Style DIY: साड़ी लुक को रॉयल बनाने के लिए एक्ट्रेसेस के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन, देखें एक नजर

अगर आप साड़ी को रॉयल लुक देना चाहती हैं तो आप एक्ट्रेसेस के इन साड़ी लुक से साड़ी को स्टाइल करने की टिप्स ले सकती हैं और ये साड़ी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
image

साड़ी कई सारे खास मौकों पर वियर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है और इसमें आपका लुक खूबसूरत और रॉयल नजर आता है। लेकिन, साड़ी में आपका लुक तभी खूबसूरत नजर आता है जब इसे सही तरह से स्टाइल करती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको एक्ट्रेसेस के कुछ साड़ी लुक दिखा रहे हैं और इन लुक की मदद से आप साड़ी को स्टाइल करने की इंस्पिरेशन ले सकती हैं।एक्ट्रेसेस के लुक से आप साड़ी को ड्रेप करने का आइडिया ले जो आपके साड़ी लुक को रॉयल बनाने का काम करेगा।

हैंड पल्लू स्टाइल (Hand Pallu Style)

साड़ी में रॉयल लुक पाने के लिए आप इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। एक्ट्रेस अनुष्का कौशिक ने एम्ब्रॉयडरी वर्क साड़ी स्टाइल की है और इस साड़ी को एक्ट्रेस साड़ी का पल्लू को थोड़ा ढीला-ढाला छोड़ कर कंधे पर लपेटा है और उसके बाद पल्लू को हाथ से बांधा है। इस तरह से साड़ी स्टाइल करने से आपका लुक एक दम रॉयल नजर आएगा।

हैंडपल्लू स्टाइल आप हैवी वर्क वाली साड़ी स्टाइल करने के दौरान कर सकती हैं।

ओपन पल्लू (Open Pallu)

अगर आप साड़ी के बॉर्डर पर वर्क किया हुआ है तो आप माधुरी दीक्षित की तरह साड़ी को ओपन पल्लू स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी को स्टाइल करने पर आपका लुक खूबसूरत और ब्यूटीफुल साथ ही, रॉयल नजर आएगा।

इस तरह स्टाइल करने के लिए आप साड़ी के पल्लू को कंधे खुले तौर पर रख सकते हैं और ये आपके लुक को फ्री और फ्लोइंग लुक देता है।

फ्रंट प्लीटेड पल्लू (Front Pleated Pallu)

अट्रैक्टिव लुक के लिए आप इस तरह भी साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।फ्रंट प्लीटेड पल्लू को किस तरह बनाना है इसके लिए आप एक्ट्रेस कृति सेनन के लुक से आइडिया ले सकती हैं। इस फ्रंट प्लीटेड पल्लू में आप साड़ी के पल्लू को प्लेट्स बनाकर स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह साड़ी को स्टाइल करने के बाद आपका लुक बेहद ही खूबसूरत और रॉयल नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें-ऑफिस में फॉर्मल और स्टाइलिश लुक के लिए चूड़ीदार सूट करें स्टाइल, देखें डिजाइंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Instagram/kareena kapoor/ kriti sanon
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP