herzindagi
after marriage isha ambani first photoshoot and interview main

शादी के बाद ईशा अंबानी का पहला फोटोशूट, पर्सनल फैशन के बारे में की बात

देश के सबसे बड़े बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी पीरामल का लुक शादी के बाद बदल गया है। ईशा अंबानी अब और भी ग्लैमरस हो गयी हैं।
Editorial
Updated:- 2019-02-04, 17:12 IST

देश के सबसे बड़े बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी पीरामल का लुक शादी के बाद बदल गया है। ईशा अंबानी अब और भी ग्लैमरस हो गयी हैं। एक फैशन मैगज़ीन के कवरपेज के लिए ईशा अंबानी ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया और उनके ये आउटफिट ऑस्टियाई फैशन डिज़ाइनर ने डिज़ाइन किए। 

 

 

 

View this post on Instagram

What a beautiful cover to be a part of. Thank you @vogueindia @anaitashroffadajania and @priyanka86 #maticevski. #vogueindia Xx

A post shared by TONI MATICEVSKI (@toni_maticevski) onJan 30, 2019 at 6:07pm PST

फैशन डिज़ाइनर टोनी मतिसेवेस्की मेलबोर्न बेस्ड फैशन डिज़ाइनर हैं। मैगज़ीन के कवरपेज के पब्लिश होने के बाद सोशल मीडिया पर फैशन डिज़ाइनर ने स्टाइलिश अनाइता श्रॉफ अदजानिया और मैगज़ीन को इसके लिए शुक्रिया भी कहा। 

ईशा अंबानी पीरामल ने शादी के बाद अपने पहले फोटोशूट के साथ वोग मैगज़ीन को इंटरव्यू भी दिया और अपने पर्सनल फैशन के बारे में भी बात की। ईशा अंबानी की रॉयल वेडिंग ने तो कई हिस्ट्री क्रिएट की हैं। अंबानी परिवार की बेटी ईशा अंबानी को भले ही सब विरासत में मिला हो लेकिन वो अपने माता-पिता नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की तरह काफी मेहनती हैं। 

किस तरह का फैशन ईशा अंबानी पीरामल को पसंद है?

isha ambani vouge magazine photoshoot after wedding 

Image Courtesy: vogueindia/Instagram

मैगज़ीन को इंटरव्यू देते हुए ईशा अंबानी पीरामल ने अपने पर्सनल और प्रोफेशनल फैशन के बारे में भी बात ही और कहा- अगर ऑफिशल लुक की बात करें तो मुझे ब्लॉक प्रिंट कॉटन कुर्ता बहुत पसंद है और मैं इंडियन आउटफिट में ज्यादा कम्फर्टेबल महसूस करती हूं। जब मैं अमेरिका में थी और मुझे फॉर्मल बिज़नेसवुमेन की तरह रेडी होना होता था तो मुझे इसमें काफी परेशानी होती थी। कर्वी शेप में आप पेंसिल स्कर्ट कैसे पहन सकते हो। 

अगर बात करें मेरे ऑफ वर्क लुक की तो मुझे इंडियन और इंटरनेशनल डिज़ाइनर्स जैसे मनीष मल्होत्रा, अबू जानी और संदीप खोसला, सब्यासाची मुखर्जी, डोसे एंड गबाना, वेलेंटीनों के खूबसूरत गाउन और ड्रेसिस बेहद पसंद हैं। कम्फर्ट फिट के लिए मैं कभी भी सलवार कमीज़ और कॉज़ी स्वेटर या लूलूलेमन स्वेट्स पहन सकती हूं। 

ईशा अंबानी पीरामल ने इस इंटरव्यू में फैशन के अलावा भी कई दूसरी बातों के बारे में भी बात की और शादी के बाद अपन लाइफ में कैसा महसूस कर रही हैं ये सब भी बताया।

ये है ईशा अंबानी का सपना

isha ambani glamours gown 

Image Courtesy: vogueindia/Instagram

मेरी सपना है कि मैं मुम्बई में एक म्यूज़ियम बनाऊं जहां पर दुनियाभर का बेस्ट आर्ट शोकेज़ कर सकूं। ईशा अंबानी मानती है कि इस तरह से आप इतिहास और कल्चर से जुड़े रहते हैं और अपनी रुट्स से जुड़े रहना बेहद जरुरी है नहीं तो आने वाली पीढ़ी इस बारे में कैसे जान पाएगी। 

 

ईशा अंबानी के बचपन की यादें

मेरी मां मेरे पापा से ज्यादा हमारे साथ सख्त थी। बचपन में जब भी मेरी मम्मी से लड़ाई होती थी तब मैं सबसे पहले पापा को फोन करती थी हालांकि वो काफीब बिज़ी होते थे लेकिन फिर भी फैमिली को पूरा टाइम देते थे और मां हमें कभी स्कूल बंक नहीं करने देती थी हमारी पढ़ाई का पूरा ख्याल रखती थी। मेरे दादा-दादी और नाना-नानी के अलावा मेरी मासी हम सबके काफी करीब हैं। 

इसे जरुर पढ़ें- नीता अंबानी को शादी के 7 साल बाद आईवीएफ से मिले थे ईशा और आकाश 

आनंद पीरामल में क्या ज्यादा पसंद करती हैं ईशा अंबानी 

आनंद पीरामल में ऐसा क्या खास है जो ईशा अंबानी ने उन्हें अपना लाइफ पार्टनर बनाया इस सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि कुछ एक नहीं बल्कि काफी कुछ है। मुझे उनका सेंस ऑफ ह्यूमर और उनकी स्प्रिच्यूएलिटी काफी पसंद है। 

आनंद पीरामल और ईशा अंबानी में क्या फर्क है जब इस बारे में उनसे सवाल किया गया तो उन्होने कहा कि आनंद को इवेंट पर जाना बिल्कुल पसंद नहीं है और मुझे काफी पसंद है। मैने अपनी शादी को बहुत इन्जॉय किया लेकिन वो उनका इन्जॉय करने का तरीका नहीं था। हम दोनों काफी फैमिली ऑरिएंटिड हैं और हमें खाना बहुत पसंद है। ईशा ने ये भी बताया कि शादी के दिन पापा ने जब एक स्पीच दी थी तो उन्होंने आनंद की उन 10 आदतों के बारे में बात की थी जो सेम उनके पापा में भी हैं।  

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।