साड़ी में दिखना चाहती हैं सबसे खास और स्टाइलिश, तो इन एक्ट्रेसेस के लुक्स से लें आइडिया

साड़ी एवरग्रीन फैशन है और कई सारे खास मौकों पर महिलाएं इन्हें स्टाइल करती हैं। लेकिन, अगर आप साड़ी में स्पेशल और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप एक्ट्रेसेस की तरह साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।
saree styling tips

साड़ी कई सारे खास मौकों पर पहनने के लिए बेस्ट आप्शन है। इसमें आपका लुक खूबसूरत और रॉयल नजर आता है और ये ही वजह है कि महिलाएं कई सारे कलर, डिजाइन और पैटर्न की साड़ी खास मौके पर स्टाइल करना पसंद करती हैं। लेकिन, साड़ी में आपका लुक सबसे ज्यादा खास और स्टाइलिश तब नजर आता हैं जब इसे सही तरह से स्टाइल करती हैं। अगर आप भी साड़ी स्टाइल कर रही हैं और स्पेशल और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप एक्ट्रेसेस के इन साड़ी लुक्स से आइडिया ले सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको एक्ट्रेसेस के कुछ साड़ी लुक दिखा रहे हैं जिनसे आप साड़ी स्टाइल करने की टिप्स ले सकती हैं।

डीप नेक डिजाइन ब्लाउज करें वियर

साड़ी में स्टाइलिश लुक पाने माहिरा शर्मा के साड़ी लुक से आइडिया ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने साड़ी को डीप नेक डिजाइन वाले बेकलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। इसी के साथ पल्लू को थोडा लूज रखकर और सिंपल ज्वेलरी स्टाइल की हो । वहीं, बालों को एक साइड करके हेयर स्टाइल बनाया है। अगर आप इस तरह साड़ी स्टाइल करती हैं तो आपका लुक सुंदर और स्टाइलिश नजर आएगा।

पल्लू की बनाएं प्लेट्स

साड़ी में स्पेशल और अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी के साड़ी लुक से आइडिया ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने व्हाइट साड़ी स्टाइल की है और इस साड़ी को एक्ट्रेस को स्लीवलेस, डीप नेक और बेकलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है जिसमे बेहद ही खूबसुरत वर्क किया हुआ है। इसी के साथ एक्ट्रेस से साड़ी के पल्लू की प्लेट्स बनाकर स्टाइल किया है साथ ही, बेल्ट स्टाइल की है। अगर आप इस तरह साड़ी को स्टाइल करती हैं जो आप का सबसे खास और स्टाइलिश नजर आएगा।

अगर आप साड़ी में प्रिंट करके डिजाइन बनाया गया है या एम्ब्रॉयडरी की गई है तो आप एक्ट्रेस की तरह साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Blouse Sleeves Designs: मोटी बाजुओं के लिए बेस्ट हैं ये यूनिक स्लीव्स डिजाइंस, हर साड़ी के संग करेंगे मैच

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Instagram/ madhuri dixit, mahira sharma, tridha choudhury
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP