सर्दियों में भी हड्डियां रहेंगी मजबूत, जरूर खाएं ये फूड्स

ठंड में सबसे ज्यादा जिस परेशानी का सामना हमें करना पड़ता है वो है हड्डियों का चटकना और जॉइंट पेन। ऐसे में आपको अपने आहार में उन चीजों को शामिल करना चाहिए जिससे आपकी हड्डियां मजबूत बनें।

 
foods for strong and healthy bones

बुढ़ापे में हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। ऐसे में जोड़ों में दर्द रहना एक आम बात है, लेकिन आज के समय में यह समस्या एक युवा के साथ भी होती है। ठंड हड्डियों में बैठ जाए तो जोड़ों का दर्द बढ़ जाता है। एक्सरसाइज के साथ एक स्वस्थ संतुलित आहार आपको कम उम्र से ही स्वस्थ हड्डियों का निर्माण करने और जीवन भर उन्हें बनाए रखने में मदद करता है।

आपकी हड्डियों को स्वस्थ रखने के लिए आपको पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम और विटामिन-डी की आवश्यकता होती है। यदि हड्डियां ज्यादा कमजोर हो जाएं तो ऐसी स्थिति में ऑस्टियोपोरोसिस जैसी गंभीर समस्या हो सकती है। इतना ही नहीं, हड्डियां कमजोर हो जाएं तो उनका एक चोट में टूटने का खतरा भी बढ़ जाता है।

एक अच्छा आहार स्वस्थ हड्डियों के लिए बिल्डिंग ब्लॉक्स में से एक है। यही बात जानी-मानी हेल्थ कोच डॉ. अंजलि मुखर्जी भी कहती हैं। उन्होंने अपने इंस्टा पोस्ट में बताया, 'कैल्शियम, जिंक, विटामिन-डी, विटामिन-के और विटामिन-सी (कोलेजन गठन में मदद करता है) से भरपूर एक संतुलित, पोषक तत्वों से भरपूर आहार के सेवन से फ्रैक्चर के दौरान ठीक होने की प्रक्रिया को तेज किया जा सकता है।'

वह आगे ऐसे आहार की सूची भी देती हैं जिनका सेवन मजबूत हड्डियों के लिए जरूर किया जाना चाहिए। चलिए इस आर्टिकल में आप और हम ऐसे फूड्स के बारे में जानें जिन्हें खाने की सलाह डॉ. अंजलि देती हैं।

हरी सब्जियों को करें शामिल

green leafy vegetables for bone health

पत्तेदार हरी सब्जियां, जिन्हें क्रूसिफेरस वेजी कहा जाता है, कई पोषक तत्व प्रदान करते हैं। यह हड्डियों के स्वास्थ्य का समर्थन करती हैं। ओरेगन स्टेट यूनिवर्सिटी के एक अध्ययन के अनुसार, विटामिन-के और कैल्शियम ऐसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व हैं जो हड्डियों के स्वास्थ्य को मजबूत बनाने में भूमिका निभाते हैं। हरी सब्जियों में विटामिन-के अच्छी मात्रा में होता है और यह स्वस्थ हड्डियों के निर्माण में सहायता के लिए कैल्शियम के साथ मिलकर काम करता है।

इसे भी पढ़ें: हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए सर्दियों में खाएं ये फूड्स

कद्दू के बीज का करें सेवन

pumpkin seeds for strong bones

कद्दू के बीज मैग्नीशियम और जिंक का बेहतरीन स्रोत हैं। मैग्नीशियम हड्डियों के घनत्व में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और मैग्नीशियम का सेवन बढ़ाने से आपकी हड्डियां मजबूत हो सकती हैं। जिंक के अपने आहार सेवन को बढ़ाने से आपकी प्रतिरक्षा क्षमता बढ़ सकती है और घाव भरने में मदद मिल सकती है। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के मुताबिक, एक स्वस्थ आहार के हिस्से के रूप में आपको हर दिन एक चौथाई कप (30 ग्राम) कद्दू के बीज का सेवन करना चाहिए।

फैटी फिश का करें सेवन

salmon fish for strong bones

सैल्मन, टूना और रेनबो ट्राउट जैसी वसायुक्त मछलियां विटामिन-डी प्रदान करती हैं। विटामिन-डी (विटामिन-डी हैक) वसा में घुलनशील है और हड्डियों के विकास और रीमॉडेलिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ओमेगा-3 फैटी एसिड आपके हड्डियों के स्वास्थ्य में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और आपको ऑस्टियोपोरोसिस से बचाने में भी मदद कर सकते हैं।

तिल को करें आहार में शामिल

sesame seeds can help in lose weight

तिल के बीज कॉपर, मैग्नीशियम, कैल्शियम, स्वस्थ ओमेगा -3 वसा और उच्च प्रोटीन सामग्री से भरे होते हैं, जो हड्डियों से संबंधित समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। तिल के बीज ऑस्टियोपोरोसिस बीमारी को रोकने और ठीक करने के लिए भी जाने जाते हैं जो हड्डियों के खराब होने की स्थिति है। अगर आप दिन भर में तिल के लगभग 100 मिलीग्राम सेवन भी करती हैं यह आपके कैल्शियम इंटेक की दैनिक आवश्यकता को पूरा कर सकता है। इस प्रकार इन स्वस्थ तिलों को किसी न किसी रूप में दैनिक आधार पर जरूर लें।

इसे भी पढ़ें: 50 की उम्र के बाद भी महिलाओं की हड्डियां रहेंगी मजबूत, रोजाना खाएं ये फूड्स

इसके अलावा डॉ. अंजिल फ्लैक्स सीड्स, सोयाबीन, अखरोट आदि लेने की सलाह देती हैं। साथ ही अगर आप स्मोकिंग, अल्कोहल और रेड मीट का अधिक सेवन करती हैं तो इससे आपको बचना चाहिए, ताकि आपके शरीर की रिकवरी अच्छी तरह से हो सके।

अब आप भी अपनी मजबूत हड्डियों के लिए इन चीजों का सेवन करना न भूलें। इस ठंड के मौसम में नहीं बल्कि हर मौसम में स्वस्थ रहें।

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर आगे शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP