फोन का कैमरा चुटकियों में हो जाएगा साफ बस इन टिप्स को करें फॉलो

फोन का कैमरा जब बहुत गंदा होता है तो पिक्चर क्लिक करने पर फोटो अच्छी नहीं आती है, लेकिन फोन के कैमरे को साफ करने के लिए आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं है। 

 
ways to clean phone camera lens

स्मार्टफोन के कैमरे से हम बेहद सुंदर फोटोज को क्लिक करते हैं, लेकिन कई बार कैमरे के लेंस पर गंदगी और धूल लग जाती है जिसके कारण फोटोज और वीडियो क्लियर नहीं आती है। चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे फोन का कैमरे को चुटकियों में साफ कर सकती हैं।

1)कपड़े से फोन के कैमरे पर लगी धूल को साफ करें

tips to clean phone camera lens

जब भी फोन के कैमरे में अधिक धूल लग जाए तो उसे किसी भी गंदे कपड़े से साफ न करें क्योंकि ऐसा करने से कैमरा अधिक गंदा हो जाता है। इसलिए आपको फोन के कैमरे पर लगी धूल को साफ करने के लिए एक साफ कॉटन कपड़े का यूज करना चाहिए। इसके बाद आप कैमरा लेंस क्लीनिंग लिक्विड से भी फोन के कैमरे पर लगी धूल की सफाई कर सकती हैं।

2)इयरबड से करें फोन के कैमरे पर लगी गंदगी को साफ

फोन के कैमरे पर लगी गंदगी को साफ करने के लिए आपको बस एक इयर बड लेना होगा और उसे कैमरा लेंस क्लीनिंग लिक्विड में भिगोना होगा। इसके बाद इयरबड से धीरे-धीरे फोन के कैमरे को साफ करना होगा। इससे फोन के कैमरे के ऊपर वाले कवर वाले भाग को भी साफ कर सकती हैं।(स्मार्टफोन में टेम्पर्ड ग्लास लगवाने के टिप्स)

इस बात का भी ध्यान रखें कि इसकी सफाई करते समय कैमरे के ऊपर जोर देने से आपको बचना चाहिए। कुछ लोग अधिक ताकत लगाकर इसे क्लीन करने की कोशिश करते हैं। इससे स्मार्टफोन दबने के कारण कैमरा लेंस टूटने की संभावनाएं रहती है। इसके अलावा धूल के कण साफ होने की जगह अंदर की तरफ प्रवेश कर सकते हैं।इसे जरूर पढ़ें-फ़ोन मेमोरी जल्दी फुल हो जाती है तो अपनाएं ये टिप्स

3)रुई से ऐसे साफ करें फोन का कैमरा

फोन के कैमरा पर आपको सबसे पहले रुई को थोड़े से क्लीनर में डालना होगा और फिर रुई से अतिरिक्त क्लीनर को हटाकर कैमरे के लेंस को साफ करना होगा। इससे कैमरे की सफाई बहुत ही आसानी से हो जाती है और इसकी मदद से क्लीन करने से आगे चलकर किसी भी तरह की समस्याएं नहीं होती है।(स्मार्टफोन को भीगने से बचाएं)

इन टिप्स को मदद से आप आसानी से फोन के कैमरे को साफ कर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP