Superfood: रोजाना सिर्फ 3 खुबानी खाएं, कई बीमारियां होगी दूर

आज हम आपको खुबानी के फायदों के बारे में बता रहे हैं। और इस बारे में हमें आयुर्वेदिक एक्‍सपर्ट अबरार मुल्‍तानी जी बता रहे हैं।

apricot benefits health main

ड्राई फ्रूट्स में बहुत सारे पोषक तत्‍व मौजूद रहते हैं जो हमारी बहुत सी हेल्‍थ प्रॉब्‍लम्‍स के लक्षणों को दूर करने में हमारी हेल्‍प करते हैं। अगर आप अपनी हेल्‍थ में सुधार के लिए एक हेल्‍दी और आसान ब्रेकफास्‍ट की तलाश में हैं तो ये ड्राई फ्रूट आपकी हेल्‍प कर सकता है। जी हां आज हम आपको खुबानी के फायदों के बारे में बता रहे हैं। और इस बारे में हमें आयुर्वेदिक एक्‍सपर्ट अबरार मुल्‍तानी जी बता रहे हैं। तो देर किस बात की आइए हमारे साथ-साथ आप भी खुबानी के फायदों के बारे में इस‍ आर्टिकल के माध्‍यम से जानें।

अबरार मुल्‍तानी जी का कहना हैं कि ''खुबानी या एप्रीकॉट एक बीज युक्त फल है। खुबानी में कई प्रकार के विटामिन और पोषक तत्व मौजूद होते हैं। खुबानी फाइबर का अच्छा स्रोत है। खुबानी त्वचा से लेकर आंखों तक और दिल को अच्छा बनाने और डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों से बचाने के लिए लाभकारी है। खुबानी में विटामिन ए, बी , सी और विटामिन ई पाए जाते हैं। विटामिन के साथ-साथ इसमें पोटैशियम, मैग्नीशियम, कॉपर, फॉस्फोरस जैसे मिनरल भी भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। क्‍या आप जानती हैं कि दो फ्रेश खुबानी में केवल 34 कैलोरी होती है। ये ल्यूटिन, बीटा कैरोटीन और ज़ेक्सैन्थिन का एक अच्छा स्रोत हैं, जो महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट हैं जो हमारी बॉडी को फ्री रेडिकल्‍स से लड़ने में हेल्‍प करते हैं।''

इसे जरूर पढ़़े़ें: सर्दियों के सबसे खराब 15 दिनों में आपको हेल्‍दी रखेंगे ये सुपर फूड्स

अबरार मुल्‍तानी जी का कहना हैं कि ''यह कई पाचन संबंधी समस्‍याओं और बवासीर रोग दूर करने में भी लाभकारी है। खुबानी से कॉलेस्ट्रॉल कंट्रोल होता हैं। इसके सेवन से त्व‍चा में निखार आता है। कील, मुंहासे, स्किन इंफेक्‍शन आदि त्‍वचा से जुड़ी समस्‍याएं खुबानी के सेवन से दूर हो जाती है। खुबानी के बीजों में कैंसर विरोधी तत्व मौजूद होते हैं। शोधों में भी यह बात साबित हुआ है कि खुबानी बीज में पाया जाने वाला विटामिन बी-17 नॉर्मल सेल्‍स के लिए पूरी तरह सुरक्षित है और जो कैंसर से बचाव में लाभकारी है।''

आंखों के लिए अमृत

eye health apricot

विटामिन ए, सी, केरोटीनाइट और बीटा-कैरोटीन से भरपूर होने के कारण खुबानी आंखों के लिए अमृत की तरह है।

हड्डियों की सेहत के लिए

खुबानी में हड्डियों के विकास के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं इसलिए खुबानी का नियमित सेवन करने से हड्डियों के विकास में मदद मिलती है।

एनीमिया से बचाएं

खुबानी आयरन का एक अच्छा स्रोत है जिसकी कमी के कारण एनीमिया रोग होता है इसके साथ-साथ खुबानी में कॉपर की मात्रा भी शामिल होती है जो कि हमारे शरीर में आयरन के अवशोषण को बढ़ाता है जिससे हमारे शरीर में ब्लड अच्छे से बनने लगता है। इसलिए यह महिलाओं की हेल्‍थ के लिए बहुत अच्‍छा माना जाता है क्‍योंकि ज्‍यादातर भारतीय महिलाओं की बॉडी में आयरन की कमी पाई जाती है।

वेट लॉस में मददगार

gut health apricot

खुबानी में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है जो वजन घटाने में आपकी हेल्‍प करती है। अगर आप वजन कम करना चाहती हैं तो इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।

फाइबर से भरपूर

खुबानी में पेक्टिन नामक तत्‍व अधिक मात्रा में होता है। यह एक घुलनशील फाइबर है जो कब्ज को दूर करने में मदद करता है। खुबानी खाने से आंत की अकड़न और कब्ज से राहत मिलती है।

इसे जरूर पढ़़े़ें: रोजाना सुबह खाली पेट 5 भीगे बादाम खाने चाहिए, एक्‍सपर्ट से जानें क्‍यों

हार्ट अटैक से बचाए

खुबानी में फाइबर की मात्रा बहुत ज्‍यादा होने के कारण, यह धमनियों में अतिरिक्त कोलेस्ट्रॉल को दूर करने में हेल्‍प करती है। जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा कम होता है।

ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करें

blood pressure control

खुबानी में पोटेशियम पाया जाता है जो ब्लड वेसल्स के तनाव को आराम देकर ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है।

कैंसर के उपचार में मददगार

खुबानी बीज में बी 17 नामक एक यौगिक पाया जाता है जो कैंसर के उपचार में मदद करता है। इसके साथ-साथ खुबानी में विटामिन ए और विटामिन सी भी बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है जो इम्यूनिटी को बढ़ावा देकर कैंसर सेल्स से लड़ने में हमारी हेल्‍प करते हैं।

मात्रा- सुबह उठकर 3 से 5 खुबानी अच्छे से चबाकर खाएं या दूध में उबालकर लें। बच्चे 1 से 2 खुबानी ले सकते हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP