समर सीजन पार्टी के लिए बेस्ट हैं एक्ट्रेस रश्मि देसाई के ये एथनिक लुक्स

बोरिंग एथनिक आउटफिट्स पहनकर अगर आप बोर हो गई हैं, तो एक्ट्रेस रश्मि देसाई के इन लुक्स को करें रिक्रिएट। 

actress rashmi desai ethnic dresses

रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। यही वजह है कि अपनी एक्टिंग के दम पर रश्मि ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। एक्टिंग के अलावा रश्मि देसाई अपने ग्लैमरस लुक्स के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं। चाहे वेस्टर्न हो या फिर ट्रेडिशनल रश्मि दोनों ही लुक्स में किसी बॉलीवुड डीवा से कम नहीं लगती हैं। ऐसे में अगर आप एथनिक आउटफिट्स पहनकर बोर हो गई हैं, तो रश्मि देसाई के इन लुक्स को रिक्रिएट कर सकती हैं।

आज के आर्टिकल में हम आपको एक्ट्रेस रश्मि देसाई के बेस्ट एथनिक लुक्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप भी फॉलो कर सकती हैं। तो देर किस बात की, आइए नजर डालते हैं रश्मी के इन कातिलाना लुक्स पर-

रश्मि का सूट-शरारा लुक्स-

rashmi desai ethnic looks

शरारा सेट आजकल काफी ट्रेंड में हैं, ऐसे में आप रश्मि के इन लुक्स को फॉलो कर सकती हैं। बता दें कि इस लुक में रश्मि ने पर्पल कलर का शरारा स्टाइल किया है, जिस पर बेहद खूबसूरत गोल्डन कलर की एंब्रॉयडरी की गई है। कुर्ते के साथ रश्मि ने प्लाजो और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है। लाइट मेकअप, न्यूड लुक और स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ रश्मि ने अपने इस लुक को कंप्लीट किया है।

टिप्स-

  • इस तरह के शरारा सेट के साथ आप बन या साइड बन बना सकती हैं।
  • सूट के साथ आपको हाई हील्स कैरी करने चाहिए, जिससे आप शरारा कंफर्टेबली स्टाइल कर सकें।

रश्मि का ऑफ व्हाइट सूट-

rashmi desai ethnic looks in summer

ऑफ व्हाइट कलर के आउटफिट देखने में बेहद सिंपल होते हैं। ऐसे में आप रश्मि के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। रश्मि ने इस लुक में ऑफ व्हाइट कलर का अनारकली सूट स्टाइल किया है। सूट के साथ एक्ट्रेस ने मांग टीका और नाक में नथ कैरी की हैं। रश्मि ने यह ग्लैमरस लुक होली पार्टी के लिए चुना था। आप चाहें तो ऐसे आउटफिट को अपनी फैमिली पार्टीज के लिए चुन सकती हैं।

टिप्स-

  • अनारकली सूट के साथ आप चाहें तो बालों में बन बनाकर गजरा लगा सकती हैं।
  • इसके अलावा व्हाइट कलर के आउटफिट के साथ आप ऑक्सिडाइज ज्वेलरीज कैरी कर सकती हैं।

रश्मि देसाई की ब्लू कलर साड़ी-

actress rashmi desai ethnic looks

सूट के अलावा रश्मि देसाई साड़ी में भी नजर आती हैं। ऐसे में आप रश्मि के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं। इस लुक में रश्मि ने ब्लू कलर की साड़ी कैरी की है, जिसके साथ उन्होंने प्रिंटेड ब्लाउज पहना है। लाइट मेकअप और बिंदी के साथ रश्मि बेहद एलिगेंट नजर आ रही हैं। कर्ल बालों और स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ रश्मि ने इस लुक को कंप्लीट किया है।

टिप्स-

  • डीप नेक वाले ब्लाउज के साथ आप चाहें तो नेकलेस या पेंडेंट स्टाइल कर सकती हैं।
  • इसके अलावा साड़ी के साथ आप साइड बन भी बना सकती हैं।

रश्मि देसाई का अनारकली सूट-

अनारकली सूट हमेशा ही चलन में रहते हैं। ऐसे में आप रश्मि के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं। रश्मि ने इस लुक में ब्लू सूट प्लाजो सेट कैरी किया है, जिसके साथ उन्होंने रेड कलर दुपट्टा पहना है। सिंपल मेकअप और चोकर के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है। अगर आप गर्मी के मौसम लाइट आउटफिट्स कैरी कर पसंद करती हैं तो रश्मि का यह सूट आपके परफेक्ट हैं।

टिप्स-

  • अनारकली सूट के साथ आप चाहें तो स्टेटमेंट इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।
  • इस तरह के आउटफिट के साथ मल्टी कलर दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं।

ये थे एक्ट्रेस रश्मि देसाई के बेस्ट एथनिक लुक्स, जिन्हें आप रिक्रिएट कर सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP