी दिल्ली में उनके कई रिश्तेदार रहते हैं। कुछ समय पहले नेहा ने कहा था कि अगर दिल्ली वापिस आने का मौका फिर मिला तो वो दिल्ली नहीं गुरुग्राम में रहना चाहेंगी।
Recommended Video
पिंक लेहंगा और जड़ाउ ज्वेलरी में दिखीं नेहा
नेहा अपनी वेडिंग पिक्चर्स में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं उनहोंने बेहद हल्के गुलाबी रंग का लहंगा पहन रखा है और साथ गले से सटा कुंदर और पोलकी का डिजाइनर ज्वेलरी पीस भी पहना हुआ है जो उन्हें बेहद स्टाइलिश लुक दे रहा है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों