herzindagi
image

Party Wear Suit Designs: त्योहारों से लेकर पार्टी लुक के लिए बेस्ट हैं सलवार-सूट की ये डिजाइंस

आपको डिजाइंस से लेकर पैटर्न वर्क तक में काफी बड़ा कलेक्शन देखने को मिल जाएगा। इसके डिजाइंस आप अपनी बॉडी शेप के अनुसार चुन सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-10, 07:21 IST

सलवार-सूट को हम ऑफिस लुक से लेकर पार्टी वियर लुक के लिए पहनते हैं। इसमें आपको डिजाइंस से लेकर पैटर्न वर्क तक में काफी बड़ा कलेक्शन देखने को मिल जाएगा। इसके डिजाइंस आप अपनी बॉडी शेप के अनुसार चुन सकते हैं।

3d suit

त्योहारों की बात करें तो करवाचौथ आने वाला है। इस मौके पर आप सलवार-सूट पहन सकते हैं। तो आइये देखते हैं करवाचौथ के लिए कुछ खास डिजाइंस, जिन्हें आप करवाचौथ के मौके पर पहन सकते हैं। साथ ही, बताएंगे इन साड़ी लुक को आकर्षक बनाने के आसान टिप्स-

पाकिस्तानी स्टाइल घेरदार सूट

pakistani suits (2)

पाकिस्तानी घेरे में आपको काफी तरह के लॉन्ग सलवार-सूट डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। पाकिस्तानी स्टाइल में आपको चौड़े घेरे में हैवी कढ़ाई वाले फैंसी सलवार-सूट के बेहतरीन डिजाइंस में काफी बड़ा कलेक्शन देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा आपको पाकिस्तानी स्टाइल में चिकनकारी वर्क के भी कई सलवार-सूट सोबर लुक में देखने को मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Fashion Face Off: करीना कपूर और भूमि पेडनेकर एक ही तरह के सलवार-सूट पहनें आई नजर, किसने किया रॉक और कौन हो गया फ्लॉप?

कलीदार डिजाइन घेरे वला सूट

kalidar suit (4)

कलीदार में आपको अनारकली के अलावा नायरा कट व आलिया कट डिजाइन में कई सलवार-सूट देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के फैंसी लॉन्ग सूट में आपको लेस में गोटा-पट्टी डिजाइन के कई सूट देखने को मिल जाएंगे। इन सूट के साथ में आप चूड़ीदार पाजामी को पहन सकते हैं। गोल्डन झुमकी और बालों में बन हेयर स्टाइल और गजरा आपके लुक को कम्प्लीट करने में सहायता करेगा।

anarkali suit

इसे भी पढ़ें: Dupatta With Plain Suit: प्लेन सलवार-सूट के साथ बेस्ट दिखेंगे गोटा-पट्टी वाले ये दुपट्टे, देखें डिजाइंस

मोहरी डिजाइन वाले घेरदार सूट

mohri design suit

आजकल मार्केट में आपको घेरे वाले रेडीमेड डिजाइनर सूट में भी काफी बड़ी वेरायटी देखने को मिल जाएगी। इन सूट में ज्यादातर घेरे, स्लीव्स, नेकलाइन और मोहरी में आपको डिजाइन वाले सलवार-सूट देखने को मिल जाएंगे। वहीं दुपट्टे में भी आपको कई तरह की लेस वर्क और हैवी कढ़ाई वाले दुपट्टे देखने को मिल जाएंगे।

अगर आपको सलवार-सूट की ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।


Image Credit: subhvastra, myntra,

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।