herzindagi
shopping tips for curvy brides

Curvy Brides इस तरह करें शादी की शॉपिंग, ये 7 टिप्स आएंगे काम

शादी की तैयारियां करने से पहले कुछ शॉपिंग टिप्स को ध्यान रखेंगी, तो आपके लिए खरीदारी करना आसान हो जाएगा।
Editorial
Updated:- 2021-08-05, 18:09 IST

शादी फिक्स होते ही, आप शादी की तमाम तैयारियों में बिजी हो जाती होंगी। क्या पहनना है, कैसा लुक रहेगा, कैसे गहने होंगे? इस तरह की कई सारी चीजें आप शॉर्टलिस्ट करने बैठ जाती होंगी। शादी में सबसे ज्यादा नजरें दुल्हनों के ऊपर ही होती है, इसलिए ये सब जरूरी भी है। जब आप अपने लिए बेस्ट चीजें सेलेक्ट करेंगी, तो आप बेस्ट दिखेंगी भी। आमतौर पर महिलाएं शादी की शॉपिंग करते वक्त कुछ जरूरी चीजों को नजरअंदाज कर देती हैं।

आप पतली हैं, तो आपको किस तरह का लहंगा पहनना चाहिए, कैसा लुक होना चाहिए? अगर आप कर्वी हैं, तो फिर क्या चेंज होने चाहिए? कभी इन चीजों पर गौर किया है? अगर नहीं, तो हम आपको ऐसे ही कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं। इन टिप्स की मदद से सारी कर्वी दुल्हनें अपने लिए बेहतर तरीके से शॉपिंग कर सकती हैं।

फैब्रिक्स का ध्यान रखें

shopping tips wedding

कर्वी महिलाओं को लहंगा खरीदते वक्त फैब्रिक पर बहुत ध्यान देना चाहिए। हैवी और स्ट्रक्चर फैब्रिक को लेने से बचना चाहिए। वहीं सिल्क, शिफॉन, क्रेप, ब्रोकेड, जॉर्जेट जैसे मटेरियल को चुनना चाहिए। गलत फैब्रिक्स आपके शरीर को और भारी दिखाते हैं।

डिजाइन चुनते हुए ध्यान रखें

बड़े-बड़े प्रिंट्स चुनने की बजाय छोटे प्रिंट्स को चुनें। शादी के फंक्शन का जो भी पहनावा हो, उसके लिए वर्टिकल पैनल वाले डिजाइन्स और मोटिफ्स बहुत सुंदर लगेंगे और आपके लुक को एन्हांस करेंगे। बड़े प्रिंट्स पहने से आप छोटी लगेंगी, वहीं वर्टिकल कली वाले प्रिंट्स में आप लंबी और पतली दिखेंगी।

ब्लाउज हो ऐसा...

long blouse wedding shopping tips

अब बात आती है साड़ियों के ब्लाउज की या फिर लहंगे की चोली की, तो उस पर भी खास ध्यान देना जरूरी है। हाई-नेक और हॉल्टर नेक पहनने से बचें। इसकी बजाय आप फुल बाजू वाले ब्लाउज पहनें। यह आपके फ्रेम को एलॉन्गेटेड करेगा और आपका लुक को स्टाइलिश बनाएगा।

ए-लाइन गाउन्स हैं बेहतर चॉइस

अगर आपने शादी के किसी फंक्शन में गाउन पहनने का सोचा है, तो आप फिट एंड फ्लेयर गाउन चुनें। इसके अलावा ए-लाइन गाउन्स भी आपके फिगर को एकदम खूबसूरती से एन्हांस करेंगे। वहीं, बड़े-बड़े सीक्विंस पहनने से बचें, ये आपको ज्यादा हैवी दिखाएंगे और आपका लुक खराब करेंगे।

इसे भी पढ़ें :वेडिंग के लिए सलेक्ट करना है परफेक्ट लहंगा, इन टिप्स को ना करें नजरअंदाज

नेकलाइन पर भी ध्यान दें

fashion wedding shopping tips

अगर आप शादी के जोड़े के ऊपर हैवी जूलरी पहनना चाहती हैं, तो बिंदास पहनें। बस इतना ध्यान दें कि लेयरिंग का सहारा लें। अगर आप लॉन्ग नेकपीस पहन लेंगी, तो आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे। इसके अलावा अपनी नेकलाइन पर भी ध्यान दें। हेवियर बस्ट वाली महिलाओं को वी-शेप या यू-शेप की नेकलाइन पहननी चाहिए।

इसे भी पढ़ें :फ्रेंड की शादी में तारा सुतारिया की तरह पहनें लहंगा और दिखें गॉर्जियस

मोनोक्रोम लुक चुनें

आपको जो चाहे वैसा रंग पहनें, लेकिन मोनोक्रोम लुक को चुनें। कलर लाइट हो या फिर डार्क, एक मोनोक्रोम लुक आपके शरीर को लंबा दिखाता है। ऐसे लुक से आप पतली और लंबी दिखेंगी।

बेल्ट्स से दिखेंगी स्लिम

belts over lehenga wedding shopping tips

अगर आप फ्लेयर गाउन या फिर वन पीस ड्रेस पहन रही हैं, तो उसके साथ फैंसी जड़ी हुई बेल्ट्स को चुन सकती हैं। ऐसी बेल्ट्स आपके आपको स्लिम दिखाती हैं और सुंदर भी दिखती हैं।

उम्मीद है कि ये टिप्स आपके काम आएंगे। बाकी हम तो यही कहेंगे कि आपका दिन है, आप जैसे मर्जी चाहें तैयार हो और बस खुश रहें। आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik, gorgeouslyflawed.com, shaadiwish.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।