वेज बिरयानी में फ्लेवर बढ़ाने के लिए पकाते समय करें इन इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल

अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि वेज बिरयानी में वो स्वाद नहीं आता, जो नॉन वेज बिरयानी में आता है। अगर आप भी सिर्फ इसलिए वेज बिरयानी नहीं खाते, तो हमारे बताए गए इंग्रीडिएंट्स को इस्तेमाल करें। 

 
veg biryani spices in hindi

बिरयानी की दीवानगी इस कदर बढ़ गई है कि आज मार्केट में एक नहीं, बल्कि कई वैरायटी मौजूद हैं। बिरयानी को हर कोई अपनी पसंद से बनाता और खाता है। नॉन वेज लवर्स को बिरयानी इतनी पसंद होती है कि नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। यही वजह है कि बिरयानी की कई रेसिपीज नॉर्थ इंडिया से लेकर साउथ इंडिया में अपने सुगंध और स्वाद के लिए मशहूर हैं।

यकीनन आपने भी बिरयानी की कई वैरायटी तैयार की होंगी। मगर क्या आपने वेज बिरयानी खाई है? हालांकि, कई लोगों का मानना है कि वेज बिरयानी नाम की कोई डिश होती ही नहीं है और कुछ लोग वेज पुलाव को वेज बिरयानी बोलते हैं।

ये भ्रांतियां बिल्कुल गलत है, क्योंकि जिसे बिरयानी पकाने का तरीका मालूम है वो ऐसी बात नहीं कर सकता है। वेज बिरयानी का स्वाद बढ़ाने के लिए कुछ ऐसे इंग्रीडिएंट्स हैं जिसे डालकर घर पर एकदम परफेक्ट बिरयानी तैयार की जा सकती है।

हींग

hing for prosperity

हींग का तड़का लगाना बिरयानी के फ्लेवर को हमेशा बढ़ाएगा। कई लोग इसका इस्तेमाल सिर्फ दाल बनाने के लिए करते हैं, लेकिन आप इसे सब्जी के लिए भी इस्तेमाल करें। हींग को हर तरह की सब्जी और पुलाव बनाते वक्त डाला जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें-अच्‍छी और खुशबूदार हींग खरीदने के लिए अपनाएं ये टिप्‍स

बिरयानी में तो हींग जायका बढ़ाने का काम करती है। इसे बिरयानी बनाते समय शुरुआती स्टेप्स में भी इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर बिरयानी में ऊपर से तड़का लगाते समय भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

अदरक

जिन लोगों को अदरक पसंद है, उन्हें अदरक लहसुन के पेस्ट की जगह ग्रेट की हुई अदरक सब्जी बनाने के प्रोसेस में इस्तेमाल करनी चाहिए।आपको यकीन नहीं होगा कि सिर्फ इतने से बदलाव से स्वाद में कितना असर पड़ा है।

एक बार वेज बिरयानी बनाते वक्त अदरक का पेस्ट इस्तेमालकरें। इससे न सिर्फ चावल स्वादिष्ट बनेंगे, बल्कि चावल खाते वक्त खुशबू भी आएगी। हालांकि, कई लोगों को अदरक का स्वाद नहीं पसंद होता तो उनके लिए यह टिप बिल्कुल नहीं है।

जायफल

nutmeg astro remedies for money

अगर आपको यह लगता है कि जायफल ज्यादातर मीठी डिशेज में इस्तेमाल किया जाता है, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप इसका इस्तेमाल सब्जी और चावल बनाते वक्त भी करना चाहिए। आपको जानकर हैरानी होगी कि चिकन बिरयानी बनाते वक्त जायफल का इस्तेमाल किया जाता है।

मगर आप वेज बिरयानी बनाते वक्त थोड़ा सा जायफल अगर इस्तेमाल करें, तो चावल की खुशबू और उसके फ्लेवर में बहुत फर्क पड़ेगा। हां, इसे रोजाना नहीं यूज किया जा सकता है, लेकिन कभी-कभी के लिए तो यह बहुत अच्छा है।

काली मिर्च

eating black pepper daily benefits hindi

हमारे खाने में अधिकतर लाल मिर्च या फिर हरी मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आपको शायद यह ना पता हो कि काली मिर्च भी काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। आपको काली मिर्च का उपयोग करना चाहिए और आप पाएंगे की बिरयानी का फ्लेवर थोड़ा बेहतर हो गया है।

मगर इस बात का ध्यान रखें कि आप साबुत काली मिर्च का इस्तेमाल करें, ऐसा करने से चावल में इसका स्वाद ज्यादा नहीं आएगा। साथ ही, इसे हरी मिर्च या लाल मिर्च की तरह बहुत ज्यादा इस्तेमाल न करें।

इलायची

small cardamom benefits

यकीन मानिए लौंग और इलायची वेज बिरयानी के स्वाद को काफी बदल सकते हैं और को बहुत बढ़ा सकते हैं। इसे डालने से बिरयानी की यखनी में एक अलग ही तरह का स्वाद आता है। मगर इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप इलायची बहुत ज्यादा डाल दें।

इसे जरूर पढ़ें-क्या आपको पता है कि सूजी और आटे में नीम की पत्तियां रखने से क्या होता है?

अगर आप ऐसा करेंगे, तो कई बार इससे स्वाद खराब भी हो जाता है। इसके छिलके की जगह दो तीन दाने डालें जिससे फ्लेवर निखर कर आएगा। साथ ही, जब भी आप बिरयानी सर्व करें, तो इलायची का पाउडर ऊपर से डालकर इस्तेमाल करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP