पेट की चर्बी कम करने के लिए इस तरह से करें लौकी और टमाटर का सेवन

क्या आप भी पेट की चर्बी घटाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं? अगर हां तो आपको डाइट में लौकी और टमाटर का सूप शामिल करना चाहिए। इससे आपको फायदा मिल सकता है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-02-26, 14:23 IST
Does tomato soup reduce belly fat

लौकी भले ही आपको पसंद ना आए, लेकिन यह आपकी सबसे बड़ी समस्या का हल कर सकती है जी हां, अगर आप भी पेट की लटकती चर्बी से परेशान है और डाइट में कुछ ऐसा शामिल करना चाहते हैं जिससे आपका वजन नियंत्रित रहे तो आपको लौकी और टमाटर का सूप डाइट में शामिल करना चाहिए। यह बहुत ही पौष्टिक है और इससे वजन घटाना भी काफी आसान हो जाता है। इस बारे में डाइटिशियन सिमरन भसीन जानकारी दे रही है।

लौकी और टमाटर के सूप से कम हो सकती है चर्बी

tomato and lauki for weight loss

लौकी के पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें लगभग 92 फीसदी पानी की मात्रा होती है। इसके अलावा इसमें विटामिन खनिज एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर भी मौजूद होते हैं यह आपके पाचन क्रिया को बहाल करती है और खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी काम करती है। इसके अलावा फाइबर का सेवन करने से आपका पेट लंबे वक्त तक भरा हुआ रहता है। वहीं लौकी में बेहद कम कैलोरी पाई जाती है। ऐसे में यह वजन घटाने के लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। वहीं टमाटर की बात करें तो इसमें भी फाइबर और पानी की अधिक मात्रा होती है, जिसका सेवन करने से भूख नहीं लगती है।

सूप बनाने की सामग्री

  • लौकी- 1 कटोरी
  • टमाटर -1 कटोरी
  • जीरा- एक पिंच
  • हींग- आधा छोटा चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर- आधा छोटा चम्मच
  • पानी- 1 कप
  • नींबू का रस एक चम्मच
  • चाट मसाला- आधा छोटा चम्मच

यह भी पढ़ें-30 की उम्र पार करते ही करें ये 4 योगासन, दिखेंगी एकदम फिट

लौकी और टमाटर का सूप बनाने की विधि

Does lauki tomato soup reduce belly fat

  • सबसे पहले लौकी को धोकर काट लें।
  • टमाटर को भी टुकड़ों में काट लें।
  • अब गैस पर एक पैन चढ़ाएं और इसमें घी डालें।
  • इसमें जीरा डाल कर थोड़ा चटकाएं।
  • अब इसमें हींग डालें।
  • जब हींग और जीरा चटक जाए तो इसमें लौकी डाल कर सोते करें।
  • अब इसमें टमाटर डालें और इसे भी सौटे करें।
  • इसमें स्वादानुसार नमकडालें।
  • जब यह थोड़ा पक जाए तो इसमें एक कप पानी डाल दें।
  • अब इसे ब्लेंडर की मदद से पैन में ही ब्लेंड कर दें।
  • इसमें थोड़ा उबाल आने के बाद नींबू का रस मिला दें।
  • तैयार है आपका लौकी-टमाटर का सूप
  • ऊपर से काली मिर्च और चाट मसाला डाल कर आनंद लें।

यह भी पढ़ें-स्मूथीज या जूस, नाश्ते में क्या है बेहतर ऑप्शन

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP