वजन कम करने के लिए नाश्ते में खाएं यह हेल्दी ढोकला

वेट लॉस जर्नी में आप भी लो कैलोरी औऱ टेस्टी रेसिपी की तलाश में हैं तो यह ढोकला आपेक लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-09-02, 15:57 IST
rawa dhokla good for weight loss

वजन कम करने के लिए कैलोरी का काम सेवन बहुत जरूरी होता है, हालांकि अक्सर लोग इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि ऐसा क्या खाया जाए जो टेस्टी भी हो और कैलोरी में भी काम हो... अगर आप भी लो कैलोरी स्नैक की तलाश में हैं तो हम आपको बेहद टेस्टी और आसान सी रेसिपी बता रहे हैं। बेसन और सूजी से बना ढोकला आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। आइए जानते हैं यह कैसे फायदेमंद है और इसे कैसे तैयार किया जाता है। इस बारे में जानकारी दे रही हैं न्यूट्रीशनिस्ट आईना सिंघल

वजन कम करने के लिए नाश्ते में खाएं यह हेल्दी ढोकला

सामग्री

  • एक कप सूजी
  • बेसन एक कप
  • एक कप दही
  • पानी जरूरत के मुताबिक
  • आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • एक चम्मच अदरक हरी मिर्च पेस्ट
  • एक चम्मच नींबू का रस
  • नमक स्वाद अनुसार
  • आधा कप कद्दूकस की हुई गाजर
  • आधा कप बारीक कटी शिमला मिर्च
  • आधा कप बारीक कटी पत्ता गोभी
  • एक चम्मच ईनो या बेकिंग सोडा
  • एक चम्मच तेल
  • एक चम्मच राई
  • एक चम्मच तिल
  • एक चुटकी हींग
  • करी पत्ते
  • हरा धनिया

विधि

  • सबसे पहले एक बड़े बर्तन में सूजी, बेसन दही और पानी डालकर स्मूथ बटर तैयार कर लें।
  • इसमें हल्दी अदरक हरी मिर्च का पेस्ट, नींबू का रस, नमक, कद्दूकस की हुई सब्जियां और इनो डालकर 10 से 15 मिनट के लिए ढक कर रख दें।
  • अब एक गहरे पैन में हल्का सा तेल लगाएं और इसमें बैटर डालकर ढक दें।
  • कम से कम इसे 20 से 25 मिनट तक भाप में ही पकने दें।
  • जब यह एक तरफ से पक जाए तो दूसरी तरफ पलट दें।
  • अब एक पेन लें, उसमें तेल गर्म करें।
  • राई, तिल, हींग और करी पत्ते डालकर तड़का लगाएं।
  • इस तड़के को ढोकला के ऊपर डालें,तैयार है लो कैलोरी ढोकला
  • अब आप इसे अपनी पसंदीदा चटनी के साथ सर्व करें।

यह भी पढ़ें-पीरियड में होता है असहनीय दर्द, खजूर दिला सकता है फायदा

कैसे फायदेमंद है ढोकला

dhokla

  • बेसन सूजी ढोकला कैलोरी में काफी कम होता है, जिस वजह से इसे वजन घटाने के लिए एक आदर्श भजन माना जाता है। आप इसे बिना किसी गिल्ट के खा सकते हैं।
  • वहीं सूजी और बेसन दोनों ही फाइबर से भरपूर होता है जो आपके पाचन क्रिया को दुरुस्त रखते हैं।
  • इसमें दही का इस्तेमाल होता है और इसे बेहद कम तेल में पकाया जाता है।

यह भी पढ़ें-सोने से पहले भुनी हुई अजवाइन खाने से सेहत को मिल सकते हैं ये फायदे

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP