प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ फूड आइटम्स को खाने की क्रेविंग होना बहुत सामान्य चीज है। अक्सर महिलाओं को प्रेग्नेंसी में खट्टा खाने की इच्छा होती है। प्रेग्नेंसी में शरीर को मां और बच्चे, दोनों के लिए फूड की जरूरत होती है। भोजन की मात्रा और उससे मिलने वाला न्यूट्रिशन, दोनों ही इल मामले में महत्वपूर्ण हैं। पहले ट्राईमेस्टर में फूड की क्रेविंग होनी शुरू हो जाती है। प्रेग्नेंसी के ट्राईमेस्टर्स यानी तीन-तीन महीने की अवस्थाओं में जीभ की सेंस्टिविटी और नाक की भूमिका काफी अहम हो जाती है। इस समय में कुछ खास फूड आइटम्स के लिए क्रेविंग और कुछ फूड आइटम्स का स्वाद खराब लगने से जुड़े कुछ अहम बिंदु हैं, जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए-
इसे जरूर पढ़ें: प्रेग्नेंसी में कब्ज से घबराएं नहीं, कारण और बचाव के बारे में जान लें
कई पदार्थ ऐसे होते हैं, जो खाने योग्य नहीं होते, लेकिन महिलाओं को प्रेग्नेंसी में इनकी क्रेविंग होती है, जैसे कि चॉक या मिट्टी। ये चीजें आपके लिए हेल्दी नहीं हैं। अगर आप इस तरह की क्रेविंग को रोकने में नाकाम महसूस कर रही हैं तो इसके लिए आप मेडिकल प्रोफेशनल या न्यूट्रिशनिस्ट से सलाह ले सकती हैं। भोजन में पर्याप्त मात्रा में न्यूट्रिशन रहने से इस तरह की क्रेविंग को कंट्रोल किया जा सकता है।
Reference
1.https://www.pregnancybirthbaby.org.au/food-cravings-during-pregnancy
2.https://www.healthline.com/health/sensitive-breast#menstruation
3.https://mommabe.com/when-do-pregnancy-cravings-start/
4.https://parenting.firstcry.com/articles/salads-during-pregnancy-which-are-safe-and-which-are-not/
5.https://www.healthline.com/health/pregnancy/food-aversions#qampa-nausea-and-morning-sickness
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।