वेट लॉस के लिए आज के वक्त में ज्यादातर लोग डाइट प्लान का सहारा लेते हैं। सही डाइट प्लान को फॉलो करने से आप वजन भी कम सकते हैं और हेल्दी भी रह सकते हैं। डाइट करने का मतलब खाना छोड़ देना बिल्कुल नहीं होता है। डाइट प्लान ऐसा होना चाहिए जो आपको एनर्जी भी दे, आपका पेट भी भरा हुआ रहे और आपकी कैलोरीज भी बर्न हो। डाइट का मतलब खाना छोड़ देना बिल्कुल नहीं होता है। डाइट से जुड़ी कई तरह की नसीहते आपको मिल जाएंगी लेकिन असल में सही प्लान का मतलब होता है कि आप सारे न्यूट्रिशन्स से भरपूर एक हेल्दी और बैलेंस डाइट ले रहे हैं। अगर आपका डाइट प्लान सही नहीं होगा तो आप इसे लंबे समय तक फॉलो भी नहीं कर पाएंगे और अगर करने की कोशिश करेंगे तो आपको कमजोरी और थकान जैसी दिक्कतें महसूस होने लगेंगी।
अगर आप एक गलत डाइट प्लान फॉलो कर रहे हैं तो इसे आप बहुत आसानी से पहचान सकते हैं। डाइटीशियन राधिका गोयल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस बारे में जानकारी दी है। आइए जानते हैं।
इन संकेतों से जानें सही नहीं है आपका डाइट प्लान
- जैसा हमने ऊपर भी जिक्र किया कि डाइट का मतलब भूखा रहना या खाना छोड़ देना बिल्कुल नहीं होता है। अगर आप डाइट प्लान फॉलो कर रहे हैं लेकिन फिर भी आपको हमेशा भूख लगती है, पेट भरा हुआ महसूस नहीं होता है तो इसका मतलब आपका डाइट प्लान सही नहीं है।
- डाइट प्लान बेशक हेल्दी होना चाहिए लेकिन इसमें ऐसे फूड्स भी शामिल होने चाहिए जो आपको पसंद हो। अगर आपके डाइट प्लान में आपके किसी पसंदीदा फूड को जगह नहीं दी गई है तो यह सही डाइट प्लान नहीं है।
- डाइट प्लान में ऐसे फूड्स होने चाहिए जिससे आपके शरीर को सही तरीके से कार्य करने के लिए पर्याप्त एनर्जी मिले। अगर आपको हमेशा थकान या कमजोरी महसूस होती है तो आपको अपने डाइट प्लान को बदलने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें- हेल्दी और स्ट्रॉन्ग रहने के लिए अपना सकती हैं ये डाइट ट्रिक्स
- सांसो की बदबू भी इस बात का इशारा है कि आप सही डाइट प्लान फॉलो नहीं कर रहे हैं। पेट से जुड़ी कई दिक्कतों के चलते सांसों से बदबू आ सकती है और पेट से जुड़ी इन दिक्कतों के पीछे का कारण डाइट ना सही न होना है।
- हेल्दी डाइट प्लान ऐसा होना चाहिए जो आपकी फूड क्रेविंग्स को संतुष्ट करें। जिन क्रेविंग्स से आपको दूर रहना है उनका कोई विकल्प आपकी डाइट में मौजूद होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो आपका डाइट प्लान गलत है।
- सभी फूड ग्रुप्स हमारे शरीर के लिए जरूरी होते हैं और इनसे हमें जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स मिलते हैं। अगर आपको कोई मेडिकल कंडीशन या किसी फूड ग्रुप से एलर्जी नहीं है तो हेल्दी डाइट में से किसी एक फूड ग्रुप का पूरी तरह से गायब होना गलत है। (कैलोरी इनटेक को ऐसे करें कम)
- अगर आपको हमेशा चिड़चिड़ा महसूस हो रहा है तो यह भी गलत डाइट का एक संकेत हो सकता है। डाइट में से कैलोरीज और कार्ब्स कट डाउन करने पर डाइट प्लान इस तरह होना चाहिए कि आपकी भूख संतुष्ट हो सके।
यहां देखें एक्सपर्ट का पोस्ट
View this post on Instagram
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों