कोई भी खास मौका हो इस दौरान महिलाएं ब्यूटीफुल नजर आना चाहती हैं। ब्यूटीफुल लुक पाने के कई सारे आउटफिट्स के ऑप्शन हैं जिन्हें आप स्टाइल कर सकती हैं। लेकिन, अगर आप ऑफिस के किसी इवेंट में शामिल हो रही हैं और साड़ी वियर कर रही हैं तो आप एक्ट्रेसेस के इन साड़ी लुक्स से आइडिया ले सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको एक्ट्रेसेस के कुछ साड़ी लुक्स दिखा रहे हैं। इस तरह की साड़ी आप ऑफिस इवेंट में स्टाइलिश लुक पाने के लिए वियर कर सकती हैं साथ ही आप भीड़ से अलग नजर आएंगी।
फ्लोरल प्रिंट एम्ब्रॉयडरी वर्क साड़ी
स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप एक्ट्रेस नितांशी गोयल की तरह फ्लोरल प्रिंट वाली एम्ब्रॉयडरी वर्क साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आप का लुक स्टाइलिश नजर आएगा साथ ही आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। यह साड़ी आपको आसानी से बाजार में मिल जाएंगी जिसे आप सस्ते दाम में खरीद कर ऑफिस के इवेंट में पहन सकती हैं।
इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने चोकर डिजाइन वाले नेकलस जो उनके लुक रॉयल टच दे रहा है।
इसे भी पढ़ें-पार्टी में होगी आपके लुक की तारीफ ! जब पहनकर जाएंगी ये ब्लैक साड़ी पार्टी वियर
शिमर शिफॉन साड़ी
न्यू लुक के लिए आप इस तरह की शिमर शिफॉन साड़ी भी वियर कर सकती हैं। इस साड़ी को किस तरह स्टाइल करना है इसके लिए आप एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के लुक से आइडिया ले सकती हैं। इस शिमर शिफॉन साड़ी को आप एक्ट्रेस की तरह स्ट्रेप वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह साड़ी स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस तरह की साड़ी को ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से जाकर खरीद सकती हैं।
इस साड़ी के साथ आप सिंपल डिजाइन वाला चोकर स्टाइल कर सकती हैं।
एम्ब्रॉयडरी साड़ी
अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की येलो साड़ी एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
ऑफिस इवेंट में आप इस तरह की साड़ी भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आपका लुक भीड़ से अलग नजर आएगा साथ ही आप खूबसूरत भी नजर आएंगी। इस तरह की साड़ी आपको कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ सस्ते दाम में मिल जाएंगी।
इसे भी पढ़ें-न्यू लुक के लिए साड़ी के साथ स्टाइल करें कोटी, देखें डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit-instragram/Nitanshi Goyal/rashmika mandanna/gulki joshi/raashii khanna/madhuri dixit
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों