रोजाना सिर्फ 1 चुकंदर खाने से मिलते हैं गजब के फायदे

चुकंदर खाने न केवल आपको हेल्‍थ से जुड़े कई फायदे मिलते हैं, बल्कि यह आपकी त्‍वचा के लिए भी बहुत अच्‍छा होता है। इसलिए रोजाना 1 चुकंदर जरूर खाएं।  

benefits of beetroot for female hindi

शरीर को विटामिन्‍स, मिनरल्‍स, हेल्‍दी फैट, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट आदि जैसे कई तरह के पोषक तत्‍वों की जरूरत होती है। ये सारे पोषक तत्‍व आपको फलों और सब्जियों से आसानी से मिल जाते हैं। इसलिए समय-समय पर हम आपको शरीर को हेल्‍दी रखने वाले फूड्स के बारे में बताते हैं। आज हम आपको सिर्फ 1 चुकंदर खाने के फायदों के बारे में बता रहे हैं। इसकी जानकारी फिसिको डाइट क्लिनिक की फाउंडर विधि चावला दे रही हैं।

एक्‍सपर्ट का कहना है, ''चुकंदर एक सुपरफूड है जिसे अपने भोजन में शामिल करना चाहिए। कई लोग इसे सलाद के रूप में खाना पसंद करते हैं, तो कुछ लोग चुकंदर का जूस पीते हैं, तो कुछ सब्जियों में शामिल करके खाते हैं। इसमें कई तरह के विटामिन्स होते हैं, जो शरीर को कई रोगों से बचाते हैं। इसके अलावा, चुकंदर में सोडियम, पोटैशियम, कैल्शियम, फॉस्फोरस और भी कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। रोजाना 1 चुकंदर खाने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है, पेट दुरुस्‍त रहता है और यह त्‍वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।''

बढ़ता है स्‍टैमिना

benefits of beetroot for stamina

चुकंदर कई विटामिन्‍स और मिनरल्‍स से भरपूर होता है। साथ ही, चुकंदर में मौजूद नाइट्रिक ऑक्साइड मसल्‍स में ब्‍लड फ्लो को बढ़ाता है। रोजाना इसे खाने से स्‍टैमिना बढ़ता है। ऑफिस में लंबे समय तक काम करना हो या पढ़ाई, यह थकान को दूर करता है।

इसे जरूर पढ़ें:ब्‍लड बढ़ाने के लिए अब आपको खर्च करने होंगे सिर्फ 20 रूपये

डिमेंशिया से बचाव

चुकंदर का सेवनब्रेन हेल्थ के लिए अच्छा होता है और मेमोरी पावर के लिए अच्छे पोषक तत्वों का स्रोत प्रदान करता है। इसमें मौजूद कोलिन याददाश्त को बढ़ाने में मदद करता है।

जन्म दोषों का जोखिम होता है कम

प्रेग्‍नेंट महिलाओं को अपने और शिशु के लिए पोषण की जरूरत होती है। इसकी कमी से जन्‍म दोषों (गर्भ में शिशु के साथ कुछ ऐसी असमानताएं हो सकती हैं, जो संरचनात्मक और अनुवांशिक होती हैं। इसी को जन्म दोष व बर्थ डीफेक्ट कहा जाता है।) का खतरा कम हो जाता है। इसे कम करने के लिए चुकंदर में आवश्यक पोषक तत्व होते हैं।

कैल्शियम से भरपूर

beetroot for female

बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं की बॉडी में कैल्शियम कम होने लगता है, जिससे हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। लेकिन चुकंदर के सेवन इस कमी को पूरा किया जा सकता है और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियां आपसे दूर रहती हैं।

आयरन की कमी होती है दूर

चुकंदर आयरन से भरपूर होता है, जिससे ब्‍लड में ऑक्‍सीजन सही तरीके से होता है। आयरन से भरपूर चुकंदर शरीर को अंदर से मजबूत करता है।

आंत और पाचन के लिए अच्‍छा

benefits of beetroot for digestion

जब दिन की शुरुआत और अंत में पेट हल्का और स्वस्थ महसूस करता है, तब आप अच्‍छा अनुभव करते हैं। चुकंदर फाइबर से भरपूर होता है और पेट में अच्छे बैक्टीरिया की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं। पाचन तंत्र में ज्‍यादा मात्रा में हेल्‍दी बैक्टीरिया के होने से बीमारी से लड़ने और इम्‍यून सिस्‍टम को मजबूत करने में मदद मिलती है। इसके अलावा, फाइबर पाचन में सुधार करके कब्ज के खतरे को कम करता है।

स्किन पर आता है ग्‍लो

यह आयरन, विटामिन-ए और सी, पोटेशियम और मैग्नीशियम और फाइबर जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है। ये सारे तत्‍व पाचन के साथ ही त्वचा के स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं।

इसमें मौजूद आयरन डैमेज सेल्‍स को रिपेयर करता है जिससे चेहरे पर ग्‍लो आता है। चुकंदर में बीटालेन होता है, जो ऑक्सीडेटिव स्‍ट्रेस को कम करता है और डीएनए डैमेज को रोकता है जिससे हर सेल्‍स के स्वास्थ्य में सुधार होता है। चुकंदर का सेवन गाजर और खीरे के साथ करने से मुंहासों को कम करता है और त्वचा में काफी सुधार करता है।

benefits of beetroot for skin glow

फाइबर से भरपूर चुकंदर में बीटाइन और विटामिन-सी अमीनो एसिड होते हैं, जो स्किन सेल्‍स के लिए अच्‍छे होते हैं। यह एजिंग प्रोसेस को स्‍लो करके झुर्रियों को कमकरते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:हेल्‍थ ही नहीं त्‍वचा और बालों के लिए अद्भुत है चुकंदर

आप भी ये सारे फायदे पाने के लिए चुकंदर को अपनी डाइट में शामिल करें। आपको भी किसी फूड से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP