99% लोग नहीं जानते माइक्रोवेव घर में रखने की सही जगह कौन-सी है? कर बैठते हैं हजारों का नुकसान

Where Should Microwave Be Placed in House: आजकल लोग माइक्रोवेव का इस्तेमाल खूब कर रहे हैं, लेकिन सभी इसे रखने की सही जगह नहीं जानते। अक्सर लोग कहीं भी खाली जगह देखकर माइक्रोवेव रख देते हैं, लेकिन आपकी गलतियों से माइक्रोवेव वक्त से पहले खराब हो सकता है। आइए जानें, माइक्रोवेव को घर की किस जगह पर रखना चाहिए? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-10, 14:57 IST
Where Should Microwave Be Placed in House

Where is The Best Place to Put a Microwave: माइक्रोवेव का इस्तेमाल आजकल घरों में खूब होने लगा है। माइक्रोवेव में खाना बनाने से लेकर उसे गर्म करने तक का काम बहुत ही आसानी से किया जा सकता है। वर्किंग लोगों के लिए माइक्रोवेव काफी काम की चीज है, लेकिन लोग इसका सही से इस्तेमाल करना भूल जाते हैं। छोटी-छोटी लापरवाहियां की वजह से माइक्रोवेव समय से पहले ही खराब हो सकता है। वहीं, माइक्रोवेव इस्तेमाल करते हुए आपकी छोटी-छोटी गलतियां काफी भारी साबित हो सकती हैं।

अगर इसका सही से इस्तेमाल ना किया जाए, तो माइक्रोवेव की परफॉर्मेंस खराब हो सकती है। इससे आपको बार-बार मैकेनिक को बुलाना पड़ सकता है। अक्सर लोग माइक्रोवेव खरीद तो लेते हैं, लेकिन उन्हें इसे रखने की सही जगह ही नहीं पता होती। माइक्रोवेव को गलत जगह रखने से वो बहुत जल्दी खराब हो सकता है। 90% लोग माइक्रोवेव को घर में गलत जगह पर रखते हैं। आइए जानें, माइक्रोवेव को कहां रखना चाहिए?

दीवार से चिपकाकर ना रखें माइक्रोवेव

ज्यादातर लोग माइक्रोवेव को जगह की कमी के चलते दीवार से चिपकाकर रखते हैं। इससे गर्म हवा निकलने के लिए पीछे जगह ही नहीं बचती। साथ ही लोग माइक्रोवेव के ऊपर भी सामान रखते हैं। इन गलतियों की वजह से वेंटिलेशन रुक जाता है। गर्म हवा ना निकल पाने की वजह से माइक्रोवेव के अंदर के पार्ट्स गरम होने लगते हैं। इसकी वजह से मशीन जल्दी खराब हो सकती है। इसे हमेशा दीवार से 4-6 इंच दूर रखें।

फ्रिज के ऊपर ना रखें माइक्रोवेव

Do not place the microwave on top of the refrigerator

ज्यादातर लोग माइक्रोवेव को जगह की कमी के चलते फ्रिज के ऊपर रख देते हैं। इससे फ्रिज और माइक्रोवेव की हीट के कारण दोनों ही इलैक्ट्रॉनिक आइटम्स खराब हो सकते हैं। ऐसे में इसे फ्रिज पर रखने की गलती बिल्कुल ना करें।

गैस के पास ना रखें माइक्रोवेव

माइक्रोवेव को यूज करने पर उसके अंदर से खुद हीट बाहर निकलती है। ऐसे में इसे एक नॉर्मल टेंपरेचर वाली जगह पर ही रखें। खाना बनाने वाली जगह पर पहले से हीट मौजूद होती है। इससे माइक्रोवेव के पार्ट्स गलकर खराब हो सकते हैं।

माइक्रोवेव के साथ ना करें ये गलतियां

Don't make these mistakes with microwave

  • माइक्रोवेव को लगातार 10-15 मिनट तक यूज ना करें। इससे मशीन का लोड बढ़ता है और उसके खराब होने की चांस बढ़ जाते हैं।
  • माइक्रोवेव में एल्युमिनियम फॉइल या किसी भी तरह की मेटल की चीज ना डालें। इससे ब्लास्ट होने का खतरा बना रहता है।
  • कभी भी खाली माइक्रोवेव यूज करने की गलती ना करें। लोग मजाक में खाली माइक्रोवेव चला देते हैं। इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है।

यह भी देखें- माइक्रोवेव ओवन के इस्‍तेमाल के कुछ खास फायदों के बारे में जानें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik/shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP