इन लक्षणों से पहचानें कि आप ले रहे हैं जरूरत से ज्यादा फाइबर

फाइबर का पर्याप्त मात्रा में सेवन करना शरीर व पाचन तंत्र के लिए बेहद जरूरी है। लेकिन जब आप जरूरत से ज्यादा फाइबर लेना शुरू करते हैं तो इससे शरीर में कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं।

that signs you are consuming too much fiber

अच्छी सेहत पाने के लिए डाइट का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। अमूमन हम अपनी डाइट में प्रोटीन से लेकर फैट्स, विटामिन व मिनरल्स तक का ख्याल रखते हैं। हालांकि, इसके अलावा आपको डायटरी फाइबर को भी अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए। यह मुख्य रूप से प्लांट फूड से मिलता है। पर्याप्त मात्रा में फाइबर ना केवल आपके पाचन तंत्र का ख्याल रखता है, बल्कि इसके अलावा इससे ब्लड शुगर को स्टेबल रखने से लेकर हार्ट डिसीज के रिस्क को भी कम करने में मदद मिलती है।

फाइबर हर किसी की डाइट का हिस्सा होना ही चाहिए। हालांकि, जब इसका जरूरत से ज्यादा सेवन किया जाता है तो यह आपकी सेहत पर नेगेटिव असर डाल सकता है। फाइबर की दो कैटेगिरी होती हैं- साल्यूबल और इनसॉल्यूबल फाइबर। जहां साल्यूबल फाइबर पानी में घुल जाता है, आपकी आंतों में एक जेल बनाता है, और भोजन को आपके गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सिस्टम के जरिए आगे बढ़ने में मदद करता है।

वहीं, इनसॉल्यूबल फाइबर स्टूल में बल्क एड करता है, जिससे मल त्यागना अधिक आसान बनता है। लेकिन इसका अधिक सेवन करने से आपके शरीर में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि जरूरत से ज्यादा फाइबर लेने से आपको किस तरह के बदलाव खुद में नजर आ सकते हैं-

पाचन संबंधी परेशानी

What are the symptoms of eating too much fiber

जब लगातार बहुत अधिक फाइबर का सेवन किया जाता है, तो इससे पाचन तंत्र पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। इससे आपको पेट में सूजन, गैस, ऐंठन और पेट की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप भोजन के बाद बार-बार पाचन संबंधी समस्याओं का अनुभव करते हैं, तो यह संकेत हो सकता है कि आप बहुत अधिक फाइबर का सेवन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:सेहत और सौंदर्य दोनों के लिए फायदेमंद है यह हरे रंग का फल, डाइट में जरूर करें शामिल

कब्ज या दस्त

What happens if fiber intake is high

यूं तो फाइबर आपके पाचन को बेहतर बनाने में मदद करता है। लेकिन जब फाइबर अधिक लिया जाता है तो इससे आपको कब्ज या दस्त की शिकायत हो सकती है। दरअसल, फाइबर पाचन तंत्र में पानी को अवशोषित करता है, और यदि आप पर्याप्त तरल पदार्थ नहीं पी रहे हैं, तो इससे मल कठोर हो सकता है और उसे त्यागने में कठिनाई हो सकती है। वहीं दूसरी ओर, बहुत अधिक इनसॉल्यूबल फाइबर लेने से रेचक प्रभाव हो सकता है, जिससे दस्त हो सकते हैं।

वजन घटना

signs you are eating too much fiber

यदि आप अपनी रेग्युलर डाइट लेने के बाद भी अपना वजन कम होते हुए देख रहे हैं तो यह अत्यधिक फाइबर के सेवन के कारण भी हो सकता है। दरअसल, फाइबर आपको फुलन फील करवाता है। इसका अत्यधिक सेवन आपकी भूख को दबा सकता है। इतना ही नहीं, यह पोषक तत्वों के खराब अवशोषण का कारण बन सकता है। जिससे आपका वजन कम हो सकता है।

इसे भी पढ़ें:तेजी से घटाना चाहते हैं वजन तो डाइट में शामिल करें यह टेस्टी चाट


बार-बार प्यास लगना

फाइबर पाचन तंत्र में पानी को अवशोषित करता है, इसलिए अगर आप पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन नहीं करते हैं और बहुत अधिक फाइबर लेते हैं तो इससे आपको डिहाइड्रेशन की समस्याहो सकती है। इसके कारण ना केवल आपको बार-बार प्यास लगती है, बल्कि मुंह सूखना और यूरिन कम आना जैसे लक्षण भी हो सकते हैं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP