कोविड-19 संक्रमण से पूरा देश जंग लड़ रहा है। आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज तक इस संक्रमण से खुद को बचाने के लिए और अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए तरह-तरह के घरेलू उपाय अपना रहे हैं। इनमें से एक नाम एक्ट्रेस सोफी चौधरी का भी शामिल है। सोफी चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने घर पर ही इम्यूनिटी बूस्ट करने वाले एक आसान और असरदार काढ़े की रेसिपी बताई है।
चलिए हम आपको बताते हैं सोफी चौधरी के आसान होममेड काढ़े की रेसिपी।
इसे जरूर पढ़ें: मानसून में घर में मौजूद इन फूड्स से फ्री में इम्यूनिटी बूस्ट करें, एक्सपर्ट से जानें
सबसे पहले हल्दी को छील लें और उसे छोटे टुकड़ों में काट लें। इसके बाद अदरक को छील कर कस लें। अब तुलसी के पत्तों को साफ पानी से वॉश करें। अब एक पैन में पानी गरम करें और उसमें यह सभी सामग्री दालचीनी के साथ डाल दें। पानी को तब तक उबालें जब तक पानी आधा न हो जाए। अब इस पानी को छान लें और सिप करते हुए पीएं। इस काढ़े को नियमित रूप से दिन में 2 बार जरूर पीएं।
इसे जरूर पढ़ें: मलाइका अरोड़ा ने बताया इम्यूनिटी बढ़ाने का घरेलू नुस्खा, आप भी जरूर लें
आप भी घर पर एक बार यह काढ़ा जरूर बनाएं और इसका सेवन करें। सेहत से जुड़ी और भी फायदेमंद टिप्स जानने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।