वेट लॉस के लिए मेथीदाने का सेवन करते समय इन 6 बातों का रखें ध्यान

अगर आप वेट लॉस के लिए मेथीदाने का सेवन कर रही हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Weight Loss and Methi Dana in hindi

जब बात वेट लॉस की होती है, तो महिलाएं कई तरह के अलग-अलग के इंग्रीडिएंट्स को अपनी डाइट में शामिल करती हैं। इन्हीं में से एक है मेथीदाना। इसमें डायोसजेनिन और हाइड्रॉक्सी आइसोल्यूसीन होता है जो इंसुलिन को नियंत्रित करने और मोटापा कम करने में मदद करता है। इसके अलावा, मेथीदाना में फाइटो केमिकल्स, एल्कलॉइड्स, फ्लेवोनोइड्स और फेनोलिक एसिड जैसे एंटी-ऑक्सिडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। अमूमन लोग वेट लॉस के लिए मेथीदाने को अपनी डेली डाइट में शामिल करते हैं।

हालांकि, मेथीदाने का सेवन करते समय उसे सही तरह से लेना भी आवश्यक होता है। अन्यथा इससे आपकी सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि वेट लॉस के लिए मेथीदाने का सेवन करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें-

पानी में करें सोक

जब आप वेट लॉस के लिए मेथीदाने का सेवनकर रहे हैं तो ऐसे में उसे पानी में सोक करके लेना काफी अच्छा माना जाता है। इसके लिए आप पानी में एक चम्मच मेथी को भिगोएं। अगली सुबह आप उस पानी को पीएं और गीली मेथी को चबाकर खाएं। अगर आपको मेथीदाने को चबाने में समस्या होती है, तो आप उसे पेस्ट बनाकर भी अपनी डिश में शामिल कर सकते हैं।

ना बनाएं पाउडर

Fenugreek powder cause gas problem

कुछ लोग वेट लॉस के लिए मेथीदाने का पाउडर बनाकर खाते हैं। हालांकि, मेथीदाना का पाउडर बनाकर खाने से आपका वजन तो कम होता है, लेकिन इसके साथ-साथ व्यक्ति को गैस की समस्या हो सकती है। इसलिए पाउडर बनाकर लेने से परहेज करें। इसके अलावा, आप मेथीदाने को कभी भी कच्चा ना खाएं।

इसे भी पढ़ें-सिर्फ 7 दिनों में दिखने लगेंगी पतली, फॉलो करें ये डाइट प्लान

Consuming Methi Dana For Weight Loss by expert

मात्रा का रखें ध्यान

यह सच है कि मेथीदाना वेट लॉस में मददगार होता है। लेकिन फिर भी आपको इसका सेवन करते समय मात्रा का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। एक दिन में एक चम्मच से अधिक मेथीदाने का सेवन ना करें। इससे अधिक मेथीदाना आपको नुकसान पहुंचा सकता है।

सही तरह से करें सेवन

fenugreek seeds for weight loss

मेथीदाने का सेवन करते समय उसे सही तरह लें। कुछ लोग लगातार मेथीदाना खाते रहते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। आप लगातार 21 दिनों तक आप इसे लें। इसके बाद करीबन 15 दिनों का ब्रेक लें। उसके बाद आप फिर से इसका सेवन कर सकते हैं।(वजन को तेजी से घटाते हैं किचन के ये मसाले)


ना करें ये गलतियां

मेथीदाने का सेवन करते हुए कुछ लोग इसे गर्म या उबलते पानी में डालते हैं और मेथीदाने की चाय बनाकर पीते हैं। लेकिन ऐसा करने से बचें। इसके अलावा, जब भी आप मेथीदाने का सेवन कर रहे हैं तो उसे चाय या कॉफी जैसे किसी भी कैफीनयुक्त पेय के साथ इसे ना लें।

डॉक्टर से अवश्य लें परामर्श

right way of having fenugreek seeds for weight loss

यूं तो मेथीदाने का सेवन सेहत और वेट लॉस के लिए काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन फिर भी इसका सेवन शुरू करने से पहले आपको एक बार डायटीशियन या डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। मसलन, लो ब्लड शुगर वाले लोगों के लिए मेथीदाने का सेवन नुकसानदायक हो सकता है। वहीं अगर आप किसी स्वास्थ्य समस्या के चलते हुए कुछ दवाइयों का सेवन कर रहे हैं तो ऐसे में भी मेथीदाने का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से अवश्य बात करें।

इसे भी पढ़ें-10 किलो वजन हो जाएगा छूमंतर, आजमाएं ये डाइट चार्ट

तो अब आप भी मेथीदाने का सेवन करते हुए इन छोटे-छोटे टिप्स को जरूर फॉलो करें। साथ ही, इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- amazon

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP