साड़ी में लगना चाहती हैं स्टाइलिश तो एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के लुक से लें आइडिया

अगर आप इस बात को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं कि स्टाइलिश लुक के लिए किस तरह की साड़ी वियर करें तो आप एक्ट्रेस के लुक से आइडिया ले सकती हैं। 

actress poonam dhillon saree design

साड़ी कई सारे मौकों पर पहनने के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है और ये वजह है कि महिलाएं इस खास मौके पर साड़ी वियर करती हैं। वहीं अगर आप स्टाइलिश और रॉयल लुक चाहती हैं तो आप एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के साड़ी डिजाइन सेआइडिया ले सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको एक्ट्रेस के कुछ साड़ी लुक दिखाएंगे जिन्हें आप शादी या किसी खास मौके पर पहन सकती हैं।

हैंडलूम कॉटन ब्लेंड साड़ी

saree design

एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने एक इवेंट में हैंडलूम कॉटन ब्लेंड साड़ी वियर की थी। वहीं एक्ट्रेस के इस लुक से आप भी आइडिया ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने ग्रीन रंग की साड़ी पहनी है जिसका बॉर्डर रेड कलर में हैं। वहीं इस तरह की साड़ी में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं और इस तरह की साड़ी आप भी कई सारे मौके पर पहन सकती हैं। ये साड़ी आपको कई सारे कलर ऑप्शन में मिल जाएंगी साथ ही ऑनलाइन भी आप इस तरह की साड़ी खरीद सकती है।

गोल्डन साड़ीactress sarre design

इस तरह की साड़ी भी कई सारे मौकों पर पहनने के लिए बेस्ट हैं। एक्ट्रेस ने एक शादी में इस तरह की साड़ी वियर की थी और इस साड़ी में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ गले में नेकलेस और हाथ में कंगन वियर किए हैं साथ ही एक मिनी पर्स भी कैरी किया है। वहीं इस तरह की साड़ी आप भी वियर कर सकती हैं। यह साड़ी आपको आराम से बाजार में मिल जाएंगी जिन्हें आप मिनिमल ज्वेलरी के साथ वियर कर सकती हैं।

शिफॉन ऑरेंज साड़ीnew sarree design

अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की साड़ी पहन सकती है। यह साड़ी जहां सिंपल है तो वहीं इस तरह की साड़ी में आप काफी स्टाइलिश भी नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने ये शिफॉन ऑरेंज साड़ी फुल स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ वियर की है और आप भी इस तरह से इस सारी को खास मौके पर वियर कर सकती हैं। ये साडी आपको कई सारे कलर आप्शन में बाजार और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर मिल जाएंगी।

अगर आपको ये साड़ी डिजाइंस पसंद आये तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image credit :social media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP