herzindagi
almond milk main

बादाम के दूध के फायदे तो आपने कई बार सुने होंगे, लेकिन आज जानिए इसके कुछ नुकसान

आपने बादाम के दूध से मिलने वाले फायदों के बारे में तो अक्सर सुना होगा, लेकिन आज हम आपको इससे होने वाले कुछ नुकसान के बारे में बता रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2021-01-16, 15:08 IST

बादाम का दूध सेहत के लिए बेहद लाभदायक माना जाता है। इसमें कोलेस्ट्रॉल शून्य होता है और इसमें कैल्शियम, विटामिन ए, विटामिन ई, ओमेगा 3 फैटी एसिड, जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो आपकी आंखों से लेकर शरीर की हड्डियों की तंदरूस्ती को बनाए रखते हैं। खासतौर से, जो महिलाएं लैक्टोज इनटॉलरेंस होती हैं, उनके लिए भी यह एक बेहतर ऑप्शन माना गया है। हो सकता है कि बादाम के दूध से मिलने वाले इतने सारे फायदों को जानने के बाद आप आज से ही बादाम का दूध पीना शुरू कर दें। लेकिन जरा रूकिए। यकीनन बादाम का दूध सेहत के लिए बेहद लाभकारी माना गया है, लेकिन फिर भी इसके कुछ नुकसान भी हैं। जिसके बारे में अमूमन लोगों को कम ही पता होता है। इतना ही नहीं, कुछ स्वास्थ्य समस्याएं होने पर भी बादाम का दूध ना पीने की सलाह दी जाती हैं। तो चलिए आज हम आपको बादाम के दूध के कुछ downside के बारे में बता रहे हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद ही आप बादाम के दूध को अपनी डाइट में जगह दीजिएगा-

प्रोटीन की कमी

sports girl inside

बादाम के दूध में प्रोटीन पाया जाता है, लेकिन इसे प्रोटीन का एक बेहतरीन स्त्रोत नहीं कहा जा सकता। दरअसल, बादाम के दूध के एक कप में केवल एक ग्राम प्रोटीन होता है, जबकि गाय और सोया दूध प्रति कप क्रमशः 8 और 7 ग्राम प्रदान करते हैं। यह तो हम सभी जानते हैं कि प्रोटीन मांसपेशियों की वृद्ध, त्वचा और हड्डी की संरचना और एंजाइम और हार्मोन उत्पादन सहित विभिन्न शारीरिक कार्यों के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए अगर आप बादाम का दूध ले रही हैं तो आपको प्रोटीन के अन्य स्त्रोतों को अपनी डाइट में जरूर जगह देनी चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें:अब दूध से मुंह ना मोड़िये और आज ही पीजिये ये 5 तरह के दूध जो रखेंगे आपको healthy

हो सकते हैं एडिटिव्स भी

carton box with almond milk inside

आजकल बाजार में प्रोसेस्ड बादाम के दूध पैकेट्स में अवेलेबल हैं। इनमें कई एडिटिव्स, जैसे कि चीनी, नमक, फ्लेवर्स और कुछ इमल्सीफायर हो सकते हैं। ऐसे में यह प्रोसेस्ड बादाम का दूध आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकता हैं मसलन, बहुत अधिक चीनी आपके वजन बढ़ने, डेंटल कैविटी और अन्य क्रॉनिक प्रॉब्लम्स के जोखिम को बढ़ा सकती है।

 

शिशुओं के लिए ठीक नहीं

baby drinking milk inside

एक वर्ष से छोटे बच्चों को प्लांट बेस्ड दूध न पीने की सलाह दी जाती है, क्योंकि ये आयरन के अवशोषण को रोक सकते हैं। प्लांट-बेस्ड पेय स्वाभाविक रूप से प्रोटीन, वसा, कैलोरी, और कई विटामिन और खनिजों, जैसे कि लोहा, विटामिन डी, और कैल्शियम में कम होते हैं। ये पोषक तत्व वृद्धि और विकास के लिए आवश्यक हैं। इसलिए अगर हो सके तो आप शिशु को बादाम का दूध देने से बचें।

इसे जरूर पढ़ें:नहीं पसंद है दूध तो मिलाएं ये 5 चीजें, टेस्‍ट और हेल्‍थ दोनों पाएं

 

थायराइड हार्मोन के स्तर को प्रभावित करता है

thyroid glandinside

आज के समय में अधिक महिलाएं थायराइड से पीड़ित हैं और अगर आपका नाम भी उसमें शामिल है तो आपको बादाम के दूध से दूरी बनानी चाहिए। यह माइग्रेन रोगियों के लिए भी उचितन नहीं माना जाता। दरअसल, बादाम और बादाम का दूध टायरोसिन के स्रोत हैं जो एक माइग्रेन सिरदर्द को बढ़ा सकते हैं। साथ ही, यह थायराइड की स्थिति वाले रोगियों के लिए स्वस्थ और सुरक्षित नहीं है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।