रिसेप्शन पार्टी में देसी लुक पाने के लिए एक्ट्रेसेस के इन आउटफिट्स ले आइडियाज, देखें लुक्स

अगर आप रिसेप्शन पार्टी में देसी लुक चाहती हैं तो आप एक्ट्रेसेस के लुक की मदद से एक बेस्ट आउटफिट का आइडिया ले सकती हैं और इस तरह के आउटफिट देसी लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।
actresses inspired outfit ideas
शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी का आयोजन होता है और इस फंक्शन में सभी खास लोग शामिल होते हैं। इस रिसेप्शन पार्टी में महिलाएं बेस्ट नजर आना चाहती हैं और इसके लिए बेस्ट आउटफिट का चुनाव करती हैं। वहीं अगर आप रिसेप्शन पार्टी में देसी लुक चाहती हैं तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के इन आउटफिट्स से आइडिया ले सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको एक्ट्रेसेस के कुछ लुक्स दिखा रहे हैं और इन लुक्स की मदद से आप आप रिसेप्शन पार्टी में देसी लुक पाने के लिए बेस्ट आउटफिट का चुनाव कर सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट सूट

actresses inspired outfit ideas (2)

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की तरह आप देसी लुक पाने के लिए इस तरह का फ्लोरल सूट स्टाइल कर सकती हैं। इस सूट में फ्लोरल प्रिंट करके बेहद ही खूबसूरत डिजाइन बनाया हुआ है और इसे सूट को एक्ट्रेस ने चूड़ीदार सलवार वियर किया है साथ में इसके नेट वाली चुन्नी है जिसके बॉर्डर पर बेहद ही खूबसूरत वर्क किया हुआ है।

इस तरह का सूट आप रिसेप्शन पार्टी में वियर कर सकती हैं और इसे आप दर्जी की मदद से सिलवा सकती हैं साथ ही ऑफलाइन और ऑनलाइन भी आप इसे तरह का सूट खरीद सकती हैं।

actresses inspired outfit ideas (3)

इस तरह का आउटफिट भी आप न्यू लुक पाने के लिए रिसेप्शन पार्टी में वियर कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट में जहां आप स्टाइलिश नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा। इस आउटफिट आप ऑनलाइन खरीद सकती हैं साथ ही किसी डिजाइनर की मदद से आप इसे सिवला सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-वेडिंग सीजन में जरूर ट्राई करें ये अनारकली सूट, हर कोई करेगा तारीफ

अनारकली सूट

actresses inspired outfit ideas (4)

न्यू लुक पाने के लिए आप एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की तरह की तरह गोल्डन और व्हाइट कलर का अनारकली सूट भी स्टाइल कर सकती हैं। इस सूट में बेहद ही खूबसुरत गोल्डन वोकर किया हुआ है जो आपके लुक को स्टाइलिश लुक बनाने में मदद करेगा। इस सूट को हैवी ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं साथ ही फुटवियर मे आप जूती या हील्स स्टाइल कर सकती हैं।

एम्ब्रॉयडरी वर्क गाउन

actresses inspired outfit ideas (6)

रिसेप्शन पार्टी में न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह एम्ब्रॉयडरी वर्क गाउन भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का गाउन स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है इस गाउन में एम्ब्रॉयडरी की गयी है और इस तरह का गाउन रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है। यह गाउन रिसेप्शन पार्टी में वियर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

लहंगा

actresses inspired outfit ideas (5)

इस तरह का सिल्क का लहंगा न्यू और स्टाइलिश लुक पान के लिए बेट्स है। इस तरह के लहंगे में जहां अप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी।

इसे भी पढ़ें-प्री-वेडिंग फंक्शन में लगेंगी अप्सरा जब स्टाइल करेंगी ये खूबसूरत डिजाइंस वाली लहंगा चोली, इस तरह करें स्टाइल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Instagram/ tamanna bhatia,madhuri dixit, tripti dimri, anany pandey, raashiikhanna
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP