Fitkari Hacks in Kitchen: आलू को फिटकरी वाले पानी में भिगोने से क्या होगा? आप जान लेंगी हैक तो बार-बार आजमाएंगी

फिटकरी से बढ़िया सामग्री शायद ही होगी। यह घर के हर काम में इस्तेमाल की जा सकती है। अब देखिए आलू को यदि फिटकरी के पानी में भिगो दें, तो आपका बहुत बड़ा काम आसान हो जाएगा। यह एक ऐसा हैक है जो हर महिला को पता होना चाहिए, चलिए आप भी जान लीजिए।
image

हम लोग घरेलू नुस्खों पर बहुत निर्भर रहते हैं और हो भी क्यों उनसे कितने सारे काम आसान हो जाते हैं। एक महिला जो दिन भर किचन में समय बिताती है, उससे आप तमाम कुकिंग और किचन हैक्स जान सकते हैं। कई सारे हैक्स में से एक है फिटकरी का इस्तेमाल। जी हां, फिटकरी का छोटा-सा टुकड़ा किचन के ढेरों काम निपटा देता है। आमतौर पर फिटकरी को हम पानी साफ करने, डियोडराइजर के रूप में या घाव भरने वाले के रूप में जानते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फिटकरी आपकी किचन में भी कमाल दिखा सकती है?

अगर आपको परफेक्ट क्रिस्पी फ्राइज चाहिए या भिंडी, बैंगन जैसी सब्जियों को चिपचिपा होने से बचाना है, तो फिटकरी आजमाकर देखनी चाहिए। खासकर आलू को फिटकरी के पानी में भिगोकर तलने से वे बाहर से क्रिस्पी और अंदर से सॉफ्ट बनते हैं और तेल भी कम सोखते हैं।

यह एक ऐसा सीक्रेट किचन हैक है जो सभी को नहीं मालूम होगा। इस लेख में हम बताएंगे कि कैसे फिटकरी का इस्तेमाल आप कैसे कर सकती हैं।

1. आलू को फिटकरी में भिगोने से क्या होता है?

आलू को फ्राई करने से पहले अगर आप उन्हें हल्के गुनगुने पानी में फिटकरी डालकर 10–15 मिनट के लिए भिगो दें, तो आलू एकदम बाजार जैसे क्रिस्पी और स्वादिष्ट होंगे।

potato-chips

अक्सर आलू को तलने के बाद वह कुछ समय में गिलगिले हो जाते हैं, लेकिन फिटकी के इस्तेमाल से ऐसा नहीं होगा। आपके आलू के चिप्स हो या सूखे आलू की सब्जी वे बाहर से क्रिस्पी और अंदर से सॉफ्ट बनते हैं। तेल कम सोखते हैं, जिससे हेल्दी चिप्स मिलते हैं। आलू का कलर बना रहता है, यानी कटने के बाद वे काले नहीं होते। इस ट्रिक का इस्तेमाल आप फ्रेंच फ्राइज, आलू के चिप्स या आलू टिक्की जैसी रेसिपी में कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Fitkari Ka Kitchen Me Istemal: आपको पता है फिटकरी को पानी में उबालने से क्या होगा? जान लें Alum से जुड़े किचन हैक्स

2. भिंडी और बैंगन को चिपचिपा होने से बचाएं

कई बार ऐसा होता है न कि भिंडी पकने पर चिपचिपी हो जाती है। बैंगन एकदम गल जाते हैं। अगर आप भिंडी या बैंगन को काटने के बाद थोड़ी देर फिटकरी के पानी में भिगो दें, फिर अच्छे से धोकर पकाएं। इससे सब्जी चिपचिपी नहीं होती। उसका टेक्सचर क्रिस्पी और ड्राई रहता है। वहीं,सब्जी का स्वाद भी बेहतर आता है।

3. सीफूड की महक करेगी कम

क्या आप सीफूड ट्राई करना चाहती हैं, लेकिन इसलिए नहीं कर पातीं, क्योंकि उसकी महक गंदी लगती है? अरे आप फिटकरी को पानी में घोलकर इस्तेमाल करके देखें।

how to get rid of seafood smell with fitkari

यह तरीका सीफूड की तेज गंध को काफी हद तक कम कर देता है और उसे पकाने या खाने में ज्यादा ईजी बनाता है। इस आसान ट्रिक से आप बिना नाक सिकोड़ें सीफूड का स्वाद ले सकती हैं।

4. सब्जियों को लंबे समय तक ताजा रखें

अगर आप सब्जियों को काटने या स्टोर करने से पहले कुछ मिनटों के लिए फिटकरी मिले पानी में भिगोकर फिर साफ पानी से धो लें, तो उनमें मौजूद बैक्टीरिया और फफूंदी दूर की जा सकती है। इससे सब्जियों की ताजगी लंबे समय तक बनी रहती है और जल्दी सड़ने या गलने की संभावना कम हो जाती है। यह खासतौर पर पत्तेदार और नमी वाली सब्जियों जैसे पालक, धनिया, मैथी और पत्ता गोभी के लिए बेहद असरदार है। अब आप भी इसे एक बार आजमाकर जरूर देखिएगा।

इसे भी पढ़ें: आपको पता है मिर्च को फिटकरी के पानी में भिगोने से क्या होगा? जानें फिटकरी को किचन में इस्तेमाल करने के हैक्स

5. प्याज का तीखापन करें कम

प्याज की तीखी गंध और उसका तीखा स्वाद कई लोगों को पसंद नहीं होता। प्याज काटने पर आंसू निकलने लगते हैं।

onion smell

फिटकरी के पानी में प्याज के स्लाइस को 10 मिनट भिगोने से उसकी गंध हल्की हो जाती है और खाने में वह ज्यादा सौम्य और स्वादिष्ट लगता है। यह ट्रिक सलाद में खासतौर पर काम आती है।

इतना ही नहीं, कई बार प्याज काटने के बाद जल्दी भूरा हो जाता है, लेकिन फिटकरी के पानी में डुबाने से प्याज का रंग बना रहता है।


देखा कितने आसान हैक्स है न! आप भी इन्हें नोट करें और अगली बार जरूर ट्राई करें। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदग के साथ।

Image Credit: Freepik and Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP