नेल आर्ट का ट्रेंड वैसे तो पुराना हो चूका हैं लिकिन इस नेल आर्ट में हो रहे बदलाव इसे ट्रेंडी बनाते रहते हैं। आज के समय में नेलआर्ट फैशन ट्रेंड के रूप में जाना जा रहा है। सुंदर हाथों को और सुंदर बनाने के लिए नेल आर्ट सभी का पसंदीदा बनता जा रहा है। समय के साथ साथ इस विधा में भी नए नए क्रिएशन्स देखने को मिल रहे हैं। अभी तक नेल आर्ट में 2 डी और 3डी तकनीक से वर्क किया जा रहा था। पर अब इससे आगे 4 डी और 5Dतकनीक से नेल आर्ट करवाकर यंगस्टर्स अपने नाखूनों को और ज्यादा खूबसूरत बना रहे हैं। इससे नेल्स पर बनने वाली डिजाइन की क्लेरिटी और बढ़ी है जिससे लुक इंप्रूव हुआ है। 4 डी नेल आर्ट में यूज किया जाने वाला प्लास्टिलिन एक सफेद यूवी/एलईडी जेल होता है। जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार के उपकरणों के साथ सुंदर मल्टी डायमेंशनल आर्ट बनाने के लिए किया जाता है, इसके साथ यूज में आने वाले ब्रश, डॉटिंग टूल,सिलिकॉन उपकरण और सुई शामिल हैं।
ऐल्प्स अकेडमी और ब्यूटी क्लिनिक की डायरेक्टर डॉ भारती तनेजा का कहना है कि नेल स्पा और आर्ट में 4Dनेल एक्सटेंशन से यंगस्टर्स को ज्यादा डिटेलिंग मिलती है इसमें नई थीम्स पर भी वर्क किया जा रहा है। इन सब में मांडला डिजाइन बहुत डिमांड में है जिसे पार्टी में जाने से पहले यंगस्टर्स करवाती हैं । इसके अलावा ज्यादातर फैशन शो में मॉडल्स 5D नेल आर्ट प्रेफर करवा रही है।4 डी नेल आर्ट के लिए सबसे पहले भारती जी के अनुसार ये स्टेप्स फॉलो करें।
इसे भी पढ़ें: शादी में हाथों को बनाना है सुंदर तो इन नेल कलर्स को करें ट्राय
इसे भी पढ़ें: छोटे नाखून को इन टिप्स से करें 2 सप्ताह में लंबे
नेल पोलिश करेक्टिंग पैन की जरुरत इसीलिए है क्यूंकि हो सकता है डिज़ाइन बनाते समय कुछ इधर उधर हो जाये तो आप इसकी मदद से इसे करेक्ट कर सकती है
जब हम नेल आर्ट करते है तो ग्लिटर नेल पोलिश का भी इस्तेमाल करते है। ये ग्लिटर इधर उधर फ़ैल जाये तो इसे निकलने में दिक्कत होती है, इसीलिए आपको एक ग्लिटर नेल रेम्योविंग पेड की जरुरत होती है।
यह एक बहुत पतली मेटल की स्ट्रिप होती है जो नेल पे प्रेस करने पर नेल आर्ट की खूबसूरती बढ़ा देते है।
यह एक टूल है जो छोटे छोटे डॉट या डिज़ाइन बनाने में आपकी मदद करते है. इसकी सहायता से आप आसानी से कोई भी डिज़ाइन अपनी नाखुनो पर बना सकते है।
ये एक पतली सी ब्रश होती है जो जिससे नेल पेंट को फिनिशिंग दी जाती है. नेल आर्ट में हमेशा एक से अधिक रंगो के नेल पेंट का यूज़ किया जाता है, फलस्वरूप फिनिशिंग के लिए स्ट्रिपर ब्रश का यूज़ किया जाता है।
कुछ लूसे ग्लिटर भी अपने पास रखे ताकि आप अपनी मनपसंद डिज़ाइन के अनुसार उसे सजा सके।
सबसे अहम् आपके पास तीन चार रंगो की अच्छी क्वालिटी की नेल पेंट होनी चैहिये, जिसकी मदद से आप नेल आर्ट घर पर ही करें और डिफरेंट डिजाइन बना कर अपने हाथों को खुबसूरत दिखाएं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।