बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो एक उभरती हुई अभिनेत्री और शानदार फैशन डीवा हैं। वैसे तो अभी तक तारा बहुत कम फिल्मों का हिस्सा रहीं हैं, मगर इसके बावजूद उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने पांव जमा लिए हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि तारा फिल्म इंडस्ट्री से पहले फेमस टीवी शो का हिस्सा रह चुकी हैं। एक्टिंग के अलावा तारा अपने स्टनिंग लुक्स और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। चाहे वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल तारा हर आउटफिट्स में बेहद खूबसूरत लगती हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको तारा सुतारिया के बेस्ट पार्टी लुक्स के बारे बताएंगे, जिन्हें आप भी अलग-अलग पार्टी ओकेजन के हिसाब से स्टाइल कर सकती हैं। तो देर किस बात की, आइए नजर डालते हैं तारा सुतारिया के एलिगेंट पार्टी लुक्स पर-
कॉर्सेट टॉप के साथ कैरी करें ट्राउजर-
आजकल कॉर्सेट टॉप काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप तारा सुतारिया के इस सिंपल और एलिगेंट लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बता दें कि तारा ने इस लुक में क्रीम कलर का कॉर्सेट टॉप स्टाइल किया है, वही तारा ने स्टाइलिश टॉप के साथ मैचिंग कलर के ट्राउजर्स पहने हैं। इस क्लासी से आउटफिट के साथ तारा ने सिल्वर कलर का स्टेटमेंट नेकलेस कैरी किया है। इस लुक में तार का मेकअप बेहद लाइट और न्यूड है, वहीं स्मोकी आंखों के साथ तारा ने इस लुक को कंप्लीट किया है।
स्टाइलिंग टिप्स-
- क्रीम कलर के कॉर्सेट टॉप के साथ आप ब्लैक या ग्रे कलर के ट्राउजर भी ट्राई कर सकती हैं।
- कॉर्सेट टॉप को कम रिवीलिंग दिखाने के लिए आप चाहें तो श्रग भी पहन सकती हैं।
व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस को इस तरह से करें स्टाइल-
व्हाइट कलर की ड्रेस आपको ऐलिगेंट लुक देते हैं। ऐसे में आप तारा सुतारिया के इस स्टाइलिश लुक को फॉलो कर सकती हैं। इस लुक में तारा ने व्हाइट कलर की बॉडीकॉन ड्रेस स्टाइल की है। तारा की यह ड्रेस बेहद ग्लैमरस लग रही है, खासकर आउटफिट पर की गई एंब्रॉयडरी इस ड्रेस को और भी खास लग रही है। तारा ने इस बॉडीकॉन ड्रेस के साथ व्हाइट का लॉन्ग ब्लेजर स्टाइल किया है, वहीं ब्रोज मेकअप के साथ तारा किसी ऑफिस की बॉस जैसी नजर आ रही है।
टिप्स-
- इस तरह के आउटफिट्स के साथ आप गोल्डन या मैचिंग कलर का लाइट पेंडेंट कैरी कर सकती हैं।
- ऐसे आउटफिट्स के साथ आपको स्टिक अप करने वाली ब्रा पहनना चाहिए।
वन शोल्डर ड्रेस को इस तरह से करें स्टाइल-
वन शोल्डर ड्रेस आजकल काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप तारा के इस स्टनिंग लुक को फॉलो कर सकती हैं। बता दें कि तारा ने इस लुक में रस्ट ऑरेंज कलर की वन शोल्डर शॉर्ट ड्रेस कैरी की है। आउटफिट्स के साथ तीरा ने न्यूड कलर के पंप सैंडल कैरी किए हैं, वहीं तारा ने इस लुक में गोल्डन कलर की ज्वेलरीज कैरी की है, जो की ड्रेस के कलर से मैच कर रही हैं।
टिप्स-
- इस तरह के आउटफिट स्किनी महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट होता हैं। ऐसे में अगर आप का बॉडी टाइप स्किनी है तो इस तरह की ड्रेसेस आपके लिए वरदान हैं।
ऑल ब्लैक आउटफिट को इस तरह से करें स्टाइल-
चाहे कोई भी मौका हो, ब्लैक लोगों के ऑल टाइम फेवरेट कलर्स में से एक होता है। ऐसे में तारा का यह लुक कॉकटेल पार्टी से लेकर बर्थडे पार्टी तक के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। तारा ने इस लुक में ब्लैक कलर का ग्लैमरस क्रॉपटॉप के साथ मैचिंग ब्लैक शिमरी ट्राउजर्स स्टाइल किए हैं, वहीं ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ ब्लैक कलर के फुटवियर भी स्टाइल किए हैं।
टिप्स -
- इस तरह के आउटफिट्स के साथ गोल्डन कलर की स्टेटमेंट ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।
- पतली स्ट्रैप वाले आउटफिट्स के साथ आपको स्ट्रैपलेस या ट्रांसपेरेंट ब्रा पहननी चाहिए।
तो ये थे तारा सुतारिया के बेस्ट पार्टी लुक्स जिन्हें आप भी फॉलो कर सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों