मैक्सी ड्रेस में स्टनिंग लुक पाने के लिए स्टाइल करें यह एक्सेसरीज

अगर आप समर में मैक्सी ड्रेस को स्टाइल कर रही हैं, तो उसके साथ इन एक्सेसरीज को पहनकर एक परफेक्ट लुक क्रिएट कर सकती हैं।

how to wear summer maxi dress

गर्मी के मौसम में अक्सर महिलाएं मैक्सी ड्रेस को पहनना बेहद पसंद करती हैं। यह एक बेहद ही कंफर्टेबल आउटफिट है, जो आपके लुक को बेहद ही खास बनाते हैं। फिर चाहें आप केजुअल्स में रिलैकि्ंसग लुक चाहती हों या फिर आउटिंग पर जा रही हों, मैक्सी ड्रेस पहनकर अपने स्टाइल को आसानी से फ्लॉन्ट कर सकती हैं। मैक्सी ड्रेस इन दिनों काफी इन हैं और इसलिए इनमें कलर्स से लेकर प्रिंट व स्टाइल में आपको एक बिग वैरायटी देखने को मिलेगी।

यूं तो मैक्सी ड्रेस खुद में ही बेहद स्टाइलिश लगती हैं। लेकिन अगर आप मैक्सी ड्रेस में हर दिन एक न्यू लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप एक्सेसरीज के साथ थोड़ी एक्सपेरिमेंटल हो जाएं। दरअसल, ऐसी कई एक्सेसरीज हैं, जो मैक्सी ड्रेस के साथ बेहद अच्छी लगती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ एक्सेसरीज के बारे में बता रहे हैं-

पहनें डैंगल्स इयररिंग्स

अगर आप मैक्सी ड्रेस के साथ मिनिमल एक्सेसरीज कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में उसके साथ डैंगल्स इयररिंग्स को पहन सकती हैं। आप डैंगल्स इयररिंग्स में अपने आउटफिट के कलर के अुनसार स्टोन व कलर को सलेक्ट कर सकती हैं। केजुअल्स डे आउट में डैंगल्स इयररिंग्स के साथ एक खूबसूरत बैंगल पहनना पर्याप्त है। हालांकि, अगर आप थोड़ा हैवी लुक चाहती हैं तो पेंडेंट को भी स्टाइल कर सकती हैं। वहीं, लाइट मेकअप और महज डैंगल्स इयररिंग्स भी आपके लुक को खास बनाएंगे।

summer krati sanon dress

इसे जरूर पढ़ें- प्लस साइज वुमन गर्मियों में ट्राई कर सकती हैं ये स्टाइलिश आउटफिट्स

चोकर से क्रिएट करें बोहेमियन लुक

अगर आप मैक्सी ड्रेस पहनकर एक बोहेमियन लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में सिल्वर या ऑक्सीडाइज्ड चोकर को पहनना एक अच्छा आइडिया हो सकता है। अपने लुक को और भी अधिक स्टनिंग बनाने के लिए आप एक थिक बैंगल को पहनें। वहीं मेकअप में अपनी आइज को कोहल लुक दें। ऑक्सीडाइज्ड चोकर आपके लुक को इंस्टेंट चेंज करेगा।

हूप्स इयररिंग्स लगेंगे बेहद अच्छे

वहीं, अगर आप मैक्सी ड्रेस को कुछ इस तरह पहनना चाहती हैं कि आपका लुक हमेशा ही स्टाइलिश लगे, तो ऐसे में आप इसके साथ हूप्स इयररिंग्स पहन सकती हैं। आप अपने फेस शेप, स्टाइल व पसंद के अनुसार बिग हूप्स या स्मॉल हूप्स में से किसी को चुन सकती हैं। इतना ही नहीं, हूप्स में आप डिफरेंट पैटर्न जैसे सी-शेल हूप्स आदि को स्टाइल करके अपने लुक को एक ट्विस्ट दे सकती हैं।

maxi and krati sanon

बेल्ट को करें स्टाइल

जब भी एक्सेसरीज की बात होती है, तो अक्सर महिलाएं इयररिंग्स या नेकपीस पर ही अधिक फोकस करती हैं। लेकिन अगर आप मैक्सी ड्रेस को एक ट्रेन्डी तरीके से पहनना चाहती हैं, तो ऐसे में उसके साथ बेल्ट को भी स्टाइल किया जा सकता है। मैक्सी ड्रेस के साथ कॉन्ट्रास्टिंग बेल्ट आपके ओवर ऑल लुक को चेंज कर सकती हैं। इसलिए, अगर आप लंच डेट पर जा रही हैं, तो मैक्सी ड्रेस के साथ बेल्ट को स्टाइल करने पर विचार करें।

krati sanon burgandy maxi dress

इसे जरूर पढ़ें- समर वॉर्डरोब में शामिल करें ये ड्रेसेज, ऑफिस में कम्फर्ट के साथ दिखेंगी स्टाइलिश

ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी को करें पेयर

maxi dress green

यह एक आसान तरीका है मैक्सी ड्रेस को स्टाइल करने का। अमूमन महिलाएं अपने आउटफिट के कलर व पैटर्न के अनुसार एक्सेसरीज को पहनती हैं, लेकिन अगर आप एक डिफरेंट लुक चाहती हैं तो ऐसे में ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी को अपने लुक का हिस्सा बनाएं। इसमें भी आप कई तरह से एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। मसलन, चोकर के साथ लॉन्ग ऑक्सीडाइज्ड नेकपीस आपके लुक को एक हैवी टच देगा। वहीं, आप चाहें तो नेकपीस को अवॉयड करके हैवी ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स और बैंगल्स को पेयर करें।

तो अब आप मैक्सी ड्रेस के साथ किस एक्सेसरीज को कैरी करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP